Second grade Exam Rajasthan History MCQ

Second Grade 2022

Second Grade 2022: शिक्षक परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान इतिहास के प्रश्न

शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले देश के लाखों युवा जो इस वर्ष  शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन करवा चुके हैं उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने का इंतजार बेसब्री से है जो की 21 दिसम्बर से शुरू होने जा रही है

यदि आप भी इस वर्ष होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी Second Grade 2022: शिक्षक परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान इतिहास के प्रश्न को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में मदद करेगा इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

Second Grade 2022 राजस्थान इतिहास के प्रश्न




किस चौहान शासक को ‘तुर्क सेना का विजेता’ कहा गया है ?

(a) पृथ्वीराज-प्रथम

(b) पृथ्वीराज-द्वितीय

(c) अजयराज चौहान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 Answer- 1

 

चौहानों का ‘पितृहंता’ शासक कहलाता है-

(a) जगदेव

(b) पृथ्वीराज प्रथम

(c) पृथ्वीराज तृतीय

(d) वाक्पति राज II

Answer-1

 

नरपति नाल्ह किस चौहान शासक का दरबारी विद्वान था ?

(a) सोमेश्वर चौहान

(b) विग्रहराज-चतुर्थ 

(c) अर्णोराज

(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय

Answer-2

 

बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ के लेखक हैं-

(a) नरपति नाल्ह 

(b) नयनचन्द सूरी

(c) जयसिंह

(d) शिवदास

Answer-1




किसके शासनकाल को ‘चौहानों का स्वर्णकाल’ कहा जाता है?

(a) पृथ्वीराज

(b) अजयराज

(c) अर्णोराज

(d) विग्रहराज

Answer-4

 

अजयराज चौहान ने किस वर्ष अजयमेरु की स्थापना की ?

(a) 1111 ई. में

(b) 1112 ई. में

(c) 1113 ई. में

(d) 1114 ई. में

Answer-3

 

किस दुर्ग के संदर्भ में हसन निजामी ने कहा कि,” यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका”?

(a) सिवाणा का किला

(b) जालोर का किला 

(c) चित्तौड़गढ़ का किला 

(d) रणथम्भौर का किला

Answer-2

 

किसके विश्वासघात के कारण अलाउद्दीन खिलजी ने कान्हडदे चौहान को पराजित कर जालोर पर अधिकार किया?

(a) भावले सरदार

(b) दहिया सरदार बीका

(c) रणमल

(d) रतिपाल

Answer-2

 

नाडोल के चौहान वंश का संस्थापक कौन था? 

(a) लक्ष्मण चौहान

(b) देवा हाड़ा

(c) लुम्बा देवड़ा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-1

 

जालोर दुर्ग की विजय के बाद अलाउद्दीन ने दुर्ग में किस इमारत का निर्माण करवाया? 

(a) मस्जिद

(b) शाही महल 

(c) बावड़ी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-1




दो सुल्तानों के आक्रमण को असफल करने वाला जालोर का चौहान शासक था –

(a) उदय सिंह

(b) चाचिगदेव

(c) कीर्तिपाल

(d) कान्हड़देव

Answer-1

 

रणथम्भौर दुर्ग का घेरा उठाने का आदेश देते हुए किस सुल्तान ने कहा था कि, “ऐसे 10 दुर्गों को मैं मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नहीं समझता”?

(a) जलालुद्दीन खिलजी 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) नसीरुद्दीन महमूद

(d) बलबन

Answer-1

 

अलाउद्दीन खिलजी के विद्रोही सेनानायक मुहम्मद शाह को शरण देना, हम्मीर पर आक्रमण का मुख्य कारण किसने बताया है?

(a) चंद्रशेखर

(b) अबुल फजल

(c) अमीर खुसरो

(d) मुहणोत नैणसी

Answer-1




राजस्थान के इतिहास का पहला प्रमाणित साका किस दुर्ग में हुआ था?

(a) सिवाणा दुर्ग

(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(c) जालोर दुर्ग 

(d) रणथम्भौर दुर्ग

Answer-4

 

दिल्ली के सुल्तान नसीरुद्दीन महमूद के समय बलबन के नेतृत्व में रणथम्भौर पर आक्रमण हुआ, इस समय रणथम्भौर का शासक था:- 

(a) सोमेश्वर चौहान

(b) हम्मीर देव चौहान 

(c) वाग्भट्ट चौहान 

(d) जयसिम्हा

Answer-4

 

अलाउद्दीन खिलजी के रणथम्भौर अभियान में उसके प्रमुख सेनापति थे-

(a) उलूग खाँ, इनायत खाँ

(b) नुसरत खाँ, भीमसिंह 

(c) धर्म सिंह, अहमद खाँ 

(d) उलुग खाँ व नुसरत खाँ

Answer-4

 

नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(a) महाराणा अमरसिंह – प्रथम 

(b) महाराणा कुंभा

(c) महाराणा जगतसिंह- प्रथम 

(d) महाराणा राजसिंह

Answer-4




हल्दीघाटी के युद्ध को ‘गोगुंदा का युद्ध’ किसने कहा था?

(a) कर्नल टॉड 

(b) बदायूँनी 

(c) अबुल फजल 

(d) आसफ खाँ

Answer-2

 

कर्नल जेम्स टॉड ने निम्नलिखित में से किस शासक को ‘सैनिक भग्नावेश’ कहा है?

(a) राणा कुंभा

(b) राणा सांगा

(c) राणा प्रताप 

(d) राणा उदयसिंह

Answer-2

 

प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप में अकबर ने किसे भेजा ?

(a) जगन्नाथ कच्छवाहा 

(b) शाहबाज खाँ

(c) सुल्तान खाँ

(d) मानसिंह

Answer-1




महाराणा सांगा की की छतरी कहाँ है? 

(a) खातौली में 

(b) बाड़ी में 

(c) माण्डलगढ़ में

(d) बसवा में

Answer-3

SECOND GRADE EXAM 2022 MODEL PAPER-2

SECOND GRADE EXAM भारत की अर्थव्यवस्था के महत्पूर्ण प्रश्न

Join our Telegram Group Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *