राजस्थान में 19  नए जिले , और 3 नए संभाग होंगे ! यहाँ  से देखे नये जिलों के नाम

राजस्थान

राजस्थान में 3  नए संभाग  तथा 19 नए जिले बनाए जाने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है । तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा चुनावी साल की यह सबसे बड़ी घोषणा बताई जा रही है ! बनाए गए नए जिले इस प्रकार से जयपुर उत्तर,  जयपुर  दक्षिण,  डीडवाना ( कुचामन),  बालोतरा,  ब्यावर,  अनूपगढ़,  डिंग,  दूदू,  गंगापुर सिटी,  कोटपूतली (बहरोड़ ),   खैरथल ,  नीमकाथाना,  फलोदी, सलूंबर,  सांचौर,  जोधपुर  पूर्व,  जोधपुर पश्चिम,  केकड़ी,  शाहपुरा आदि जिले शामिल है ! तथा नए संभाग  पाली,  सीकर बांसवाड़ा बनाए गए हैं ।  अब राजस्थान में कुल  50  नए जिले और 10 संभाग होंगे !

अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई घोषणाएं !

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आज के दिन  बड़ा निर्णय लिया  गया है ।  अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान में 3 नए संभाग  तथा 19 नए जिले बनाने  के साथ कई  घोषणाएं की गयी  ।

  1. राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा में 40 ट्यूबेल तथा 40 हैंड पंप लगाने की घोषणा की गई है ।
  2. राजस्थान में चिरंजीवी योजना के माध्यम से प्रदेश में 25 लाख  तक इलाज की मुफ्त घोषणा की गई थी जो 30 मार्च से लागू हो जाएगा
  3. 500 प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाएंगे
  4. मदरसा में 6 हजार 843   पद अनुदेशक के भरे  जाएंगे
  5. राजस्थान में कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है ! कर्मचारियों को  रिटायरमेंट के दिन ही  2023 से  समस्त पेंशन परिणामों की घोषणा की गई है

REET Result 2023 जारी ? @sarkariresult @ Sk result

राजस्थान के 19 नए जिले इस प्रकार यहां देखें

  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर  दक्षिण
  •   डीडवाना ( कुचामन)
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • अनूपगढ़
  •   डिंग
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • कोटपूतली (बहरोड़ )
  •  खैरथल
  • नीमकाथाना
  • फलोदी
  • सलूंबर
  • सांचौर
  • जोधपुर  पूर्व
  • जोधपुर पश्चिम
  • केकड़
  • शाहपुरा

राजस्थान के 3  संभाग इस प्रकार है

  • पाली
  • सीकर
  • बांसवाड़ा

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *