राजस्थान सहायक टीचर भर्ती पदों हेतु आवेदन।Rajasthan assistant professor requirement 2023

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको राजस्थान सहायक आचार्य के 2023 के पदों की भर्ती हेतु आवेदन करना बताने वाले हैं। सरकार द्वारा Rajasthan assistant professor के 1913 पदों हेतु भर्ती निकाली गई है। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के आवेदन हेतु किस प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। कौन अभ्यार्थी Rajasthan assistant professor के पद हेतु आवेदन कर सकता है इस पद हेतु आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं है। किस प्रकार से राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर 913 पदों हेतु आवेदन करें। इन सभी के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तथा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें।Rajasthan assistant professor 2023

Rajasthan Assistant professor 2023 के पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कोई भी अभ्यर्थी इस पद हेतु 26 जून से आवेदन कर सकता है। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर का आयोजन 1913 पदों पर किया जाएगा। इस पदों की भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई 2023 तक करवाया जा सकता है। Rajasthan assistant professor requirement 2023 के पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Rajasthan assistant professor requirement 2023 notification

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट 2023 के पदों की भर्ती हेतु सरकार द्वारा इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य के लिए 48 विषय के लिए निकाली गई है। Rajasthan assistant professor requirement 2023 के लिए सरकार द्वारा 1913 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस हेतु योग्य एवं कुशल व्यक्ति 26 जून 2023 से आवेदन कर सकते हैं। इस राजस्थान सहायक भर्ती के पदों हेतु अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 तय की गई है इस एग्जाम का आयोजन सरकार द्वारा अक्टूबर 2023 में किया जाएगा।

Rajasthan assistant professor requirement 2023 overview

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट 2023 पदों की भर्ती का आयोजन राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा किया जा रहा है। इस पोस्ट का नाम है Assistant professor. इस पद हेतु सैलरी L10(15600-39100) (AGP-6000) तय की गई है। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु जॉब लोकेशन एरिया राजस्थान निर्धारित किया गया है। इस पद की भर्ती है तो आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan assistant professor requirement 2023 Age limit

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जितने भी सरकारी जॉब वैकेंसी निकलती है उन सब की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की जाती है। परंतु Rajasthan assistant professor requirement 2023 के पदों हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम तिथि 21 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा इस पद हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। सरकार द्वारा इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, sc-st, आरक्षित वर्गों के लिए सरकार द्वारा नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

Rajasthan assistant professor requirement 2023 educational qualification.

आप सभी जानते हैं कि जितने भी प्रकार की जॉब वैकेंसी निकलती है उन सभी के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन निर्धारित की जाती है। एजुकेशन क्वालिफिकेशन का निर्धारण विभिन्न प्रकार के पदों हेतु अलग-अलग रखी जाती है। इसी तरह राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु भी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन का निर्धारण किया गया है जो कि नीचे की और आपको बताया गया है।

पद क्रमांक संख्या 1 से 31 तथा 40 से 48 तक के पदों की भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता
  1. 1.(a) Master degree with 55% mark ( or an equivalent grade in a point scale wherever the grading system is followed) in a concerned/ relevant/ allied subject from an Indian University, or an equivalent degree from an accredited foregin University.
  2. (b). Besides full feeling the above qualification, the candidate must have clear the national eligibility test conducted by the UGC or the CSIR or a similar test accredited by the UGC like SLET/SET or who are or have been awarded a Ph.D. degree in accordance with the university grants commission (minimum standards and procedures for awarded of M.Phil/ Ph.D. degree regulations 2009 or 2016 and their amendments from time to time as the case maybe exempted from NET/SELT/SET.
  3. . Provided, the candidates registered for the ph.D. programme prior to July 11, 2009, shall be governed by the provisions of the than existing ordinances/ by laws/ regulations of the institution awarding the degree and such PhD candidate salary be exempted from the requirement of NET/SLET/SET for requirement and appointment of assistant professor or equivalent positions in universities /college/ institution /subjects to the full film of the following candidates:-
  4. a.) The Ph.D. thesis has been evaluated by at least 2 external examiners.
  5. b) The candidate has published two research paper from his and her PhD works out of which at least one is in a refereed journal.
  6. c) The PhD degree of the candidate has been awarded in regular mode.
  7. d) An open PhD Viva voce of the candidates has been conducted.
  8. e) The candidates has presented at least two paper based on his her ph.d work in conferences/ seminar sponsored/ funded/ supported by the UGC/ ICSSR/ CSIR aur any similar agency.
  9. . The fullfilment of these conditions is to be certified by the registrar or the dean (academic affairs) of the university concerned.
  10. Note. NET/SLET/SET shall also not be required for such masters program in discipline for which NET/ SLET/ SET is not conducted by the UGC, CSIR similar test accredited UGC like SLET/SET
  11. . The PhD degree has been obtained from a foreign University/ institution with a ranking among top 500 in the world universities ranking by anyone of the following
  12. Quacqarelli Symonds
  13. . The times higher education
  14. . The academic ranking of word University of the Shanghai jiao tong University
  15. 2. Working knowledge of Hindi written in Devanagari script and knowledge of Rajasthani culture.
  16. पद क्रम संख्या 32 से 39 तक के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
  1. 1. Masters degree with 55% mark (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) in the relevant subject or an equivalent degree from an Indian/ foregion University.
  2. .Besides fullfiling the above qualification that candidate must have cleared the national eligibility test candidate by the UGC, SLET or similar test accredited by PhD degree in accordance with the University grants commission (minimum standards and procedure for award of M.phil/ph.d. degree) regulation 2009 or 2016 and their amendments from time to time as the case maybe. provided further candidates registered for the phd program period to July 11 2009 shall be given by the provision of the then existing
  3. ordinance /by low/ regulations of the institutions awarding the degree and such PhD candidates shall be exempted from the requirement of NET/SLET/SET for requirement and appointment of assistant profess or equivalent position in
  4. university/ college/ institutions subject to the fullfilment of the following condition.
  5. a)Ph.D. degree has been awarded to the candidate in a regular mode;
  6. (b) The Ph.D. thesis has been evaluated by at least two external examiners;
  7. (c) An open Ph.D. viva voce of the candidate has been conducted;
  8. (d) candidate has published two research papers from his/her Ph.D. works, out of which, at least one is in a refereed journal;
  9. (e) The candidate has presented at least two research papers based on his/her Ph.D. work in conferences/seminars upported/ funded/ sponsored by the UGC/AICTE/ICSSR or any other similar agency.
  10. .Note:- 1. the fullfilment of this condition is to be certified by the registrar or the deal of the university concerned.
  11. 2. The clearance of NET/ SLET/ SET is not conducted by the UGC, CSIR or similar test accredited by the UGC
  12. B. A traditional aur a professional artist with highly commendable professional achievement in the subject concerned having a bachelor’s degree who has:-
  13. 1. Studied under a noted/ reputed traditional master/ artist.
  14. 2. Has being A grade artist of AIR/ durdarshan.
  15. 3. Has the ability the to explain with logical reasoning the subject concerned and
  16. 4. Has edequate knowledge to teach theory with illustration in the discipline concerned.

Rajasthan assistant professor requirement 2023 exam pattern

अगर हम राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट 2023 पद हेतु एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसका एग्जाम पैटर्न बहुत ही ज्यादा सिंपल है। इस राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी ओएमआर सीट पर आधारित होंगे। इस परीक्षा के दौरान 200 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 24 अंकों का इंटरव्यू होगा। इस इंटरव्यू के लिए 3 गुना अभ्यर्थियों को category-wise क्वालिफाइड किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए परीक्षा अक्टूबर माह 2023 में ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से ली जा सकती है

PaperSubjectsMarksTime
1.subject
concerned
with the post
753 hour
2.subject
concerned
with the post
753 hour
3.general
studies of Rajasthan
502 hour
total marks200

Rajasthan assistant professor requirement 2023 application fees

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट 2023 के 1913 पदों की भर्ती हेतु सरकार द्वारा एप्लीकेशन फीस 1000₹ से कम रखी गई है।

जिसमें सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹600।

आरक्षित वर्ग ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एमबीसी/ एससी-एसटी/ सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए ₹400.

दिव्यांग वर्ग हेतु₹400 निर्धारित किए गए हैं।

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट 2023 सिलेक्शन प्रोसेस

सरकार द्वारा Rajasthan assistant professor requirement 2023 के पदों की भर्ती पर अभ्यर्थियों का चयन दिन प्रकार से किया जाएगा जिसमें:-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा साक्षात्कार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएग।

इस राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में एग्जाम 200 अंक का रिटर्न और 24 अंक का इंटरव्यू होगा।

. Written exam 200 marks

. Interview 24 Marks

. Document verification

. . Medical examination

Rajasthan assistant professor requirement हेतु आवेदन प्रक्रिया

rajasthan-assistant-professor-requirement-2023

Rajasthan assistant professor requirement 2023 के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है। इस पद हेतु आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु आपको प्रक्रिया हमारी द्वारा नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। आप उस टिप्स को फॉलो करके आसानी से घर बैठे राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।

2.इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपको Rajasthan Assistant Professor Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।

4.इसके बाद Rajasthan Assistant Professor Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

5.फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6.इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भर देना है।

7.फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।

8.आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।

अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

post nameRajasthan assistant professor
post1913
Apply Date26 june – 25 july
Online linkClick here
Rajasthan assistant professor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *