Indian Air Force AFCAT Bharti 2023 नोटिफिकेशन जारी जल्दी के आवेदन

Indian Air Force AFCAT Bharti 2023

Indian Air Force AFCAT Bharti 2023  का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा 276 ऑफिसर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है । इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 के लिए योग्य विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Indian Air Force AFCAT Bharti 2023 के लिए सूचना जारी यहां से देखें सबसे पहले

इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे । तथा भर्ती के लिए आवेदन 1 जून 2023 से शुरू  तथा इसके अंतिम तिथि 30 जून 2023 रखी हुई है । इस भर्ती में ऑफिसर पदों की संख्या 276 रखी गई है । विद्यार्थी अधिक जानकारी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं ।

Indian Air Force AFCAT Bharti 2023 पदों की संख्या

Indian Air Force AFCAT Bharti 2023  मैं पदों की संख्या 276 रखी गई है वह इस प्रकार से हैं फ्लाइंग ब्रांच के लिए 11 पद, ग्राउंड ड्यूटी non-technical के लिए 114  पद तथा ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए 151 पद रखे गए हैं ।

पद नामरिक्त पद
फ्लाइंग ब्रांच11
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल151
ग्राउंड ड्यूटी non-technical114

इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 एप्लीकेशन फीस

इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023  सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क  ₹250 रखा गया है । इसके लिए विद्यार्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा ।

NAVY 10+2 B.Tech Entry Bharti 2023

 Indian Air Force AFCAT Bharti 2023 आयु सीमा

फ्लाइंग ब्रांच इसमें विद्यार्थियों  के लिए आयु 20 वर्ष से 24  वर्ष तक होनी चाहिए। आयोग की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी ।
ग्राउंड ड्यूटी(टेक्निकल/ नॉनटेक्निकल)  इसमें विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 26 वर्ष तक होनी चाहिए तथा इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी ।
Indian Air Force AFCAT Bharti 2023

 Indian Air Force AFCAT Bharti 2023  शैक्षणिक योग्यता

पद नामयोग्यता
फ्लाइंग ब्रांचभौतिकी और गणित में 50% अंकों के साथ 12वीं + स्नातक (60% अंकों के साथ)
ग्राउंड ड्यूटी( non-technical )स्नातक (60% अंकों के साथ)
ग्राउंड ड्यूटी ( technical )भौतिकी और गणित में 50% अंकों के साथ 12वीं + बीटेक (60% अंकों के साथ)

 Indian Air Force AFCAT Bharti 2023  चयन प्रक्रिया

  • Written Exam
  • Air Force Selection Board (AFSB)
  • Document Verification
  • Medical Examination

 Indian Air Force AFCAT Bharti 2023  पे स्केल

एएफसीएटी एंट्री 2023 का वेतनमान रुपये है। 56100- 177500/- (लेवल-10)।

इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें जाने संपूर्ण जानकारी

इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन  ऑनलाइन के माध्यम से होंगे । आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रदान कर दी गई है ।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपको इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सही से भरनी होगी ।
  • तथा इसके बाद विद्यार्थियों को आवश्यक डॉक्यूमेंट, सिग्नेचर तथा फोटो अपलोड करने होंगे ।
  • फार्म को भरकर सबमिट करने के बाद आपको भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा ।
  • इसके बाद आप फॉर्म का एक ऑनलाइन प्रिंट भी निकाल कर अपने पास रख ले ।
Start form 1 June 2023
Last Date 30 June 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

एएफसीएटी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी होती है ।

एएफसीएटी के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में4 साल का कोर्स (बीटेक डिग्री) आवश्यक है ।

एएफसीएटी  का फॉर्म कौन-कौन से उम्मीदवार भर सकते हैं ।

इसके लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसकी उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए । तथा वह अविवाहित होना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *