RBI है ₹2000 के नोट को बंद करने की तैयारी में, 4 महीने के समय के भीतर बदला ले नोट ,वरना पड़ेगा पछताना

2000 ka note band news

2000 ka note band news : RBI है ₹2000 के नोट को बंद करने की तैयारी में, 4 महीने के समय के भीतर बदला ले नोट ,वरना पड़ेगा पछताना: हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुक्रवार 19 मई 2023 को एक सूचना सामने आई है जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई )द्वारा ₹2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है। लेकिन वर्तमान समय में यह नोट चलते रहेंगे यानी कि ₹2000 के नोट की वैधता अभी समाप्त नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने एक तिथि जारी की है उस स्थिति तक आप अपने नोट बैंक में जाकर बदला लेवे अन्यथा बाद में पड़ सकता है पछताना।

2000 ka note band news | आरबीआई(RBI )ने लिया 2000 के नोट नहीं छापने का फैसला

2000 ka note band news :- भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा शुक्रवार 19 मई 2023 शाम को ₹2000 के नोट को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है या ऐलान किया है केंद्रीय बैंक ने कहा है कि ₹2000 के नोट सर्कुलेशन से वापस लिए जाएंगे तथा नए नोट नहीं छापे जायेंगे। रिजर्व बैंक द्वारा की गई इस घोषणा से नोटबंदी दौर की यादें ताजा हो गई लेकिन इस बार इस फैसले से किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में ₹2000 का नोट बाजार में चलता रहेगा तथा दी गई तिथि से पहले हम नोट को बदला सकते हैं।

2000 ka note band news
2000 ka note band news

RBI द्वारा ₹2000 के नोट को बदलाने की अंतिम तिथि क्या रखी है?

2000 ka note band news : रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है इस समय सीमा तक आप अपने ₹2000 के नोट अपने नजदीकी बैंक में ले जाकर जमा करवा सकते हैं तथा बदले में दूसरे नोट प्राप्त कर सकते हैं।

आरबीआई की इस घोषणा के अनुसार ₹2000 का नोट वर्तमान समय में तो मार्केट में चलन में रहेगा लेकिन आगे कोई भी ₹2000 का नया नोट नहीं छापा जाएगा। आरबीआई द्वारा बैंक में सूचना दी गई है कि वे तत्काल प्रभाव से ही ₹2000 के नोट जारी करने बंद करें तथा बाजार में जो भी 2000 के नोट मौजूद है उन्हें बैंक में जमा करवाए जाएं तथा बाद में उन्हें फिर 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकता है।

RBI द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ₹2000 के नोटों को 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक ₹20000 तक की राशि एक बार में बदलवाई जा सकती है।

कब जारी हुआ था 2000 का नोट?

भारत में 8 नवंबर 2016 को आरबीआई द्वारा मंगलयान की थीम वाला ₹2000 का पहला नया नोट पेश किया गया था दरअसल उस वक्त 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद भी किया गया था जिसके बाद 500 का नया नोट तथा ₹2000 का नोट भी साथ में मार्केट में आया था रिजर्व बैंक का मानना था कि ₹2000 का नोट 500 और 1000 रुपए के नोट की वैल्यू  की भरपाई जल्द ही कर देगा।

हालांकि ₹2000 के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी क्योंकि बहुत ही नियोजित तरीके से इस बारे में आरबीआई द्वारा कदम उठाया जा रहा था तथा बैंकों को निर्देश था कि वह काउंटर पर आए 2000 के नोटों को वापस प्रचलन में देने से जहां तक हो सके वहां तक बचे और इसे आरबीआई को लौटा दे। शुक्रवार को भी बैंक से कहा गया कि वह 2000 के नोट वापस ग्राहकों को न लौटाए। 2000 ka note band news

Ek mahine mein crore rupye kaise kmaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *