Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023:काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के आवेदन शुरू,यहां से करें अपना आवेदन

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023(काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023):“काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023” का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।और छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक शुरू हो गई है।Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023, डूंगरपुर क्षेत्र के शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं को शिक्षा में सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इसके अंतर्गत, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग, और अन्य समाजों के छात्राओं को स्कूटी देकर उनकी शिक्षा में सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 10,050 छात्रों को फ्री स्कूटी स्कूटी का लाभ दिया जाता है।
छात्रों को Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अपने जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल, और शैक्षणिक योग्यता संबंधी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे। इस योजना के लिए छात्रओ अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके। अगर आप भी Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है। इसके अलावा इस योजना की ऑफिशियल लिंक भी आज के आर्टिकल में दी गई है ताकि अब डायरेक्ट ही इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सके।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 important date

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आयोजन छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। जिससे आर्थिक स्थिति से ग्रस्त सभी परिवारों की छात्राओं को आवागमन हेतु सुविधा प्राप्त हो सके। अगर कोई भी छात्रा इस kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2023 को शुरू हो गई है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तय की गई है। जो भी छात्राएं Kali Bai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह निर्धारित की गई तिथि से पूर्व इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023
Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 का उद्देश्य

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है।
इसके अलावा 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत सभी छात्राएं जो गरीब परिवार से है उन्हें सहायता उपलब्ध करवाना है जिससे छात्राओं को आने में जाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
इसके अलावा 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उतरन छात्र को अत्यधिक प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का आयोजन किया गया है।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 benefit

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के तहत छात्रों को सिर्फ स्कूटी का ही लाभ नहीं दिया जा रहा बल्कि इसके अलावा भी अन्य लाभ छात्राओं को दिए जा रहे हैं। Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 मैं छात्रों को दिए जाने वाले लाभ –

  • स्कूटी
  • स्कूटी को छात्र तक सपूर्द करने तक का सभी परिवहन व्यय
  • 2 लीटर पेट्रोल
  • एक हेलमेट
  • 1 साल का सामान्य बीमा तथा
  • 5 साल तक तृतीय पक्षकार बीमा।
  • कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में स्कूटी के अलावा छात्रों को यह सभी बेनिफिट भी दिए जाएंगे।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 कुल वितरण अनुपात

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 के तहत छात्रों को वितरित की जाने वाली सभी स्कूटीयों का अनुपात निर्धारित कर दिया गया है। सभी स्कूटी का वितरण विद्यालयों में अलग-अलग अनुपात के आधार पर वितरण किया जाएगा जो कि इस प्रकार है-
निजी विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को 25% स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
राजकीय माध्यमिक राजस्थान शिक्षा बोर्ड विद्यालय मैं छात्रों को 50% स्कूटी का वितरण।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजकीय व निजी विद्यालय में उत्तीर्ण सभी छात्रों को कल वितरण की जाने वाली कुल स्कूटी संख्या में से 25% स्कूटी विपरीत जाएगी।
सभी विभागों में कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण करने के साथ अलग-अलग संकाय के लिए भी स्कूटी वितरण हेतु प्रतिशत निर्धारित किया गया है जिसमें कुल स्कूटी वितरण अनुपात में से
विज्ञान संकाय। – 40%
वाणिज्य संकाय – 5%
कल संकाय। – 55%

Kalibai bheel medhavi scooty Yojana 2023 मैं निजी विद्यालय में स्कूटी वितरण के लिए 25% अनुपात निश्चित किया गया है। जिसे निजी व्यावहारिकता का निरीक्षण करते हुए बदला भी जा सकता है। जिसमें निर्धारित किए गए अनुपात को कम या ज्यादा किया जा सकता है।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 Eligibility

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए छात्रों के लिए योग्यताएं इस प्रकार तय की गई है।

  • राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से राजकीय माध्यमिक विद्यालय कि 12वीं कक्षा में कम से कम 65% तथा केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा में काम से कम 75 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण छात्राएं।
  • 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण हेतु निर्धारित प्रतिशत अंक में पूरक परीक्षा के अंकों को शामिल नहीं किया जाएगा।
  • छात्राएं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद राजस्थान में स्थित किसी भी महाविद्यालय में स्नातक डिग्री के साथ नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत होनी चाहिए। जैसे कि BA/ b.Ed/ BCom/ BSc/ b.Tech/ IIT/B.ARCH/ BBA/ BBM/ BDS/ BCA/BHMS / BAMS / LAW
  • स्नातक डिग्री मैं प्रवेश तथा 12वीं कक्षा के उत्तर के बीच एक साल का अंतर नहीं होना चाहिए।
  • अगर किसी छात्र द्वारा अन्य योजनाओं के तहत स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है तो उस छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • अगर छात्र द्वारा आर्थिक सहायता हेतु किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ उठाया जा रहा है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र को इस योजना के तहत वंचित नहीं रखा गया है।
  • अगर किसी भी छात्र को दसवीं कक्षा में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर स्कूटी दी गई है तो उसे kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana के तहत स्कूटी नहीं दी जाएगी परंतु स्कूटी के बदले ₹40000 एक मुश्त राशि दी जाएगी।
  • देवनारायण योजना व काली बाई भील मेधावी छात्र योजना की समाहित योजना के तहत जो भी छात्राएं हैं उसे छात्र के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए होगी।

Kalibai bheel Medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 essential documents

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023(Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023) का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो कि इस प्रकार है।

  • विद्यार्थी की फोटो व सिग्नेचर
  • विद्यालय का नाम
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • विद्यालय में अध्ययन फिश रशीद
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • स्वयं का बैंक अकाउंट।
  • Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 application apply

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। Kalibai bheel Medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे की ओर दी गई है। आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले आपको एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां पर अपनी एसएसओ आईडी को लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एसएसओ आईडी को अपडेट कर लेना है जैसे कि विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड आईडी को अपडेट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से अपनी एसएसओ आईडी को लॉगिन करना है।
  • अब आपको सिटिजन एप को ओपन करना है और स्कॉलरशिप के ऑप्शन का चयन करना है।
  • अब स्टूडेंट के ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद आपके जन आधार कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का नाम दिखाई दे रहा होगा विद्यार्थी अपने नाम को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालने हैं और ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर लेना है ओटीपी आपका आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर पर आएंगे।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है।
  • सभी जानकारी को भर देने के बाद जरूरी दस्तावेजों की फोटो को स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर देने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्कॉलरशिप के ऑप्शन में न्यू एप्लीकेशन के ऑप्शन का चयन करना है और ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपको kalibai bheel Medhavi Chhatra scooty Yojana का चयन करना है।
  • इसके बाद आपसे आवेदन फार्म में जो भी जानकारी मांगी जाए उसे ध्यानपूर्वक भर देना है।
  • इसके बाद पूर्व कक्षा की मार्कशीट को अपलोड कर देना है।
  • अब आपके द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर दी गई शुल्क रसीद की फोटो को स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
  • अंत में इसको सबमिट कर देना है।
  • सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
Article Ka NaamKalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023
Yojana ka NaamKalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023
Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 Application Start Date4 Oct. 2023
Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023 Last Day To Apply31 Oct. 2023
Official WebsiteClick Here
Apply 0nlineClick Here
Kalibai bheel medhavi Chhatra scooty Yojana 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *