REET 2022 SCIENCE TEST-1 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

REET level 2 Science Test-1​

REET level 2 Science Test-1


REET level 2 Science Test-1​रीट भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान  की बड़ी परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का प्रथम चरण परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है । जिस के लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 से 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा बता दें कि रीट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा होती है। जिसमें पास अभ्यर्थियों को राजस्थान में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलता है, यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, तो आपको रीट परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम रीट लेवल 2 के लिए विज्ञान Science  के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न- REET level 2 Science Test-1

1/20 निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान हैA.कैल्शियम सल्फेटB.मैग्नीशियम क्लोराइडC.एल्युमिनियम क्लोराइडD.सोडियम क्लोराइड2/20 साल्वे प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता हैA.अमोनियाB.क्लोरिनC.सोडियम कार्बोनेट्सD.सल्फ्यूरिक अम्ल3/20 जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है –FeOFe₂O₃Fe₂O₃ -xH₂Oe₂O₃-xH₂O
4/20 कैलोरी मीटर बनाया जाता हैA.लोहाB.चांदीC.तांबाD.एलुमिनियम5/20 धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजनगैस देती है , वह हैCuFeAgZn
6/20 डॉक्टर , चित्रकार ,शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्शियम सल्फेट का लोकप्रिय नाम हैA.लाइम ऑफ़ सोडाB.पोटाशियम परमैंगनेटC.जिप्समD.प्लास्टर ऑफ़ पेरिस7/20 ग्लॉबर SALT का रासयनिक सुत्र है –CaSO₄ 2H₂ONa₂SO₄ 10H₂OMgSO₄ 7H₂OZnSO₄ 7H₂O8/20 सोडालाइम (Sodalime) किसका मिश्रण है ?KOH + CaONaOh + CaONa₂CO₃ + CaOCaCO₃ + NaOH
9/20 तड़ित चालक निर्मित होते हैंA.लोहाB.तांबाC.एलुमिनियमD.इस्पात10/20 एस्बेस्टॉस किससे बनती हैA.कैल्शियम और मैग्नीशियमB.तांबा, जिंक और मैंगनीजC.सीसा और लोहाD.कैल्शियम और जिंक11/20 प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम हैA.कैल्शियम क्लोराइडB.कैल्शियम नाइट्रेटC.कैल्शियम सल्फेट हायड्रेटD.कैल्शियम सल्फेट हेमीडाइट्रेट
12/20 एलुमिनियम किसमे घुले शुद्ध एलुमिनियम ऑक्साइड के वैद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता हैA.बॉक्साइटB.क्रायोलाइटC.फेल्डस्पारD.एलुमिना13/20 सोना को कठोर बनाने के लिए उसमे मिलाया जाता हैA.लोहाB.निकेलC.तांबाD.सीसा14/20 जंग लगने पर लोहे का भार –A.बढता हैB.घटता हैC.कोई परिवर्तन नही होता हैD.परिवर्तित होता है
15/20 सोडियम धातु का संग्रहण किसमे करना चाहिए ?A.एल्कोहलB.मिटटी का तेलC.जलD.HCI16/20 आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैंप बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं , इन लैंप में निम्न में से किसका उपयोग करते हैंA.सोडियमB.निऑनC.हाइड्रोजनD.नाइट्रोजन17/20 लोहे के सतह पर लगाया जाने वाला पेंट लोहे को जंग से बचाता है , क्योंकि यह –A.लोहे से रासायनिक क्रिया करता हैB.कार्बन डाइऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता हैC.लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता हैD.ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है18/20 सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाता है तो वहA.डूब जाएगाB.तैरता रहेगाC.तैरता हुआ जलने लगेगाD.धुंआ देगा19/20 यद्यपि भूपटल पर एलुमिनियम की मात्र लोहे से अधिक है , फिर भी एलुमिनियम लोहे से महंगा क्यों है-A.यह लोहे की अपेक्षा अधिक प्रयुक्त होता हैB.यह लोहे की अपेक्षा अधिक मिश्र धातु बनता हैC.इससे निर्मिंत उपकरणों की मांग लोहे के उपकरणों से अधिक होती हैD.इसके उत्पादन की धात्विक विधियाँ लोहे से अधिक खर्चीली होती हैं
20/20 ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम हैA.कैल्शियम ओक्सीक्लोराइडB.सोडियम बाइकार्बोनेटC.कैल्शियम हाइड्रोक्साइडD.कैल्शियम कार्बोनेट Result:






मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़े


Sanskrit Questions For Exams


मनोविज्ञान के बुद्धि एवं सृजनात्कामता के प्रश्न पढने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *