RAJASTHAN CET EXAM 2023: समान पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

राजस्थान समान पात्रता RAJASTHAN CET-2023

RAJASTHAN CET EXAM 2023: समान पात्रता परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

RAJASTHAN CET EXAM 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में राजस्थान समान पात्रता परीक्षा RAJASTHAN CET-2023का आयोजन जनवरी माह में किया जायेगा । बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन केसमान पात्रता परीक्षा  2023 आयोजन 7-8 जनवरी तक किया जाएगा

यहां पर हम राजस्थान समान पात्रता परीक्षा CET-2023 के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिसका अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा RAJASTHAN CET-2023

 

1. राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाए जाते है?

(1) जयपुर

(2) उदयपुर

(3) जोधपुर

(4) अजमेर

Ans- 1

 

2. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मानगढ़ को क्यों जाना जाता है?

(1) आदिवासियों का अंग्रेजों द्वारा दमन

(2) प्रसिद्ध पुरातत्व किला

(3) पौराणिक त्रिपुरा सुंदरी मंदिर

(4) प्रथम आदिवासी राजा का अभिषेक स्थल

Ans- 1 

 

3. किस किले को तारागढ़ नाम से जाना जाता है?

(1) जैसलमेर का किला

(2) जालौर का किला

(3) सिवाना का किला

(4) बूंदी का किला

Ans- 4 

 

4. ‘त्रिपुरा सुंदरी ‘का मंदिर किस जिले में है?

(1) बाँसवाड़ा

(2) जयपुर

(3) उदयपुर

(4) राजसमंद

Ans- 1 

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा

5. जयपुर स्थित गैटोर की छतरियाँ किस वंश के राजपरिवार से संबंधित हैं?

(1) हाड़ा

(2) सिसोदिया

(3) परमार

(4) कछवाहा

Ans- 4 

 

6. राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है, जिसे कहते हैं?

(1) फड़

(2) चित्रण

(3) मांडना

(4) आरायश

Ans- 4 

 

7. ‘हाड़ौती’ बोली राजस्थान के जिस क्षेत्र में प्रायः नहीं बोली जाती, वह क्षेत्र है?

(1) भरतपुर

(2) झालावाड़

(3) कोटा

(4) बूंदी

Ans- 1 

 

8. पाबूजी के भोपे पाबूजी के पावड़ों के समय किस वाद्ययंत्र का प्रयोग करते है ?

(1) माटा

(2) कुंडी

(3) नौबत

(4) चिकारा

Ans- 1 

 

9. जयमल और पत्ता की हवेलियाँ किस दुर्ग में स्थित है?

(1) दुर्ग में

(2) कुम्भलगढ़ दुर्ग में

(3) नाहरगढ़ दुर्ग में

(4) जयगढ़ दुर्ग में

Ans- 1 

 

10. राजस्थान के किस क्रांतिकारी की बरेली की जेल में यातनाओं के कारण मृत्यु हुई?

(1) केसरी सिंह बारहठ

(2) प्रतापसिंह बारहठ

(3) जोरावरसिंह बारहठ

(4) अमरचंद बांठिया

Ans- 2 

 

11. हाड़ौती के पठार में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र ऊँचाई पर बसा है ? 

(1) दक्षिणी-पूर्वी

(2) दक्षिणी

(3) दक्षिणी-पश्चिमी

(4) उत्तरी-पूर्वी

Ans- 1 

 

12. राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की निम्न में से कौनसी स्थिति के कारण है?

(1) इनका मानसून के समानान्तर होना

(2) मानसून दिशा के विपरीत होना

(3) श्रृंखला दिशा के विपरीत होना

(4) शृंखला का वनस्पति विहीन होना

Ans- 1 

 

13. राजस्थान में सबसे अधिक नमक उत्पादित होता है?

(1) सांभर झील से

(2) पंचभद्रा से

(3) लूणकरणसर से

(4) फलौदी से

Ans- 1 

 

14. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भण्डार खोजे गये हैं?

(1) जैसलमेर

(2) धौलपुर

(3) बाँसवाड़ा

(4) बीकानेर

Ans- 1 

 

15. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?

(1) 21.41%

(2) 20.4%

(3) 24.44%

(4) 31.02%

Ans- 1 

Read Also-

REET THIRD GRADE EXAM सूचना तकनीकी के मुख्य प्रश्न

RPSC का सीनियर टीचर भर्ती का GK पेपर लीक, कैंसिल

तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए सूचना तकनीकी के मुख्य प्रश्न आज ही तैयार करे


Telegram Group


Join Now

 

REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *