तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए राजस्थान के भौतिक प्रदेश के महत्वपुर्ण प्रश्न

राजस्थान के भौतिक प्रदेश के महत्वपुर्ण प्रश्न

तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए राजस्थान के भौतिक प्रदेश के महत्वपुर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा सकता है ऐसे में हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी  प्रश्नों की सीरिज लेकर आये हैं आज के प्रश्न आधारित है राजस्थान के भौतिक प्रदेश के महत्वपुर्ण प्रश्न

1/17 राजस्थान में मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ने वाला दर्रा है(1) देसूरी नाल(2) बर्र नाल(3) जीलवा नाल(4) देबर नाल


2/17 मेवाड़ अरावली की सबसे ऊँची चोटी है-(1) गुरु शिखर(2) जरगा(3) कुंभलगढ़(4) सज्जनगढ़3/17 “बालसन” है(1) एक मैदानी भाग(2) एक पठारी भाग(3) एक पर्वतीय भाग(4) झील का एक प्रकार


4/17 रेगिस्तान में वह स्थान जहाँ सर्वाधिक जल व पेड़-पौधे होते हैं, कहलाता है—(1) धरियन(2) पीवगा(3) नखलिस्तान(4) धोरा5/17 ‘नेबखा’ किसका एक प्रकार है -(1) मरूस्थल में पाई जाने वाली झील(2) पहाड़ियों से घिरी एक झील(3) मरूस्थल में पाया जाने वाला बालू स्तूप(4) महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला आभूषण


6/17 “चिड़ियाटूंक पहाड़ी” राजस्थान के किस जिले में है ?(1) जैसलमेर(2) जोधपुर(3) करौली(4) अलवर7/17 बबाई पहाड़ी स्थित है(1) जयपुर(2) झुंझुनूं(3) सीकर(4) राजसमंद


8/17 सूरा घाट एवं शिवपुर घाट स्थित है—(1) दक्षिणी अरावली में(2) उत्तरी अरावली में(3) मध्य अरावली में(4) दक्षिणी-पूर्वी पठार में


9/17 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?(1) जयपुर(2) अजमेर(3) अलवर(4) सीकर10/17 जयसमन्द झील के पूर्व में पठार स्थित है?(1) ऊपरमाल का पठार(2) भोराट का पठार(3) लासड़िया का पठार(4) मालवा का पठार


11/17 भैंसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य स्थित पठार कहलाता है-(1) ऊपरमाल(2) मेसा(3) उड़िया(4) भोराट


12/17 राजस्थान का सर्वोच्च पठार है-(1) मेसा(2) हाड़ौती(3) भोराट(4) उड़िया


13/17 रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौनसे प्रदेश में अवस्थित है?(1) शेखावाटी प्रदेश(2) छप्पन मैदान(3) हाड़ौती का पठार(4) घग्घर मैदान14/17 आडावाला पर्वत किस जिले में स्थित है?(1) भीलवाड़ा(2) झालावाड़(3) कोटा(4) बूंदी


15/17 विन्ध्यन क्रम की आडावाला पहाड़ियाँ राजस्थान के किस / कौन से क्षेत्र में पायी जाती है ?(1) कोटा – झालावाड़(2) बूँदी – सवाई माधोपुर(3) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर(4) उदयपुर – चित्तौड़गढ़16/17 कौनसी भू-आकृति सुमेलित नहीं है—(1) बाप बोल्डर-जोधपुर(2) भाकर – डूंगरपुर, बांसवाड़ा(3) गिरवा – उदयपुर(4) वृहद् सीमा भ्रंश – बूँदी, सवाई माधोपुर


17/17 बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?(1) कांठल(2) भाकर(3) गिरवा(4) मेवल Result:

अन्य टेस्ट-

तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए राजस्थान भूगोल के महत्वपुर्ण प्रश्न

CET EXAM 2023 PRACTICE SET-10

Telegram Group

Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *