CRPF Constable (Technical & Tradesman) Vacancy New form

CRPF Constable (Technical & Tradesman) Vacancy New form

 

CRPF ने Constable के पदों के लिए भर्ती जारी की है। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 27 मार्च  2023  से लेकर 02  मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रकिर्या ऑनलाइन रहेगी | इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी योग्यता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया ,आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें। इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है |

महत्वपूर्ण तिथि  (Important Dates)

CRPF Constable के फॉर्म दिनांक 27 मार्च  2023 से ऑनलाइन आवेदन upsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02  मई 2023 हैं |

CRPF Constable की परीक्षा 1-13जुलाई 2023 को होगी | प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले जारी कर दिए जायेंगे |

आवेदन शुल्क (Application Fee)

CRPF Constable भर्ती में  सामान्य(General),अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC),आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 /- रखा गया हैं |

अनुसूचित जातियाँ(SC)  ,अनुसूचित जनजाति(ST) , शारीरिक रूप से विकलांग(PH) व सभी महिलाओँ  के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है |

आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग ,ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें |

CRPF Constable  के लिए आयु की गणना दिनांक 01 अगस्त 2023 के अनुसार होगी

इस भर्ती में ड्राइवर के लिए आयु सीमा 21-27 वर्ष रखी गई है |

इस भर्ती में अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष रखी गई है |

इस भर्ती में सरकार के  नियमों के अनुसार आयु में  अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है

CRPF constable

CRPF Constable Vacancy Details
Male: 9105 Post
Female: 107 Post
पद का नामकुल पदयोग्यता
ड्राइवर (Driver)2372Class 10th Matric Exam with HMV Driving License
मोटर मेकेनिक (Motor Mechenic)544Class 10th Matric Exam with ITI Certificate in Related Trade.
मोची (Mochi)151Class 10th Matric Exam Passed in Any Recognized Board in India.
Working Knowledge of Related Trade.More Details Read Notification.
कारपेंटर (Carpenter)139
टेलर (Tailor)242
ब्रास बैंड (Brass Band)172
पाइप बेंड (Pipe band)51
बिगुलर (Bigular)1360
माली (Mali)92
पेंटर (Painter)56
कुक /वाटर कैर्रिएर(Cook/Water Carrier)2475
धोबी (Dhobhi)406
बार्बर /हेयर ड्रेसर(Barber/ hair dresser)304
सफाई कर्मचारी (Safai karmchari)824
CRPF भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की जानकारी निम्न है |

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना  है।
इसके बाद आपको होम पेज परNew  Recruitment सेक्शन पर जाना  है।
फिर आपको CRPF Constable  पर क्लिक करना है।
इसके बाद  ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर अभ्यर्थी को Apply Online  पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

 Important Links

Apply Online : Click Here

Download Notification: Click Here

CRPF Official Website : Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *