राजस्थान करंट अफेयर्स 23 मार्च 2023

1. राइट टो हेल्थ विधेयक 2022 पारित करने वाला देश का पहला राज्य बना है

  1. महाराष्ट्र

  2. केरल

  3. राजस्थान
  4. पंजाब

उत्तर।(C )

2. राजस्थान आई एल डी  स्किल यूनिवर्सिटी का नाम किस पर रखा जाना प्रस्तावित किया गया है ।

  1. विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी
  2. श्री गुरु जंभेश्वर स्किल यूनिवर्सिटी
  3. बाबा आमटे स्किल यूनिवर्सिटी
  4. शहीद रामकुमार गुर्जर स्क्रीन सिटी

उत्तर(A )

3.मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना का शुभारंभ कब किया गया था ।

  1. 20 मार्च 2023
  2. 15 मार्च 2022
  3. 29 जुलाई 2021
  4. 9 सितंबर 2022

उत्तर(A )

4.राज्य में सड़कों के बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए किस प्रणाली को सूदृढ़  बनाने हेतु मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है ।

  1. ITMS 
  2. NRR 
  3. RJSSP 
  4. RRR 

उत्तर(A )

5.राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को 20 सूत्री कार्यक्रम के आयोजन , कियानव्यन  के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समिति ने मनोनीत किया है ।

  1. जालौर
  2. सिरोही
  3. पाली
  4. सीकर

उत्तर(B )

6. मनरेगा में एक करोड़ मानव दिवस सृजित कर देश में कौनसा राज्य शीर्ष स्थान पर है ।

  1. बिहार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजस्थान
  4. हरियाणा

उत्तर(C )

7.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 23 फरवरी 2023 को गांधी स्मृति उद्यान का  लोकापर्ण किस जिले में किया गया ।

  1. भीलवाड़ा

  2. अजमेर

  3. नागौर

  4. कोटा

उत्तर(B )

8. राजस्थान में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए कौन सा फंड बनाया गया है ।

  1. इंदिरा फंड
  2. मोदी फंड
  3. जादू फंड 
  4. राजीव फंड

उत्तर(D )

9. 20-22 मार्च 2023 को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन कहां किया गया ।

  1. जयपुर 
  2. जोधपुर 
  3. कोटा 
  4. उदयपुर 

उत्तर(B )

 

REET Result 2023 जारी ? @sarkariresult @ Sk result

 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भूले ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *