जयपुर के दो नए जिले बनने के बाद राजस्थान की राजधानी कौन सी होगी देखिए सबसे पहले यहां !

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान में 19 नए जिले  तथा 3  संभाग बनाने की घोषणा की है । राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 50 और कुल संभाग 10 हो गए हैं ।जयपुर जिले  को जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण जिला बनाने के बाद इनमें से राजधानी कौन सी होगी । यह सवाल लोगों के मन में आ रहा है । जयपुर शहर को दो भागों में बांटने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि अब राजधानी कौन सी रहेगी ।

REET Result 2023 जारी ? @sarkariresult @ Sk result

राजस्थान की नई  राजधानी जयपुर के  दो जिले बनाने के बाद राजस्थान की नई राजधानी कौन सी होगी  जानिए ।

जयपुर शहर को जयपुर दक्षिण व जयपुर उत्तर जिले  बांटा गया है । लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर  शहर ही रहेगा ।  क्योंकि इस क्षेत्र में विधानसभा, राजभवन, सचिवालय,  सीएम हाउस, वित्त भवन, मंत्रियों के बंगले, हाई कोर्ट आदि हैं ।

वास्तविक रूप  से जयपुर को ही  राजस्थान की राजधानी कहेंगे ।

राजस्थान के नए 19  जिले इस प्रकार से  है——

  1. अनूपगढ़
  2. ब्यावर
  3. डींग
  4. बालोतरा
  5. डीडवाना
  6. दूदू
  7. गंगापुरसिटी
  8. जयपुर उतर
  9. जयपुर दक्षिण
  10. जौधपुर पूर्व
  11. जौधपुर  पश्चिम
  12. केकड़ी
  13. कोटपूतली
  14. खैरथल
  15. नीमकाथाना
  16. फलोदी
  17. सलूंबर
  18. सांचौर
  19. शाहपुरा

3  नए संभाग इस प्रकार से है—-

  1. पाली
  2. सीकर
  3. बांसवाड़ा

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *