Rajasthan GK Important Questions Part-6 | राजस्थान की झीलें एवं बाँध

Rajasthan GK Important Questions Part-6

Rajasthan GK Important Questions Part-6 राजस्थान की झीलें एवं बाँध  परीक्षा की दृष्टि से भारतीय इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें जो gkraj.in द्वारा प्रदान किया गया है। विभिन्न सरकारी परीक्षाओं सीटीईटी, टीईटी, आरईईटी 2022,UPTET, HPTET और FIRST GRADE, SECOND GRADE शिक्षक परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी हैं। Rajasthan GK Important Questions Part-6 

Rajasthan GK Important Questions Part-6 राजस्थान की झीलें एवं बाँध| Rajasthan GK Question in Hindi| Rajasthan GK questions and answers in Hindi| G.K. questions and answers in Hindi 2021 |

यहाँ पर आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धीत पूर्व परीक्षाओ में आये हुए प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है जो की आपके सभी प्रकार की परीक्षाओ के लिए उपयोगी है. यहाँ पर आपको किसी भी प्रश्न में कोई भी त्रुटी लगती है तो आप हमें कमेंट कर सकते है या कोई भी सुझाव दे सकते है. Rajasthan GK Important Questions Part-6

1.बाँकली बाँध (जालौर जिले में) किस नदी पर बनाया गया है ?

(1) खारी

(2) जवाई

(3) बाण्डी

(4) सूकड़ी (4)

व्याख्या-यह बाँध ग्राम बाँकली (जालौर) के पास बनाया गया है।

2.उदयपुर राजपरिवार के राजमहल (सिटी पैलेस) किस झील के किनारे स्थित हैं?

(1) ढेबर झील

(2) फतेहसागर झील

(3) उदयसागर झील

(4) पिछोला झील (4)

3.किशोर सागर तालाब किस शहर में स्थित है?

(1) कोटा

(2) उदयपुर

(3) डीग

(4) भीलवाड़ा (1)

4.निम्न में चित्तौड़ जिले में स्थित बाँध है

(1) गैब सागर

(2) भीम सागर

(3) बिलास

(4) गुढ़ा बाँध (2)

  1. निम्न में से कौनसी लवणीय (खारे पानी की) झील नहीं है?

(1) डीडवाना

(2) कोलायत

(3) पचपद्रा

(4) कावोद (2)

6.राजस्थान की लवणीय जल वाली झील है

(1) अना सागर

(2) पिछोला

(3) सांभर

(4) फतहसागर(3)

  1. गढ़सीसर सरोवर कहाँ स्थित है?

(1) माउण्ट आबू

(2) उदयपुर

(3) जैसलमेर

(4) बीकानेर (3)

व्याख्या-जैसलमेर के गढ़सीसर तालाब का निर्माता राख गढ़सी सिंह था। इस तालाब के निर्माण में टीलो नामक महिला का विशेष योगदान है।

8.मुहाने से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बॉंधों का सही क्रम है-

(1) गाँधी सागर- राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर

(2) जवाहर सागर राणा प्रताप सागर- गाँधी सागर

(3) गाँधी सागर- जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर

(4) राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर- जवाहर सागर (2)

  1. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?

(1) बांडी

(2) बेड़च

(3) साबी

(4) काँकनी (1)

10.राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा’ निर्मित है?

(1) जयसमंद

(2) पिछोला

(3) नक्की झील

(4) सांभर (2)

11.राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है

(1) जयसमंद झील (उदयपुर)

(2) राजसमंद झील (राजसमंद)

(3) पिछोला झील (उदयपुर)

(4) आनासागर झील (अजमेर) (1)

12.राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है

(1) फतहसागर झील

(2) पुष्कर झील

(3) कायलाना झील

(4) पिछोला झील(2)

13.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?

(1) कावोद झील – जैसलमेर

(2) सिलिसेढ़-अलवर

(3) अनूप सागर- जोधपुर

(4) गैब सागर-डूंगरपुर (3)

व्याख्या– अनूपसागर झील बीकानेर में स्थित है।

14.पुष्कर झील पर हर वर्ष मेला कब भरता है?

(1) कार्तिक अमावस्या

(2) कार्तिम पूर्णिमा

(3) माघ पूर्णिमा

(4) आश्विन पूर्णिमा (2)

15.निम्न में से कौनसा बाँध/तालाब अजमेर जिले में स्थित है?

(1) गूँदोलाव तालाब

(2) बूढ़ा पुष्कर सभी

(3) नारायण सागर

(4) उक्त सभी(4)

16.छतरविलास तालाब कहाँ स्थित है?

(1) कोटा

(2) बूँदी

(3) झालावाड़

(4)बांरा (1)

17.सावन-भादों बाँध निम्न में से किस जिले में है?

(1) झालावाड़

(2) भरतपुर

(3) उदयपुर

(4) कोटा(4)

व्याख्या– यह कोटा जिले के सांगोद कस्बे में है।

18.बाँध व सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?

(1) पार्वती बाँध – धौलपुर

(2) कानोता बाँध दौसा

(3) उम्मेदसागर – जोधपुर

(4) पाँचना – करौली(2)

व्याख्या– कानोता बाँध जयपुर जिले में ढूँढ नदी पर बनाया गया है।

  1. झीलों व स्थान का कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(1) बालसमंद जोधपुर

(2) तालछापर – चुरू

(3) छापरवाड़ा- पाली

(4) नंदसमंद – राजसमंद (3)

व्याख्या– छापरवाड़ा बाँध जयपुर जिले में है।

20.निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

(1) साँभर (जयपुर)

(2) लूणकरणसर (बीकानेर)

(3) कायलाना (जोधपुर)

(4) पचपदरा (बाड़मेर) (3)

21.बुझ झील कहाँ स्थित है ?

(1) धौलपुर

(2) जालौर

(3) जैसलमेर

(4) उदयपुर (3)

  1. निम्न में से बीकानेर से किसका संबंध नहीं है?

(1) कोलायत

(2) अनूप सागर

(3) गजनेर-सूर सागर

(4) गैब सागर(4)

व्याख्या– गैबसागर झील डूंगरपुर जिले में है।

  1. निम्न में से कौनसी झील सिरोही जिले में है ?

(1) बुझ झील

(2) गैब सागर

(3) नक्की झील

(4) सूर सागर(3)

व्याख्या– नक्की झील प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में है।

24.विश्व में दूसरी व एशिया में सबसे बड़ी ताजे मीठे पानी की कृत्रिम झील जयसमंद किस जिले में है?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) उदयपुर

(4) कोटा (3)

25.कौनसा जोड़ा गलत है?

(1) चिलका झील- उड़ीसा

(2) पचपद्रा – बालोतरा

(3) लूणकरणसर झील – कुचामन

(4) साँभर लेक – जयपुर (3)

व्याख्या– लूनकरणसर झील बीकानेर जिले के लूनकरणसर कस्बे में है।

  1. निम्न में से कौनसी झील खारे पानी की है?

(1) बरेठा बाँध

(2) राजसमंद

(3) लूणकरणसर

(4) बालसमंद (3)

  1. वह झील कौनसी है, जिसके एक ओर प्रसिद्ध टॉड रॉक (Tod Rock) है?

(1) कोलायत झील (बीकानेर)

(2) उदयसागर झील (उदयपुर)

(3) नक्की झील (माउंट आबू)

(4) राजसमंद झील (राजसमंद)(3)

28.उदयपुर स्थित पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ था?

(1) महाराणा कुंभा

(2) महाराणा मोकल

(3) महाराणा उदयसिंह

(4) महाराणा लाखा (4)

व्याख्या- पिछोला झोल का निर्माण महाराणा लाखा के समय एक बंजारे ने करवाया था।

29.राजस्थान को खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती हैं ?

(1) अरब सागर

(2) हिन्द महासागर

(3) टेथिस सागर

(4) प्रशान्त महासागर (3)

30.राजस्थान को मीठे पानी की झील कौनसी है ?

(1) सांभर

(2) जयसमन्द

(3) डीडवाना

(4) पचपदरा (2)

व्याख्या- यह झील उदयपुर जिले में स्थित है जो ताजे मीठे पानी की भारत सबसे बड़ी झील मानी जाती है।

Rajasthan GK Important Questions Part-6


Rajasthan GK Important Questions Part-3


Rajasthan GK Important Questions Part-2


Rajasthan GK Important Questions Part-1


Psychology Test-1


Psychology Test-2


पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे


Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *