Rajasthan Geography Important Questions For Second Grade Exam 2022

Rajasthan Geography Important Questions

Rajasthan Geography Important Questions For Second Grade Exam 2022

Rajasthan Geography Important Questions For Second Grade Exam 2022 राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा में आने वाले Geography के महत्वपूर्ण प्रशन| Geography Subject Important Questions for Rajasthan Second Grade Exam 2022 राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाना है. इस भर्ती के लिए लाखों विधार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किये है. साथ इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले विधार्थियों के RPSC ने Syllabus भी जारी किया है, इस सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे.

Rajasthan Geography Important Questions For Second Grade Exam 2022

Q.1) राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौन सा सुदूर दक्षिण में स्थित है?

  1. मेड़ता सिटी
  2. सोजत
  3. मारवाड़ जंक्शन
  4. राजसमंद

Ans. राजसमंद

Q.2) 23 ½  डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखाएं राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किस जिलों से होकर गुजरती है?

  1. बांसवाड़ा व जैसलमेर
  2. डूंगरपुर व नागौर
  3. बांसवाड़ा व डूंगरपुर
  4. डूंगरपुर व धौलपुर

Ans. बांसवाड़ा व जैसलमेर

Q.3) बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़िया क्या कहलाती है:

  1. छप्पन की पहाड़ियां
  2. नाकोड़ा पर्वत
  3. उपरोक्त दोनों
  4. आडावाला पर्वत

Ans. उपरोक्त दोनों

Q.4) राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें  सीधी (लम्बवत) पड़ती है?

  1. जैसलमेर
  2. उदयपुर
  3. भरतपुर
  4. बांसवाड़ा

Ans. बांसवाड़ा

Q.4) राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें  सीधी (लम्बवत) पड़ती है?

  1. जैसलमेर
  2. उदयपुर
  3. भरतपुर
  4. बांसवाड़ा

Ans. बांसवाड़ा

Q.6) पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत क्षेत्र बालूका मुक्त क्षेत्र है?

  1. 41.5
  2. 37.36
  3. 61.11
  4. 11.32

Ans. 41.5

Q.7) राजस्थान का सुदूर उत्तरी हिस्सा किन अक्षांश पर स्थित है?

  1. 23°03′ उत्तरी अक्षांश
  2. 23°03′ दक्षिणी अक्षांश
  3. 30°12′ उत्तरी अक्षांश
  4. 30°12′ दक्षिणी अक्षांश

Ans. 30°12′ उत्तरी अक्षांश

Q.8)  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला है? 

  1. अजमेर और कोटा
  2. जैसलमेर और धौलपुर
  3. जोधपुर और टोंक
  4. जयपुर और सिरोही

Ans. जैसलमेर और धौलपुर

Q.9) राजस्थान के कुल कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा किसी ना किसी दूसरे राज्य को स्पर्श करती है : 

  1. 21
  2. 28
  3. 23
  4. 13

Ans. राजस्थान में 23 जिले ऐसे है जो दूसरे राज्य की सीमा को स्पर्श करते है.

Q.10) राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या को कौन सा जिला लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है: 

  1. बांसवाड़ा
  2. चूरू
  3. सीकर
  4. सिरोही

Ans. सिरोही

Q.11) राजस्थान की समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौन सा है जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?

  1. भिवानी
  2. हिसार
  3. झाबुआ
  4. भुज

Ans. भुज

Q.12) राजस्थान के कितने जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं बनाते हैं: 

  1. 30 जिले
  2. 29 जिले
  3. 25 जिले
  4. 28 जिले

Ans. 29 जिले

Q.13) राजस्थान का जिला जो, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के साथ सीमा रखता है, वह है: 

  1. बांसवाड़ा
  2. भरतपुर
  3. धौलपुर
  4. सवाई माधोपुर

Ans. धौलपुर जिला राजस्थान का ऐसा जिला है जो उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के साथ सीमा रखता है.

Q.14) निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य की लंबाई को उत्तर से दक्षिण की ओर (राज्य का उत्तर -दक्षिण विस्तार) किलोमीटर में दर्शाता है ?

  1. 589
  2. 529
  3. 869
  4. 826

Ans. 826

Q.15) निम्न में से किस जिले की सीमा चित्तौड़गढ़ जिले से नहीं मिलती है: 

  1.  कोटा
  2. बूंदी
  3. भीलवाड़ा
  4. झालावाड़

Ans. झालावाड़


Telegram Group


Hindi Grammar Quiz


Rajasthan GK Quiz


Free Psychology Test

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *