हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न

REET Hindi Grammar MCQ Part-1

REET Hindi Grammar MCQ Part-1: हिंदी व्याकरण के प्रश्न जो राजस्थान की प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET Hindi Grammar MCQ Part-1 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना अभ्यर्थियों के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में होने वाली आगामी 46000 शिक्षकों की नियुक्ति में रीट परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा लिहाजा अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें, जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।

REET Hindi Grammar MCQ Part-1

एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है

  1.  संसार में सब संभव है
  2.  भीड़ में बल है
  3.  गणित में विद्या निपुणता प्राप्त करना
  4.  संगठन में शक्ति है

Answer-4

कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है

  1.  अपनी हि प्रशंशा करना
  2.  अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
  3.  किसी को बोलने नहीं देना
  4.  दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना

Answer-2

काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है ?

  1.  छिद्रान्वेषी होना
  2.  समदर्शी होना
  3.  अनपढ़ होना
  4.  अदूरदर्शी होना

Answer-3

गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है

  1.  मुशिकल में पड़ जाना
  2.  कष्ट पहुंचना
  3.  गरीब हो जाना
  4.  उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

Answer-4

गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास का अर्थ है

  1.  अपनेअपने घर जाना
  2.  अपनाअपना काम करना
  3.  किसी की नहीं सुनना
  4.  जिसका कोई दृढ़ सिधांत नही होता

Answer-4

काठ की हांडी बारबार नहीं चढ़ती का अर्थ है

  1.  बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
  2.  लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
  3.  छलकपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
  4.  दुर्भाग्य की मार बारबार नहीं होती

Answer-3

फिसल पड़े टो हर गंगे का अर्थ है

  1.  मज़बूरी में काम पड़ना
  2.  नुकसान उठाना
  3.  एक साथ दो काम करना
  4.  विपत्ति पड़ने पर ईश्वर का स्मरण करना

Answer-1

इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?

  1.  मोषक
  2.   शशि
  3.   बेशर
  4.  धनद

Answer-1

जहाँ लोगों का मिलन हो,कहलाता है ?

  1.  संगम
  2.   ग्रामीण
  3.   सम्मेलन
  4.  इनमें से कोई नहीं

Answer-3

शुद्ध शब्द रूप है?

  1.   दुरनिवार
  2.   दुर्नीवार
  3.   दुःनिवार
  4.   दुर्निवार

Answer-4

शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?

  1.   शुश्रूषा
  2.   सुश्रूषा
  3.   शुश्रुषा
  4.   श्रुशूषा

Answer-1

शुद्ध वर्तनी पहचानिए?

  1.   कवयित्री
  2.   कवियत्री
  3.   कवियित्री
  4.   ये सभी अशुद्ध हैं

Answer-1

निराशा का सही संधि विच्छेद है.

  1.  निरा + आशा
  2.  निर + आशा
  3.  नि: + आशा
  4.  निर : + आशा

Answer-3

उड्डयनम का सही संधि विच्छेद है.

  1.  उत् + डयनम
  2.  उड़ + डयनम
  3.  उद + डयनम
  4.  उड + डयनम

Answer-1

आशीर्वाद का सही संधि विच्छेद है.

  1.  आशीर + वाद
  2.  आशी: + वाद
  3.  आशि + वाद
  4.  इनमे से कोई नहीं

Answer-2

विद्यार्थी में कौन सा समास है-

  1.  तत्पुरुष
  2.  कर्मधारय
  3.  बहूव्रीहि
  4.  द्विगु

Answer-1

आजन्म शब्द _____का उदाहरण है-

अव्ययीभाव

तत्पुरुष

द्वंद्व

द्विगु

Answer-1

अयोगवाह कहा जाता है ?

सयुंक्त व्यंजन को

अल्पप्राण को

महाप्राण को

 विसर्ग को

Answer-4

‘द्विज’ शब्द का अर्थ है-

  1. ब्राह्मण
  2. दांत
  3. पक्षी
  4.  इनमें से सभी

Answer-4

मर्कट का पर्यायवाची शब्द है-

A.पानी

B.पुत्र

 C.बन्दर

D.मित्र

Answer-3

पिशुन का पर्यायवाची शब्द है-

A.पिशाच

 B.चुगलखोर

C.पीसना

D.बेईमान

Answer-2

खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है ‘ – लोकोक्ति का अर्थ है –

 A.संगति का प्रभाव अवश्य पड़ता है

B.प्रयत्न ज्यादा पर लाभ थोडा

C.कपटपूर्ण व्यवहार

D.किए का फल भोगना पड़ेगा

Answer-1

केदार का पर्यायवाची शब्द है-

  1.  ब्रम्हा
  2.  विष्णु
  3.  महेश
  4.  इंद्र

Answer-3

निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

(A) अनंग

(B) परिहास

(C) व्यंग

(D) हास्य

Answer-3

शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(A) दर्शनाभिलासी

(B) दर्शनभिलासी

(C) दर्शनाभिलाशी

(D) दर्शनाभिलाषी

Answer-4

‘अगोचर’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है –

 (अ) जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो

(ब) जिसका पता मालूम न हो

(स) जिसको पार करना मुश्किल हो

(द) जिसका नाप-जोख न किया जा सके

Answer-1

‘जो साथ में पढ़ा हो’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(अ) साथी

(ब) मित्र

(स) सहभागी

 (द) सहपाठी

Answer-4

ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जाएँ,’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ है –

 (अ) लोमहर्षक

(ब) हृदयविदारक

(स) भयाक्रांत

(द) अलौकिक

Answer-1

‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है –

(अ) नाश्ता

 (ब) पाथेय

(स) अल्पाहार

(द) स्वल्पाहार

Answer-2

स्वार्थी होना’ इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?

(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना

(B)आँच न आने देना

(C) आसन डोलना

(D)आसमान टूट पड़ना

Answer-1

स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?

(A)दम्पति

(B)माननीय

(C) विधुर

(D)प्रियदर्शी

Answer-1


Telegram Group


Hindi Grammar Quiz


Rajasthan GK Quiz


Free Psychology Test

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *