SECOND GRADE EXAM भारत की अर्थव्यवस्था के महत्पूर्ण प्रश्न

SECOND GRADE EXAM अर्थव्यवस्था

SECOND GRADE EXAM अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न जो की पूछे जा सकते हैं

SECOND GRADE EXAM अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न  जो की सेकंड ग्रेड परीक्षा के लिए आपके लिए उपयोगी होंगे यह प्रश्न परीक्षा में आपको अच्छे अंक प्राप्त करवाने में मदद करेंगे. आप इन प्रश्नों के माध्यम में अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं

SECOND GRADE EXAM अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न जो की पूछे जा सकते हैं
1/25 नाबार्ड की स्थापना कब हुई ?(a) 12 अप्रैल, 1980(b) 12 अप्रैल, 1982(c) 12 जुलाई, 1982(d) 2 जुलाई, 19822/25 देश में कृषि बाजार के लिए एक राष्ट्र एक बाजार हेतु कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है?(a) ई-कुबेर (e-kuber)(b) ई-अमृत (e-Amrit)(c) ई-नाम (e- Nam)(d) ई-कॉमर्स (e-Commerce)Explanation: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार (e-NAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए मौजूदा कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) मंडियों को एक आभासी मंच के माध्यम से जोड़ना चाहता है।3/25 वर्ष 2020-21 में भारत में कुल खाद्यान्न उत्पादन निम्न है-(a) 301 मिलियम टन(b) 312 मिलियम टन(c) 308.65 मिलियन टन(d) 315 मिलियन टन


4/25 2021-22 में देश के सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना प्रतिशत है?(a) 18.8 प्रतिशत(b) 20.2 प्रतिशत(c) 16.50 प्रतिशत(d) 17.60 प्रतिशत5/25 “कृषि मूल्य आयोग” को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?(a) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग(b) कृषि लागत आयोग(C) राष्ट्रीय कृषि आयोग(d) राष्ट्रीय किसान आयोग6/25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएससी) कब शुरू किया गया था?(a) फरवरी, 2015(b) जून, 2014(c) जुलाई, 2016(d) अगस्त, 2017Explanation: उसी वर्ष भारत के मृदा स्वास्थ्य कार्ड का अनूठा कार्यक्रम 19 फरवरी, 2015 को सूरतगढ़ (राजस्थान) से लॉन्च किया गया, ताकि देश में हर खेत की पोषक स्थिति का आकलन किया जा सके. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा इस योजना का प्रचार किया जाता है.


7/25 निम्नलिखित में से किस उत्पाद को ‘हरित स्वर्ण’ (ग्रीन गोल्ड) कहा जाता है?(a) बाँस(b) कॉफी(c) बासमती चावल(d) आम8/25 केंद्रीय “AG-MARK” प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?(a) दिल्ली(b) चेन्नई(c) नागपुर(d) जयपुर9/25 भारत में हरित क्रांति के जनक हैं-(a) ए. कुरियन(b) लाल बहादुर शास्त्री(c) अमर्त्य सेन(d) एम. एस. स्वामीनाथन


10/25 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम- केएमवाई) में कौन-सी बीमा कंपनी भागीदार है।(a) LIC(b) HDFC(c) SBI(d) ICICI11/25 निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपाय कृषि वस्तु संबंधी स्थिरीकरण नीति के अंतर्गत आता है?(a) सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि(b) समुचित समर्थन मूल्य(c) बीजों की अधिक उपज वाली किस्मों का अपनाया जाना(d) सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाना12/25 वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के कृषि क्षेत्र में कितनी वृद्धि हुई?(a) 5.8%(b) 3.9%(c) 7.4%(d) 2.9%Explanation: पिछले दो वर्षों में कृषि क्षेत्र में विकास देखा गया। देश के कुल मूल्यवर्धन (जीवीए) में महत्वपूर्ण 18.8 प्रतिशत (2021-22) की वृद्धि हुई, इस तरह 2020-21 में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2021-22 में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।


13/25 किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई थी ?(a) अगस्त, 1998(b) जुलाई, 1999(c) अगस्त, 2014(d) जुलाई, 2004Explanation: किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब स्टार्ट हुई?
Kisan Credit Card Yojana 2023
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1998 में नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) एवं रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर शुरुआत की थी।14/25 ‘नाबार्ड’ ऋण प्रदान करता है-(a) कृषि क्रियाओं के लिए(b) कृषि क्रियाओं व ग्रामीण विकास के लिए(c) हस्तशिल्प व अन्य शिल्प के लिए(d) उपर्युक्त सभी के लिएExplanation: नाबार्ड पुनर्वित्त के माध्यम से सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उत्पादन, विपणन और अधिप्रापण गतिविधियों के लिए पुनर्वित्त के रूप में ऋण और अग्रिम प्रदान करता है. इसकी चुकौती मांग किए जाने पर अथवा निर्धारित अवधि (अधिकतम 12 महीने) की समाप्ति पर की जाती है.15/25 भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के लिए वन नेशन वन मार्केट के लिए निम्न पोर्टल बनाया-(a) चैंपियन पोर्टल(b) लक्ष्य पोर्टल(c) e-NAM पोर्टल(d) उपर्युक्त सभी


16/25 देश का दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग कौन-सा है ?(a) खाद्य तेल क्षेत्र(b) चीनी क्षेत्र(c) कपास क्षेत्र(d) चमड़ा क्षेत्र17/25 भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष में हुई थी?(a) वर्ष 1951-52(b) वर्ष 1961-62(c) वर्ष 1970-71(d) वर्ष 1980-8118/25 “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” में बागवानी के लिए कितनी प्रीमियम राशि निर्धारित है?(a) 5%(b) 2%(c) 1.5%(d) 10.50%Explanation: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए एक निर्धारित प्रीमियम का भी भुगतान करना होता है. किसानों को इस समय खरीफ फसलों के लिए बीमा राशि का 2 फीसदी, रबी फसलों का 1.5 फीसदी और व्यावसायिक एवं बागवानी फसलों के लिए अधिकतम 5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होता है.


19/25 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) का प्रमुख उद्देश्य क्या है?(a) कृषक को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाना ।(b) समूचे देश में कृषक को ई-बाजार की उपयुक्त सुविधा देना।(c) कृषकों को चयनित नियमित थोक बाजारों में ई-विपणन की सुविधा देना ।(d) कृषकों के बीच उनके कल्याण के लिए लाभ का वितरण ।20/25 भारत का ‘चीनी का कटोरा’ किसे कहा जाता है?(a) मध्य प्रदेश(b) उत्तर प्रदेश(c) कर्नाटक(d) महाराष्ट्र21/25 राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के सन्दर्भ में सत्य कथन को चुनें-(a) इसकी स्थापना अक्टूबर, 1958 को हुई।(b) इसका उद्देश्य कृषि, बागवानी और वन उपजों के विपणन, प्रसंस्करण और भंडारण को व्यवस्थित करना।(c) अंर्तराज्य आयात और निर्यात के व्यापार को बढ़ावा देना।(d) उपर्युक्त सभी


22/25 भारत में कृषि के लिए दीर्घकालीन साख देने वाली संस्था है-(a) प्राथमिक कृषि साख समितियां(b) भूमि विकास बैंक(c) NABARD(d) उपर्युक्त सभी23/25 नीली क्रांति का संबंध है-(a) भिंडी उत्पादन(b) मछली उत्पादन(c) अंडा उत्पादन(d) दुग्ध उत्पादन24/25 भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किसे ” आधुनिक भारत के मन्दिर” की उपमा प्रदान की ?(a) लोह-इस्पात उत्पादक इकाइयों को(b) विशालकाय नदी घाटी परियोजनाओं को(c) प्राचीन काल के मन्दिरों के आधुनिक रूपों को(d) देश के महापुरुषों की समाधियों को


25/25 किस न्यूनतम मूल्य के आधार पर चीनी मिलों को गन्ना खरीदना होता है?(a) एमएसपी (MSP)(b) एमआरपी (MRP)(c) एफआरपी (FRP)(d) उपर्युक्त सभी Result:

SECOND GRADE EXAM अर्थव्यवस्था  महत्वपूर्ण प्रश्न सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 के बारे में कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और आपको आगे किस प्रकार के प्रश्न चाहिए

 द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022

RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-10

RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-9

RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-8

Telegram Group

Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *