Rajasthan CET Science Mock Test-2

Rajasthan CET Science Mock Test-2


Rajasthan CET Science Mock Test-2

Rajasthan CET Science Mock Test-2 Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) के द्वारा Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती हैं जिसमें पहला इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने की योग्यता रखते हैं वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।  यहाँ पर आपको हम  उपलब्ध करवा रहे हैं.  

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने आरएसएमएसएसबी सीईटी 2022 परीक्षा (RSMSSB CET Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान के इस कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Common Eligibility Test 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2022 है.

Rajasthan CET Science Mock Test-2

Rajasthan CET Science Mock Test-1

  1. आपके लिए CET Exam के लिए बनाये गये हैं 
  2. यहाँ पर आपको 15 प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं जो प्रत्येक 2 अंक का है 
  3. इस टेस्ट में नकारात्मक अंकन नहीं है 



Rajasthan CET Science Mock Test-2
1/15 प्रतिरोधकता की इकाई हैओमओम/मीटरओम/मीटर²इनमें से कोई नहीं


2/15 वर्गीकरण की आधारीय इकाई हैजीनस (Genus)फेमिली (Family)स्पेशीज (Species)ऑर्डर (Order)3/15 लाल मिट्टी का रंग किसके कारण होता है..नाइट्रोजनधरणलोहातांबा


4/15 चेचक रोग का रोगकारक निम्न में से कौनसा है?वैरिसेला वायरसवैरिओला वायरसमोर्बिली वायरसहर्पिस वायरस5/15 ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को किस रूप में जाना जाता है।हाइपोसुखी बर्फबोरेक्सएलम


6/15 निम्नलिखित में से कौन सा इलेक्ट्रोलाइट कार बैटरी में कार्य करता है?A. हाइड्रोक्लोरिक एसिडB. सल्फ्यूरिक एसिडC. नाइट्रिक एसिडD. आसुत जल7/15 अगर अग्नाशय में खराबी हो तो क्या होगा?पाचन क्रिया ठीक नहीं होगीरक्त निर्माण बन्द हो जायेगाइन्सुलिन और ग्लुकागोन नहीं बनेंगेरक्तचाप बढ़ जायेगा


8/15 मधुमक्खी पालन  संबंधित है?सेरीकल्चर सेएपीकल्चरहॉर्टिकल्चर सेएकॉस्टिक से9/15 निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?द्रव्यमानसंवेगवेगकोणीय वेग


10/15 लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?लालपीलाकालासफेद11/15 ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता हैगैस मेंठोस मेंद्रव मेंइन तीनों में12/15 कौन सी ग्रंथि आपात ग्रंथि भी कहलाती है?अग्न्याशयअधिवृक्कथायराइडपिटूइटेरी


13/15 वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जो पृथ्वी पर पादपों के वितरण का अध्ययन करती हैफाइटोलोजीफाइटोजियोग्राफीफाइटोसोसियोलोजीईकोलोजी14/15 कृत्रिम श्वसन में ऑक्सीजन के साथ प्रयोग की जाती है?नाइट्रोजनहीलियमहाइड्रोजनसल्फर डाई ऑक्साइड15/15 सूर्य से आने वाले प्रकाश का कितना प्रतिशत क्षोभमंडल से टकराकर वापस आकाश में चला जाता है?23 प्रतिशत34 प्रतिशत11 प्रतिशत83 प्रतिशत


Result:

 Other Test Series- 

 Rajasthan High Court LDC Hindi Practice Set-2

RPSC Teacher Exam Rajasthan GK Practice Set-7

 

  1. Rajasthan CET Science Mock Test-2 के बारे में हमें कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सिरीज कैसी लगी 
  2. अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं 
  3. नियमित टेस्ट देने के लिए आप हमारे notification Bell को चालू कर लेवे 


Join Telegram Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *