Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 ,क्या है? इसके क्या लाभ हैं? किन दस्तावेजों की आवश्यकता है? जाने पूरी जानकारी

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 ,क्या है? इसके क्या लाभ हैं? किन दस्तावेजों की आवश्यकता है? जाने पूरी जानकारी: राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया है राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से की गई तथा यह कैंप 30 जून 2023 तक चलेंगे ।Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान में महंगाई  राहत कैंप 2023 के तहत उपभोक्ता को राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा । जिनके बारे में आज हम आपको पूरी तरह से जान गिर देंगे कि आप इन योजनाओं को लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। तथा किस तिथि के बाद आपको इन योजनाओं का लाभ मिलना शुरू ।

जानिए हमारे साथ इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? राजस्थान महंगाई राहत कैंप क्या है? इसके क्या लाभ है ?तथा इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं ? किस तिथि के बाद किस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा ?किस प्रकार आप अपने नजदीक के  राजस्थान महंगाई राहत केंद्र को खोज सकते हैं ,आदि। इसके बारे में पूरी जानकारी।Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत केंद्र 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि तथा योजनाओं से संबंधित पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 क्या है?

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 क्या है? राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई के समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए काफी योजनाएं चला रखी हैं। राजस्थान महंगाई राजकीय में मुख्य रूप से 10 बड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक किया जाएगा

जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में कैंप लगाए गए हैं तथा योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी महंगाई राहत कैंप  में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा इस इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। राजस्थान महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जाते समय उपभोक्ता अपने साथ आधार कार्ड ,जन आधार कार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक ,पासपोर्ट साइज फोटो एवं आवश्यक दस्तावेज अवश्य लाएं तथा उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के अंर्तगत मुख्य योजनाएं

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के के तहत मिलने वाली 10 जन कल्याणकारी मुख्य योजनाएं निम्न प्रकार है:

  1. गैस सिलेंडर योजना( रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण)।
  2. कृषि उपभोक्ताओं को  2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क।
  3. घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क। 100 units electricity free
  4. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना।
  5. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नापूर्ण फूड पैकेट योजना।
  6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ।
  7. राजस्थान पालनहार योजना।
  8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ।
  9. पशुपालकों को 40हजार  का पशु बीमा ।
  10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि ₹10 लाख रुपए।
  11. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि ₹25 लाख रुपए।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन कहां होगा?

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन किया जाएगा?, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए प्रशासन द्वारा गांव और शहरों में अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत केंद्र के विशेष काउंटर लगाए जाएंगे।

गांव के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के साथ अभियान के तहत 7500 वार्ड में वार्ड वार शिविरों में कैंप लगाए जाएंगे। तथा इनके अतिरिक्त 2000 स्थाई महंगाई राहत केंद्र भी लगेंगे जो जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी ,बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स ,रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति ,नगर पालिका व अन्य राजकीय कार्यालय या सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जायेंगे। जहां पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे तथा राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 ,कैंप का समय

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के तहत महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक किया जाएगा इस दौरान कैंप का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा। दी गई तिथि तथा दिए गए समय के मध्य कोई भी उपभोक्ता महंगाई राहत कैंप में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है तथा राजस्थान महंगाई राहत कैंप  2023 के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास हमारे द्वारा नीचे बताए गए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है उसके बाद ही वह  संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए:

  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना – बिल पर अंकित नंबर कनेक्शन नंबर
  •  महात्मा गांधी नरेगा योजना – जॉब कार्ड नंबर
  • गैस सिलेंडर योजना – गैस कनेक्शन नंबर तथा एजेंसी का नाम
  • अन्य समस्त योजनाओं के लिए – जन आधार नंबर
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक कॉपी
  • राशन कार्ड ,मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023।राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 ऑफिशियल वेबसाइट

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशल वेबसाइट की गई है। जिसके माध्यम से योजना के बारे में जानकारी पा सकते हैं। राजस्थान महंगाई रात गेम 2023 ऑफिशल वेबसाइट mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.i है। इसके अलावा सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर (181) भी जारी किया गया है। जिस पर कॉल करके आप योजना की पूरी जानकारी पा सकते हैं।

  • ऑफिशियल वेबसाइट: mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.i
  • Toll Free Number : 181

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023।राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 ,योजनाओं लाभ के शुरू होने की तिथि

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का  रजिस्ट्रेशन कैंप में निशुल्क किया जाएगा। जिसके बाद मौके पर ही उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जाएगा।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023 ऐसे में उपभोक्ता अगर यह जानना चाहता है कि राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की योजनाओं का लाभ कब से मिलना शुरू होगा ?तथा राजस्थान महंगाई राहत कैंप के तहत सभी योजनाओं का लाभ जिन तिथियों से शुरू किया जाएगा उन तीनों के बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।तथा वह प्रारंभिक तिथि योजना के साथ हम आपको बता रहे हैं कि इस तिथि के बाद इस योजना Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023 से आप लाभ उठा सकते हैं।

  • एलपीजी सब्सिडी (₹500 में सिलेंडर )- 24 अप्रैल 2023 लाभ प्रारंभ
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना ( घरेलू उपभोक्ताओं को 100 मिनट प्रतिमाह निशुल्क) – 1 जुलाई 2023 लाभ प्रारंभ
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2 हजार यूनिट प्रतिमाह निशुल्क – 1 जून 2023 लाभ प्रारंभ
  • मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नापूर्ण फूड पैकेट योजना – 1 मई 2023 लाभ प्रारंभ
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना( न्यूनतम ₹1000 पेंशन प्रतिमाह – 1 जून 2023 लाभ प्रारम्भ
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि ₹25लाख) – 24 अप्रैल 2023 लाभ प्रारंभ
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि ₹10लाख) – 24 अप्रैल 2023 लाभ प्रारंभ

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023।राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?,Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023 Registration ,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए आप रजिस्ट्रेशन निम्न प्रकार कर सकते हैं:

  • राजस्थान महंगाई राहत के 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु उपभोक्ता को सबसे पहले अपने नजदीकी राहत शिविर कैंप में जाना होगा।
  • जिसमें 1 जिले यह ने दूसरे जिलों के शिविर में जाकर भी उपभोक्ता अपने जनाधार की सहायता से अपना पंजीकरण करवा सकता है।
  • उपभोक्ता अपने नजदीकी महंगाई राहत केंद्र में अपने साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर जाए तथा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

घर बैठे अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 , अपने नजदीक स्थान पर महंगाई राहत कैंप कैसे देखें

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023, अपने नजदीक स्थान पर महंगाई राहत कैंप कैसे देखें?, राजस्थान महंगाई राहत केंद्र 24 अप्रैल 2023 से शुरू करके 30 जून 2023 तक लगाए गए हैं जहां पर उपभोक्ता पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा सकता है।

तथा मौके पर ही गाड़ी कार्ड प्राप्त कर सकता है. ऐसे में उपभोक्ता यह जानना चाहता है कि उसके निकटतम राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 कौन सा है तथा वह उसके को कैसे खोज सकता है या देख सकता है? थोड़ा अपने निकटतम सभी राजस्थान महंगाई राहत के 2023 का एड्रेस फोन नंबर और लोकेशन देख सकता है। जिसके लिए हमारे द्वारा पूरी प्रक्रिया दी गई है जिसके माध्यम से आप अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप को देख सकते हैं:

  • सबसे पहले महंगाई राहत कैंप  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।(राजस्थान महंगाई राहत कैंप की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हमारे द्वारा आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है जिसके माध्यम से भी आप चेक कर सकते हैं)
  • इसके बाद उपभोक्ता होम पेज पर “कैंप खोजें” का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • जिसमें उपभोक्ता को पहले अपना जिला सिलेक्ट करना है तथा बाद में तहसील या ब्लॉक या फिर पिनकोड  लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सभी नजदीकी कैंपों के एड्रेस, फोन नंबर ,ईमेल आईडी और उनकी लोकेशन सहित पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी।
  • अब उनमें से आप किसी भी कैंप में जाकर जो आपके नजदीक हो अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Rajasthan mehngai Rahat Camp 2023,राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 महत्वपूर्ण लिंक तथा तिथि

Start Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202324 April 2023
Last Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202330 June 2023
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
नजदीक सभी महंगाई राहत कैंपों के एड्रेस यहां से देखेंClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *