आपके लिए मनोविज्ञान के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न रीट और सेकंड ग्रेड के लेकर आये है आप इनके अध्ययन से अपने मनोविज्ञान की अच्छी तैयारी कर सकते है

मनोविज्ञान के 1००० महत्वपूर्ण प्रश्न part -8

एक शिक्षक को समाज में सम्‍मान मिलना चाहिए जब वह (a) एक आदर्श जीवन जीता हो (b) निष्‍ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करता हो (c) प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो (d) ये सभी Ans – ये सभी

निम्‍नलिखित में से किसे आप अधिगम की सबसे उचित परिभाषा मानेंगे। (a) समस्‍याएं हल करना। (b) विशिष्‍ट हुनर का विकास (c) आचरण संबंधी प्रवृति का विकास (d) इनमें से कोई नही। Ans – इनमें से कोई नही।

कोई व्‍यक्ति एक प्रभावकारी तरीके से एक हुनर कैसे सीख सकता है। (a) अवलोकन करके (b) सुनकर (c) पढ़कर (d) खुद करके Ans – खुद करके

शब्‍द ‘IDENTICAL ELEMENTS’ (समान तत्‍व) निम्‍न से गहन संबंध रखता है। (a) समान परीक्षा Q. (b) सहयोगियों से ईर्ष्‍या (c) अधिगम स्‍थानान्‍तरण (d) समूह निर्देशन Ans अधिगम स्‍थानान्तरण

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के महवपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास के लिए क्लिक करे