आपके लिए मनोविज्ञान के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न रीट और सेकंड ग्रेड के लेकर आये है आप इनके अध्ययन से अपने मनोविज्ञान की अच्छी तैयारी कर सकते है

मनोविज्ञान के 1००० महत्वपूर्ण प्रश्न part -6

    परामर्श का उद्देश्‍य है। (a) बच्‍चों का समझना (b) बच्‍चों की कमियों के कारण पता करना (c) बच्‍चे को समायोजन में सहायता करना (d) उपरोक्‍त सभी Ans – उपरोक्‍त सभी

बच्‍चों में नैतिकता की स्‍थापना के लिए सर्वोत्‍तम मार्ग है- (a) उन्‍हें धार्मिक पुस्‍तक पढा़ना (b) शिक्षक का आदर्श रूप में व्‍यवहार करना (c) उनका मूल्‍य शिक्षा पर मूल्‍यांकन करना (d) उन्‍हें प्रात: कालीन सभा में उपदेनदेना Ans – शिक्षक का आदर्श रूप में व्‍यवहार करना

शिक्षा में फ्रोबेल का महत्‍वपूर्ण योगदान था ................. का विकास। (a) व्‍यावसायिक स्‍कूल (b) पब्लिक स्‍कूल (c) किंडरगार्टन (d) लैटिन स्‍कूल Ans – किंडरगार्टन

एक अच्‍छा अध्‍यापक विद्यार्थियों के मध्‍य बढा़वा देता है। (a) प्रतियोगिता की भावना का (b) सहयोग की भावना का (c) प्रतिद्वंदिता की भावना का (d) तटस्‍थता की भावना का Ans – सहयोग की भावना का

शिक्षक का अति महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य है। (a) आजीविका कमाना (b) बच्‍चे का सर्वांगीण विकास (c) पढ़ना एवं लि‍खना सीखना (d) बौद्धिका विकास Ans – बच्‍चे का सर्वांगीण विकास

................ तथा .................... की विशिष्‍ट अन्‍योनक्रिया का परिणाम विकास के विविध मार्गों और निष्‍कर्षो के रूप में हो सकते है। (a) वंशानुक्रम, पर्यावरण (b) चुनौतियॉं, सीमाऍ (c) स्थिरता, परिवर्तन (d) खोज, पोषण Ans – वंशानुक्रम, पर्यावरण

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के महवपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास के लिए क्लिक करे