मैं फ्री में दिवाली पोस्टर कैसे बन सकता हूं? Free Diwali poster kaise banaye

deewali poster kaise banaye

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है के दोस्तों जल्दी दीपावली का त्यौहार आने वाला है और अपने इस दीपावली के सीजन पर सोशल मीडिया( Facebook, twitter , instragram) या अन्य किसी जगह पर दीपावली के पोस्टर लगे हुए देखे होंगे जिसके अंदर एक प्यारा सा दीपावली का बधाई मैसेज होता है और साथ में उसे व्यक्ति की फोटो लगी होती है।

इस प्रकार के दीपावली पोस्ट देखकर आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे मैं भी फ्री में दीपावली का पोस्टर बना सकूं। अगर आप भी फ्री में दीपावली पोस्टर बनाने का तरीका ढूंढ रहे हैं और free diwali poster kaise banye इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां मैं आपको आसान स्टेप के अंदर फ्री में दीपावली पोस्टर बनाना सिखाऊंगी।

अपने मोबाइल से फ्री के अंदर दीपावली पोस्टर बनाना बहुत आसान है। आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप आ गए हैं जिनकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में अपनी फोटो का दीपावली पोस्टर बिल्कुल फ्री बना सकते हैं। Deepawali poster kaise banaye।

Diwali poster kaise banaye(दीपावली पोस्टर कैसे बनाएं)

दीपावली का पोस्टर बनाने के लिए वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐप अवेलेबल है जिसकी सहायता से आप फ्री में दीपावली का पोस्टर बना सकते हैं लेकिन हम यहां पर बात करने वाले हैं सबसे सरल और आसान तरीके से जिसकी सहायता से आप दीपावली का पोस्टर बना सकते हैं यहां पर मैं आपको दो तरीके बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप दीपावली का या किसी भी त्यौहार का Diwali poster बना सकते हैं।

Free Deepawali poster making app:-

(1) Free diwali poster kaise banyeफ्री दिवाली पोस्टर कैसे बनाएं?

फ्री दिवाली पोस्टर बनाने के लिए आपको Diwali poster maker& video ऐप डाउनलोड कर लेना है। इससे आप चाहे तो प्ले स्टोर से या फिर हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। दिवाली पोस्टर मेकर एप बिल्कुल फ्री ऐप है इस ऐप की सहायता से आप दिवाली से जुड़े हुए हर प्रकार के फेस्टिवल जैसे की धनतेरस ,छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, और तो और अन्य प्रकार के फेस्टिवल पोस्ट भी बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं इस ऐप का डाउनलोड लिंक मैंने आपको नीचे अवेलेबल करवाया है।

  • सबसे पहले आपको Diwali poster maker& video App डाउनलोड कर लेना है।
  • यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर या gmail से रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अब यहां पर आपको अपनी सारी डिटेल जैसे की(photo, name, phone number) आदि भरने हैं इसके अलावा आप अन्य जानकारी जो भी अपने दीपावली पोस्टर पर लिखना चाहते हैं वह भर सकते हैं।
  • अब यहां पर आपको बहुत सारे दीपावली के बैकग्राउंड पोस्टर दिखाई दे रहे होंगे इनमें से आप उस दीपावली पोस्टर का चुनाव करें जिसे आप अपनी फोटो से दीपावली पोस्टर बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद में यह मात्र 2 मिनट में आपका फ्री दीपावली पोस्टर बनाकर तैयार कर देगा।
  • आपके ऊपर की तरफ डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपना दीपावली पोस्टर डाउनलोड कर सकते हैं।
Deepawali poster kaise banaye

(2)Mobile se free Deepawali poster kaise banye

मोबाइल से अपनी पसंद का फ्री दीपावली पोस्टर बनाने के लिए आप picsart photo additng app कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। picsart photo editing अप की सहायता से आप अपनी पसंद का फ्री दीपावली पोस्टर बना सकते हैं इस ऐप की सहायता से दीपावली का पोस्टर बनाना बहुत आसान है क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको photo editing के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

फ्री में दीपावली का पोस्टर बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें ( click here)

Picsart se Deewali poster kaise banaye

picsart app से दीपावली पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको PicsArt app open करना है। और (+) के बटन पर क्लिक करें।
  • अभी हम पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Edit a photo उस पर क्लिक करें और उस बैकग्राउंड इमेज को सिलेक्ट करें जो आपने डाउनलोड की है।
  • अब नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन और दिखाई देगा add a photo उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो को सिलेक्ट करे जो आप दीपावली पोस्टर पर लगाना चाहते हैं।
  • अब निचे की तरफ आपको green colour मे remove bg का ऑप्शन दिखाई देगा इससे आप अपनी फोटो के पीछे जो बैकग्राउंड है उसको रिमूव कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड को रिमूव करने के बाद में आप अपनी फोटो को अपने पोस्टर पर जहां पर भी खाली स्पेस आपको दिखाई दे रहा है उस पर स्पेस में सेट करें।
  • अब अगर आप अपनी फोटो के अंदर कोई भी नाम, पता, फोन नंबर, या दिवाली से जुड़ा हुआ कोई भी मैसेज लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ text का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे टेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना मैसेज लिख सकते हैं।
  • अब आपका पोस्ट बनाकर तैयार हो चुका है ऊपर की तरफ आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपने दिवाली पोस्टर को गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Final word (free Deepawali poster kaise banye )

दोस्तों आज के आर्टिकल के अंदर हमने आपको फ्री के अंदर दीपावली पोस्टर बनाना सिखाएं है जो भी व्यक्ति इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि क्या मैं फ्री में अपना दीपावली पोस्टर बना सकता हूं तो उनके लिए मैं यहां पर फ्री में ऐप अवेलेबल करवाए हैं जिसकी सहायता से आप फ्री के अंदर अपना दीपावली पोस्टर बना सकते हैं इसके अलावा भी यदि आपको दीपावली पोस्टर बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंdeewali poster kaise banaye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *