टाइटेनिक का मलबा दिखाने वाली टाइटन पनडु्बी हुई लापता पानी से आ रहीं अजीब आवाजें

टाइटेनिक जहाज का मलबा दिखाने वाली पनडुब्बी टाइटन 48 घंटों से लापता हो गई है ।

इस पनडुब्बी में भारत में चीता लाने वाले ब्रिटेन के अरबपति भी मौजूद थे ।

बीबीसी के मुताबिक पनडुब्बी में अब कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है ।

यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक पानी के भीतर से अजीब तरह की आवाजें आने का पता लगाया है ।

सोनार तकनीक का उपयोग करके तेज शोर वाली आवाजों का भी बताया लगाया गया है

कहना है कि यह चोर हर 30 मिनट में दोहराया जा रहा है ।

विशेषज्ञ टीम का कहना है कि पानी के अंदर बहुत काफी अंधेरा है तथा ठंड भी बहुत ज्यादा है ।

यह एक ऐसा अनुभव है जैसे किसी एक अंतरिक्ष यात्री का होता है क्योंकि समुद्र का जल मिट्टी से भरा हुआ एवं लहरदार है ।

बताया जा रहा है कि टाइटेनिक का मलबा समुद्र में 38 मीटर की गहराई में है ।