राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? 30 अगस्त 31 अगस्त जाने पूरी डिटेल

raksha bandhan रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त कब है

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है| आप सभी को और आपके सभी परिवार को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं/ Happy raksha bandhan.

हर साल की भांति इस साल भी रक्षाबंधन को लेकर कई प्रकार की बनी हुई है क्योंकि इस बार भी रक्षाबंधन को लेकर 2 तारीख सामने आ रही है 30 और 31 ऐसे में बहुत सारे लोगों को यह कन्फ्यूजन बनी है कि रक्षाबंधन कब बनाया जाएगा| raksha bandhan kab ki hai/ raksha bandhan kab manaya jayega/रक्षाबंधन कब की है रक्षाबंधन कब मनाई जाएगी/राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है|

हमारा देश त्योहारों का देश है और यहां पर प्रत्येक त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार भी पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इससे मैंने अपने भाई की कलाई में राखी बांधी है और उसकी लंबी जीवन की कामना करती है इसके साथ-साथ वह भी अपनी बहनों को उपहार देता है और उसका जीवन भर साथ निभाने वाला करने का वचन देता है|

इस साल सावन मास में अधिक मास होने के कारण कई लोगों में राखी को लेकर कंफ्यूजन है| ऐसे लोगों के सामने दो आ रही है 30 अगस्त/31 अगस्त (

रक्षाबंधन 2023(Raksha bandhan 2023):-

हिंदू पंचांग के नियमों के अनुसार रक्षाबंधन हर वर्ष सावन की पूर्णिमा तिथि को बनाया जाता है यह त्योहार भाई बहनों के असीम प्रेम का प्रतीक होता है इस साल अधिक मास की अधिकता के कारण सावन वर्ष 2 महीने चलने वाला है जिसके कारण सावन का महीना 31 अगस्त तक रहेगा | हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि राखी भद्र काल में नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि भद्र काल का समय शुभ माना जाता है इसलिए बहनों को भद्रकाल में अपने भाइयों को राखी बांधने से परहेज करना चाहिए

raksha bandhan raksha bandhan रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त कब है

रक्षाबंधन पर कब से कब तक रहेगी भद्रा(भद्रा समय)

ज्योतिषाचार्य डॉ अनिल व्यास जी के अनुसार पुण्यतिथि का प्रारंभ 30 अगस्त को प्रातः 10:59 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 को प्रातः 7:04 तक रहेगी| भद्रा प्रातः 10:59 से प्रारंभ होकर रात्रि 9:01 तक रहेगी|

राखी बांधने का शुभ समय

हिंदू कैलेंडर पंचांग के नियमों के अनुसार पूर्णिमा तिथि/ पूर्णिमा बुधवार 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 पर शुरू होगी और गुरुवार 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:05 तक रहेगी रहेगी रात 9:01 बजे समाप्त होगी| इसका मतलब राखी बांधने का शुभ समय 30 अगस्त 2023 की रात 9:01 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 की सुबह 7:05 तक रहेगा जो भी व्यक्ति राखी बांधना चाहता है वह रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 7:05 तक राखी बांध सकता है|

त्योहार का नामरक्षाबंधन
भद्रा शुरू10.59 प्रारंभ
भद्रा खत्म30 अगस्त रात्रि (9:01)
राखी बांधने का शुभ समय प्रारंभ30 अगस्त रात्रि 9:01 बजे के बाद
राखी बांधने तक का समय31 अगस्त प्रातः 7:05 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *