REET Mains Level 2 math/ science final result /ओके

‘s result 2023; राजस्थान कर्मचारी बोर्ड मेरिट मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 लेवल  द्वितीय सब्जेक्ट वाइज जारी होनी  स्टार्ट हो  गए हैं  रीट मुख्य परीक्षा के साइंस मैथ का रिजल्ट 7 जून 2023  को घोषित कर दिया गया है कर्मचारी बोर्ड में सबसे पहले 2 जून को SST का रिजल्ट जारी कर दिया था । तथा इसके साथ ही अगले हफ्ते तक सभी विषय का रिजल्ट जारी होने की संभावना थी । आप लोग अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को  ध्यानपूर्वक पढ़े ।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को बहुत दिनों से साइंस और मैथ के रिजल्ट का इंतजार था । जो 7 जून 2023  को घोषित कर दिया गया है तथा  SST कैसे के परीक्षा प्रमाण को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि साइंस और मैथ की कट ऑफ अधिक जाएगी ।

Reet Mains Level 2 overviews

Board NameRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameRajasthan 3nd Grade Teacher Bharti 2023
Total Posts270000
CategoryREET Mains Level 2 Science & Maths Result 2023
Results date04/05 June
Official Website
rssb.rajasthan.gov.in/

रीट लेवल सेकंड साइंस और मैथ का रिजल्ट कब आएगा यहां से देखें

मुख्य परीक्षा रीट के 80000 आपत्ती मिलने के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है तथा रीट  लेवल सेकंड साइंस और मैथ का रिजल्ट 07 जून को जारी हो गया । तथा इसमें SST विषय का रिजल्ट आ चुका है ।

Reet Level 2 science math’s result 2023 नाम वाइज कैसे निकाले जाने सबसे पहले यहां से

रीट मेंस लेवल सेकंड पास कर चुके अभ्यार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट निकाल सकते हैं  अगर किसी विद्यार्थी के पास से उसके रोल नंबर या एडमिट कार्ड खो जाता है तो वह अपने नाम के अनुसार भी अपने रिजल्ट निकाल सकते हैं आपको रिजल्ट निकालने की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान कर दी गई है इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना रिजल्ट निकाल सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • तथा फिर आपको होम पेज पर दिए गए रीट रिजल्ट 2023 पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको रीट लेवल फर्स्ट और रेट लेवल सेकंड के ऑप्शन दिखेंगे
  •  यहां पर आप अपना रिजल्ट रोल नंबर के अनुसार भी निकाल सकते हैं या फिर नाम वाइज भी निकाल सकते हैं ।
  • इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए ऑप्शन में सही जानकारी जैसे अपना नाम, अपनी माता का नाम तथा अपनी जन्मतिथि डालकर रीट का रिजल्ट निकाल सकते हैं ।

रीट परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर आने चाहिए ।

रीट परीक्षा में पास होने के लिए 150  में से  90 अंक आने आवश्यक है ।

रीट लेवल फर्स्ट और सेकंड में क्या क्या अंतर है ।

रीट लेवल फर्स्ट कक्षा एक से पांचवीं तक  के बच्चों को पढ़ाने के लिए है
जबकि रीट लेवल सेकंड छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *