Free mobile SMS/call received/अगर आपके पास अभी तक फ्री मोबाइल के लिए कॉल या मैसेज नहीं आया तो तुरंत करें शिकायत

free mobile sms received

राजस्थान के निवासी तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी मोबाइल योजना के तहत राजस्थान की 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की गई थी और फ्री मोबाइल देने की प्रक्रिया 10 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है जिसके तहत फ्री मोबाइल योजना का प्रथम चरण पूरा हो चुका है और प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिलाओं को सरकार की तरफ से फ्री मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है।

राजस्थान सरकार के द्वारा फ्री मोबाइल प्रत्येक गांव की स्कूलों और ग्राम पंचायत कैंप के अंदर उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थी का नाम फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट में आता है उस अभ्यर्थी को कॉल और मैसेज भेज कर संपर्क किया जाता है आपके मोबाइल नंबर पर भी एक मैसेज आता है वह नंबर जो आपके चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए हैं।

राजस्थान सरकार ने फ्री मोबाइल योजना के तहत कुछ शर्तों का भी निर्धारण किया है यदि आप भी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री मोबाइल के लिए कॉल या मैसेज जरूर आएगा आपको अभी तक राजस्थान सरकार की तरफ से कॉल मैसेज नहीं आया है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

फ्री मोबाइल योजना के हेतु सरकार ने कुछ शर्तें निर्धारित की है जैसे कि वह व्यक्ति चिरंजीवी योजना से जुड़ा हुआ होना चाहिए इसके कुछ अन्य पात्र भी सरकार ने रखी है जैसे कि-

  • 9 -12 सरकारी स्कूल की छात्रा
  • कला/ वाणिज्य/ विज्ञान वर्ग की छात्रा
  • विधवा महिला
  • नरेगा में शामिल महिला
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं

अगर आप योग्यताओं के अंतर्गत आते हैं तो आपको सरकार की तरफ से फ्री मोबाइल उपलब्ध करवाया जाएगा|

फ्री मोबाइल एसएमएस ना आने के पीछे का कारण

दोस्तों अगर आपको अभी तक मोबाइल प्राप्त नहीं हुआ है तो उसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं अब की ऐसे क्या कारण है जिनकी वजह से एसएमएस प्राप्त नहीं हो रहा है।

  • मुख्य रूप से आपके जन आधार कार्ड में सही जानकारी उपलब्ध न होना हो सकता है।
  • जन आधार कार्ड में जो नंबर अपडेट है उस सिम का बंद हो जाना।
  • जन आधार कार्ड में जो नंबर है वह न. फैमिली के अन्य किसी और सदस्य के पास होना।
  • मोबाइल नंबर में रिचार्ज ना होने की वजह से भी एसएमएस प्राप्त नहीं होता है।
  • इसके अलावा कई बार नेटवर्क इशू की वजह से भी एसएमएस प्राप्त नहीं होता है।
  • इन सब के अलावा जन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में दि गई जानकारी का अलग-अलग होना।
free mobile sms received
free mobile sms received

फ्री मोबाइल एसएमएस कैसे चेक करें

दोस्तों हमारे राजस्थान में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास मैसेज तो आ गया है परंतु उन्होंने अभी तक चेक नहीं किया है या ऐसा कहीं कि उन्हें एसएमएस चेक करना नहीं आया है कि उनके पास एसएमएस आया है या नहीं। तो मैं आपको कुछ टिप्स बता रही हूं उस टिप्स के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके पास फ्री मोबाइल के लिए सूचित मैसेज आया है या नहीं। तो चलिए अब जानते हैं अपने मोबाइल एसएमएस किस प्रकार चेक किया जाए।

फ्री मोबाइल एसएमएस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना है कि कौन से नंबर जन आधार कार्ड में जुड़े हुए हैं।

  • इसके बाद आपको जन आधार कार्ड से जुड़े नंबर वाली सिम को ऑन कर लेना है।
  • इसके बाद आपका फोन के अंदर मैसेज या हिंदी भाषा मैं संदेश नाम से कोई एप्लीकेशन दिखाई दे रही होगी उसे पर क्लिक करें।
  • संदेश की एप्लीकेशन पर क्लिक कर देने आपके यहां पर फ्री मोबाइल को लेकर कोई एसएमएस दिखाई दे रहा होगा जो कि इस नाम (AX-RAJSMS से आया होगा।)
  • इस AX-RAJSMS के अंदर आपको फ्री मोबाइल हेतु बधाई दी गई होगी एवं बधाई के साथ आपको अपने आसपास के एरिया में लगे कैंप जो कि फोन वितरित है तो लगाए गए हैं से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस एसएमएस के द्वारा दी गई होगी।
  • इस एसएमएस के बाद आपके पास दोबारा एक मैसेज एसएमएस आएगा जिसके अंदर आपके मोबाइल वितरण की तिथि दी जाएगी।
  • जब भी आपके मोबाइल वितरण की तिथि प्राप्त हो जाए उसे समय कैंप में जाते समय आपको अपने जरूरी दस्तावेज लेकर जाने हैं उसके बाद वहां पर आपको अधिकारियों द्वारा फोन दे दिया जाएगा।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए अपना स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आप भी राजस्थान से मोबाइल योजना 2023 के लिए अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं,तो इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है,इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 के लिए अपना नाम घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकती है

  • सबसे पहले फ्री मोबाइल योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • यहां पर “आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें”ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  • वहां पर आप मांगी गई सभी जानकारी भरनी है व और अपने जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करने हैं
  • अगर आपका नाम राजस्थान से मोबाइल चिरंजीवी योजना में होगा तो आपको eligibility status का नाम दिखाई देगा
  • यदि आपको नाम नहीं दिखाई दे रहा तो राजस्थान में फ्री मोबाइल योजना आपका नाम नहीं है

अगर अभी तक फ्री मोबाइल के लिए नहीं आया है मैसेज तो तुरंत करें हैं काम

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा फ्री मोबाइल योजना 2023 के तहत जिन भी लोगों को मोबाइल बांटे जा रहे हैं, उन लोगों को पहले मैसेज या कॉल के द्वारा सूचित किया जाता है कि आपका फ्री मोबाइल योजना में नाम है,इस कैंप में आकर ले जाए| लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोगों को अभी तक मोबाइल के लिए किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज नहीं आया है, दोस्तों अगर आपको भी अभी तक मोबाइल के लिए किसी भी प्रकार का फोन या मैसेज नहीं आया है तो इसके लिए आप 181 नंबर पर फोन कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं| दोस्तों आपको इस नंबर पर फोन करके यह बताना होगा कि आपको अभी तक फ्री मोबाइल योजना के तहत किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज नहीं आया है, तो वे लोग आपसे आपका जनआधार कार्ड के नंबर पूछेंगे आपको अपने जन आधार कार्ड के नंबर बताने हैं आधार कार्ड के नंबर बताने के बाद वह आपको बता देंगे कि आप कभी तक फ्री मोबाइल योजना में नाम क्यों नहीं आया है|

5 thoughts on “Free mobile SMS/call received/अगर आपके पास अभी तक फ्री मोबाइल के लिए कॉल या मैसेज नहीं आया तो तुरंत करें शिकायत

  1. Sir ji mera chiranjeevi yojna wali policy samapt ho chuki hai.policy renew karne ke 850 rupees lag rahe hai jabki Mera pahle free mein ragister hua tha ab AAP bataoo kya Kiya Jaye .agar main 850rs dekar policy renewal karta hu to November me chiranjeevi yojna chalu hoti hai to mujhe free mobail yojna ka laabh milega ya nhi.is yojna k tahat mera number dusre Charan main narega main 100din wali list main aana tha.please sir aap bataya ki mera number aayega ya nhi.mein 850rs kharch Karu ya nhi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *