घर बैठे अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें (Ghar bethe Apna Aadhar card free mein kaise update kare)

Apna Aadhar card free mein kaise update karein)

घर बैठे अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें (Ghar bethe Apna Aadhar card free mein kaise update karein):

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI )आधार कार्ड धारक के दस्तावेजों में प्रत्येक अपडेट( update )के लिए ₹50 का शुल्क देना होता है लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा एक विशेष ऑफर( offer)चलाया गया है जिसके चलते आप फ्री(Free)में अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।

कुछ महीने पहले तक तो आधार कार्ड(Adhaar card)अपडेट कराने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन अब सरकार ने यह लागू किया है कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है या 10 साल से एक बार भी अपडेट नहीं करवाया है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा । आधार कार्ड के दस्तावेजों में हर अपडेट आसन के लिए ₹50 का शुल्क होता है। लेकिन हाल ही में एक विशेष ऑफर विंडो(Window )चल रही है जिसके चलते आधार कार्ड धारक मुफ्त में अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं यह विंडो 15 मार्च से शुरू की गई थी तथा 14 जून 2023 तक चलेगी यानी कि 3 महीने तक यह विंडो चल रही है। 14 जून तक आप अपना आधार कार्ड घर बैठे फ्री में अपडेट करवा सकते हैं।

इन तीन महीनों में नहीं करवाया तो बाद में आधार अपडेट करवाने के देने होंगे पैसे

सरकार द्वारा सूचना निकाली गई है, कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार(Adhaar )कार्ड अपडेट होना चाहिए यानी कि अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड 10 साल पुराना है या 10 साल से एक बार भी अपडेट नहीं करवाया गया है तो उसे अपडेट करवाना होगा हाल ही में एक ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं इसके लिए यह योजना 15 मार्च 2023 से लेकर शुरू की गई तथा 14 जून आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री अगर आप स्थिति के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे आधार कार्ड की प्रत्येक अपडेट  के लिए ₹50 शुल्क देना होता है।

आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

अगर आप अपना आधार कार्ड?(Adhaar card)अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको 2 दस्तावेजों की जरूरत होगी पहला पहचान पत्र तथा दूसरा एड्रेस प्रूफ। अपने 12 अंकों की स्पेसिफिक पहचान संख्या से जुड़ी किसी ग्राहक की डिटेल में परिवर्तन करने के लिए यूआईडीएआई आमतौर पर ₹50 का शुल्क लेती है यदि ग्राहक पहचान के प्रमाण( पिओआई )और प्रमाण जैसे प्रमाणों को संशोधित करने का प्रयास करें तो इसकी आवश्यकता हो सकती है इसके साथ ही हमें यह ध्यान में रखना होगा कि मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए केवल My Adhaar पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है या इसी पोर्टल पर अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं इसके अतिरिक्त फिजिकल आधार सेंटर पर दस्तावेजों को अपडेट कराने के लिए कार्ड धारको को ₹50 प्रति अपडेट के लिए देना होगा।

अपना आधार कार्ड घर बैठे फ्री में इस प्रकार करें अपडेट

  • सबसे पहले ग्राहक यूआईडीएआई ( UIADI)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद My Adhaar  मेनू में जाकर update your adhaar वाली विकल्प क्लिक करें ।
  • इसके बाद ‘ जनसांख्यिकी डाटा ऑनलाइन अपडेट करेंज’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार में डिटेल अपडेट करने के लिए आगे बढ़े तथा आधार कार्ड नंबर डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालने तथा ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
  • जनसांख्यिकी डाटा अपडेट करें  वाले विकल्प पर जाए तथा अपडेट करने के लिए डिटेल का विकल्प चुने।
  • इसके बाद अपनी नई डिटेल दर्ज करें तथा सहायक दस्तावेज प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें ।
  • इसके बाद सत्यापित करें कि दर्ज की गई जानकारी सही है या नहीं और ओटीपी से वेरीफाई करें ।
  • इस प्रकार आपके आधार कार्ड अपडेशन के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा और कुछ दिनों में आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *