Rajasthan free RSCIT computer course for female 2023, राजस्थान नि: शुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी

नमस्कार दोस्तों,जैसे कि आप सभी जानते हैं आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी युग में कंप्यूटर हमारी महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। हमारी दैनिक जीवन में अधिकतर कार्यों को कंप्यूटर द्वारा ही किया जाता है ऐसे में हर व्यक्ति को कंप्यूटर के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी हो गया है, इसी उद्देश्य से”Rajasthan free RSCIT computer course for female 2023″की नोटिफिकेशन के अनुसार “इंदिरा महिला शक्ति और कौशल संवर्धन योजना” के तहत छात्राओं और महिलाओं के लिए राजस्थान नि: शुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का ऐलान किया गया है।”Rajasthan free RSCIT computer course for female 2023″के तहत महिलाओं और छात्राओ को फ्री में आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स सिखाया जाएगा।फ्री में आरएससीआईटी कोर्स के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर सकती है।आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और लिंक नीचे दी गई है।

“Rajasthan free RSCIT computer course for female 2023″के लिए जारी नोटिफिकेशन

“इंदिरा महिला शक्ति और कौशल संवर्धन योजना” के तहत फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके तहत राजस्थान में महिलाएं इस योजना के तहत आरएससीआईटी कोर्स में अपना आवेदन निशुल्क रूप से भर सकती है।Rajasthan free RSCIT computer course for female 2023″के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 8 सितंबर 2023 तक कर सकती है ‘राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023’ का नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध करवा दि गई है।इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए आप इनको ऑफिशल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″की आवेदन तिथि, और प्रशिक्षण अवधि

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के लिए आप अपना आवेदन 8 सितंबर 2023 तक कर सकती है यह आवेदन की अंतिम तिथि है।और इस कोर्स की अवधि 3 महीने तक की है।

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″की आवेदन फॉर्म की फीस,

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के आवेदन फार्म को भरने की कोई भी फीस नहीं रखी गई है महिलाएं इस कोर्स के लिए फ्री में अपना आवेदन कर सकती है।

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के लिए निर्धारित आयु सीमा

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″की परीक्षा के लिए आवेदन करता है की आयु कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए
आयु की गणना 1 जनवरी,2023 को आधार मानकर की जाएगी इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससीसी आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के आवेदन लिए शैक्षणिक योग्यता

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के लिए महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास रखी गई हैं।

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी

  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट (आयु के सत्यापन के लिए)
  • महिला विद्यार्थी की 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड के नंबर
  • अगर महिला विधवा है तो उसके प्रति का मृत्यु प्रमाण पत्र, और परिपक्वता की स्थिति में परिपक्वता होने का शपथ पत्र

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″में अपना आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″में अपना आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है

  • सबसे पहले आपको इसकीऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज पर “start new application” ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको यहां अपना जन आधार कार्ड और कैप्चा कोड नंबर डालना होगा
  • आधार कार्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘get details’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको जन आधार कार्ड से जुड़े सदस्यों की सूची दिखाई जाएगी इनमें से जिसको भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है उसको सेलेक्ट कर कर प्रोसीड कर ले
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा उसे ओटीपी को वेरीफाई करें
  • अब यहां पर आपको आरएससीआईटी कोर्स का ऑप्शन दिखेगा उसे ऑप्शन पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आपके यहां पर अपने जिला और तहसील का चयन करना है और अपनी प्राथमिकता के अनुसार आईटी ज्ञान के सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको फोन में पूछी गई अपनी सभी जानकारियां भर देनी है
  • अब यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट, अपने सिग्नेचर,पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी डॉक्यूमेंट,जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर देने हैं
  • अब आपअपने फोम को अच्छे से चेक कर ले उसके बाद सबमिट कर दे
  • आपकी मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगी
  • आप इनका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले

“Rajasthan free RSCIT course for female 2023″एग्जाम पैटर्न कैसा होगा

राजस्थान आरएससीआईटी परीक्षा एक लिखित परीक्षा हैं जिसमें कूल 35 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा,और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह पेपर पूरे 70 नंबर का होगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको 70 में से 28 अंक लाना अनिवार्य है। अगर आप इन 35 प्रश्न में से 14 प्रश्न भी सही कर देते हैं तो आप इस परीक्षाओं के लिए पास हो जाएंगे

rajasthan free rscit computer coure for female 2023

COURSERSCIT
TIME PREIOD3 MONTH(132 HOURS)
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
APPLY ONLINEClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *