Current Affairs 21 May 2022 ( करंट अफेयर्स के प्रश्न)

Current Affairs 21 May 2022

Current Affairs 21 May 2022 ( करंट अफेयर्स के प्रश्न)

 प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी जो अपना करियर बनाना चाहते हैं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है  क्योंकि विभिन्न विभागों में अलग अलग vacancy निकली हुई है  परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हम विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए  Current Affairs 21 May 2022 ( करंट अफेयर्स के प्रश्न) ’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

Current Affairs 21 May 2022 ( करंट अफेयर्स के प्रश्न) , समसामयिकी के प्रश्न, current affairs mcq, Daily Current Affairs for All Type of Exams.

● हाल ही में आदित्य बिड़ला कैपिटल ने किस को अगले सीईओ के रूप में नामित किया हैं?- विशाखा मुले 

Who has been named as the next CEO by Aditya Birla Capital recently? – Visakha Mulay

● किसे ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के नए अध्यक्ष चुना गया हैं?- शशि सिन्हा 

Who has been elected as the new President of Broadcast Audience Research Council India? – Shashi Sinha

● हाल ही में ‘फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सीईओ कौन बने हैं?- प्रशांत झावेरी 

Recently who has become the CEO of ‘Flipkart Health Plus’? – Prashant Jhaveri

● किस भारतीय ने ग्रैंडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता हैं?- एस एल नारायणन

Which Indian has won the Grandiscchi Cattolica International Open Chess Tournament? – SL Narayanan

● किस भारतीय गणितज्ञ को ‘युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार’ 2021 से सम्मानित किया गया है?- नीना गुप्ता 

Which Indian mathematician has been awarded the ‘Ramanujan Prize for Young Mathematicians’ 2021? – Neena Gupta

● ग्रैमी 2022 में किस भारतीय-अमेरिकी गायिका ने सर्वश्रेष्ठ बच्चों के संगीत एल्बम के लिए पुरस्कार जीता हैं?- फाल्गुनी शाह

Which Indian-American singer has won the award for Best Children’s Music Album at the Grammys 2022? – Falguni Shah

● हाल ही में किस भारतीय वैज्ञानिक ने ‘यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट’ पुरस्कार जीता है?- रूपेश गोयल 

Which Indian scientist has recently won the ‘Young Geospatial Scientist’ award? – Rupesh Goyal

● हाल ही में किस भारतीय को आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा ?- बालकृष्ण दोशी 

Recently which Indian will be awarded the 2022 RIBA Royal Gold Medal for Architecture? – Balkrishna Doshi

● किस राज्य ने 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है?- उत्तर प्रदेश 

Which state has won the 11th Hockey India Junior National Championship? – Uttar Pradesh

● अर्जेंटीना ने किसे हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 का खि़ताब जीता हैं?- जर्मनी

Argentina defeated whom to win the Junior Hockey World Cup 2021 title? – Germany

 

Rajasthan GK Test ke liye click kare-   Click here

 

● किस प्रमुख निजी कंपनी ने ‘केयर4हॉकी’ अभियान शुरू किया हैं?- बजाज आलियांज 

Which leading private company has launched ‘Care4Hockey’ campaign? – Bajaj Allianz

● हाल ही में किसने दूसरा एलजी कप आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 जीता है?- लद्दाख स्काउट्स 

Who has recently won the 2nd LG Cup Ice Hockey Championship 2022? – Ladakh Scouts

● हाल ही में किसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- विकास कुमार

Who has been appointed as the Managing Director of Delhi Metro Rail Corporation recently? – Vikas Kumar

● भारतीय रेलवे ने किस शहर में देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी स्थापित करने की घोषणा की हैं?- दिल्ली 

Indian Railways has announced to set up the country’s largest wrestling academy in which city? – Delhi

● किस राज्य में भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज बनाया जा रहा हैं?- तमिलनाडु

In which state India’s first vertical lift railway bridge is being built? – Tamil Nadu

● हाल ही में किस रेलवे ने अपने छः मंडलो के मुख्य स्टेशन पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ अभियान शुरू किया हैं?- दक्षिण मध्य रेलवे 

Recently which railway has started ‘One Station, One Product’ campaign at the main stations of its six divisions? – South Central Railway

● हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को ‘ई-राइट स्टेशन’ प्रमाण पत्र से शामिल किया गया हैं- चंडीगढ 

Recently which railway station has been included with the ‘E-Write Station’ certificate – Chandigarh

● किस महिला पर्वतारोही को 2020 का तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार दिया जाएगा- प्रियंका मोहिते 

Which female mountaineer will be given the Tenzing Norgay National Adventure Award for 2020 – Priyanka Mohite

● दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी अन्नपूर्णा पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं- प्रियंका मोहिते 

Priyanka Mohite is the first Indian woman to climb the world’s 10th highest mountain peak Annapurna

● माऊंट किलीमंजारो पर चढने वाली भारत की सबसे युवा पर्वतारोही- ऋत्विका श्री

India’s youngest mountaineer to climb Mount Kilimanjaro – Ritvika Shree

 

Rajasthan GK Test ke liye click kare-   Click here

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *