Rajasthan CET Hindi Mock Test-2

Rajasthan CET Hindi Mock Test-3


Rajasthan CET Hindi Mock Test-2

Rajasthan CET Hindi Mock Test-2 Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) के द्वारा Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती हैं जिसमें पहला इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने की योग्यता रखते हैं वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।  यहाँ पर आपको हम  उपलब्ध करवा रहे हैं.

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने आरएसएमएसएसबी सीईटी 2022 परीक्षा (RSMSSB CET Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान के इस कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Common Eligibility Test 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है.

Rajasthan CET Hindi Mock Test-3

Rajasthan CET Hindi Mock Test-1

  1. आपके लिए CET Exam के लिए बनाये गये हैं
  2. यहाँ पर आपको 15 प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं जो प्रत्येक 2 अंक का है
  3. इस टेस्ट में नकारात्मक अंकन नहीं है



Rajasthan CET Hindi Mock Test-2
1/25 निम्न में से कौन से ओष्ठ्य स्वर हैं?(अ) ओ, औ(ब) ए.(स) इ, ई(द)उ,ऊ2/25 इ, ई किस प्रकार के वर्ण हैं?(अ) तालव्य(ब)कंठय(स) दन्त्य(द) दंतोष्ठ्य


3/25 निम्न में से कौन से व्यंजन कोमल तालव्य हैं ?(अ) क ख ग(ब) घ ड.(स) अ आ(द) उपर्युक्त तीनों4/25 ‘महात्मा’ में कौन सा समास है ?a) तत्पुरुष समासb) कर्मधारय समासc) बहुव्रीहि समासd) अव्ययीभाव समास


5/25 ‘स्वार्थी होना’ इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?a) आँच न आने देनाb) आसन डोलनाc) अपनी खिचड़ी अलग पकानाd) आसमान टूट पड़ना6/25 निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?a) सप्तर्षिb) निराधारc) सत्कारd) हिमालय


7/25 इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?a) खाटb) घड़ाc) [a] और [b] दोनोंd) इनमें से कोई नहीं8/25 सन्मान का शुद्ध रूप कौन सा होगा ?a) सम्मानb) समानc) सनमानd) इनमें से कोई नहीं


9/25 ‘अत्यंत’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?a) अत + अंतb) अ+ अंतc) अति + अंतd) अते + अंत10/25 ‘चौपट हो जाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?a) मर जानाb) नष्ट हो जानाc) मना करनाd) बहुत गुस्सा करना


11/25 जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?a) संगमb) ग्रामीणc) सम्मेलनd) इनमें से कोई नहीं12/25 निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द में से गलत कौन-सा है?(a) जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन(b) जो चिंतन करने योग्य न हो – अचेतन(c) अपनी विवाहित पत्नी से उत्पन्न (पुत्र) – औरस(d) जिसकी कामनाएँ पूरी हो गई हो – आप्रकाश


13/25 “सामाजिक मान-मर्यादा के विपरीत कार्य करने वाला।” वाक्यांश के लिए उपयुक्त एक शब्द होगा(a) युग प्रवर्तक(b) वामाचारी(c) विध्वंसक(d) मनस्वी14/25 शब्दों के विलोम शब्द चुनिए। ‘अतल'(a) अति(b) निर्यात(c) यथार्थ(d) वितल


15/25 ‘रक्षक'(a) भक्षक(b) फतह(c) अशक्त(d) अश्रुत16/25 ‘महादेव’ का पर्यायवाची शब्द बताइए-(a) इंदुशेखर(b) पशुपति(c) चंद्रमौलि(d) उपर्युक्त सभी


17/25 ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है(a) नदीश(b) पारावार(c) वारिधि(d) अली18/25 ‘नवैश्वर्य’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा(a) नव + ऐश्वर्य(b) नवे + एश्वर्य(c) नवा + ऐश्वर्य(d) इनमें से कोई नहीं


19/25 ‘फलावेष्टित’ शब्द का सही समास-विग्रह होगा(a) फल को आवेष्टित(b) फल से आवेष्टित(c) फल के लिए आवेष्टित(d) फल का आवेष्टित20/25 ‘वह तेज दौड़ता है।’ वाक्य में प्रयुक्त काल(a) सामान्य वर्तमान काल(b) अपूर्ण वर्तमान काल(c) संदिग्ध वर्तमान काल(d) संभाव्य वर्तमान काल


21/25 ‘लता’ शब्द का बहुवचन बताइए(a) लताओं(b) लताएँ(c) लताये(d) लताऐं22/25 स्त्रीलिंग शब्द है(a) रूमाल(b) पक्षी(c) भालु(d) सेनाExplanation: रुमाल उड़ता है
पक्षी बैठा है
भालू बैठा है
सेना जाती है


23/25 त्रुटि वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A, B, C) वाले को काला करें।  सोना एक / अमूल्य/ धातु है(a) अमूल्य(b) सोना एक(c) उपर्युक्त दोनों(d) कोई त्रुटि नहीं हैExplanation: बहुमूल्य सही होगा24/25 त्रुटि वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A, B, C) वाले को काला करें।  हिन्दी की/दुनिया/बहुत/ अजुबा है(a) दुनिया(b) अजूबा(c) हिन्दी की(d) कोई त्रुटि नहीं है


25/25 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है।(a) कौड़ी(b) कली(c) कबूतर(d) कदली


Result:

 Other Test Series- 

 Rajasthan High Court LDC Hindi Practice Set-2

RPSC Teacher Exam Rajasthan GK Practice Set-7 

Rajasthan CET Mock Test-9

Rajasthan CET Hindi Mock Test-1

  1. Rajasthan CET Hindi Mock Test-2 के बारे में हमें कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सिरीज कैसी लगी
  2. अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं
  3. नियमित टेस्ट देने के लिए आप हमारे notification Bell को चालू कर लेवे


Join Telegram Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *