REET 2022 Science MCQ: रीट परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

REET 2022 Science MCQ Important Questions

REET 2022 Science MCQ: रीट परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी जो टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आगामी जुलाई माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हम आपके लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हम विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए  REET 2022 Science MCQ’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

REET 2022 Science MCQ,  विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न,  General Science Questions For REET and Second Grade |  REET 2022 Science MCQ

 

फल लगे पेड़ की डाल को जब हिलाते है, तो उससे फल नीचे गिर जाता है।यह किसका उदाहरण है

(a) संवेग संरक्षण नियम 

(b) स्थिर अवस्था जड़त्व (Inertia of Rest)

(c) गति अवस्था जड़त्व (Inertia of Motion)

(d) क्रिया प्रतिक्रिया नियम

 

दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक

(a) घटता है।

(b) बढ़ता है।

(c)पहले बढ़ता है, फिर घटता है।

(d)  अपरिवर्तित रहता है। 

 

Q.ताप बढ़ने पर प्रकाश की चाल

(a) बढ़ जाती है।

(b) कम हो जाती है।

(c) अपरिवर्तित रहती है।

(d) पहले बढ़ती है फिर कम हो जाती है।

 

अंगूर में कौनसा अम्ल प्रचूर मात्रा में पाया जाता है?

(a) टार्टरिक अम्ल

(b) फार्मिक अम्ल 

(c) एसिटिक अम्ल

(d) औक्जैलिक अम्ल

 

कृत्रिम श्वसन में उपयोग किया जाता है

(a) ऑक्सीजन व CO, का मिश्रण

(b) ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण

 (c) ऑक्सीजन व नाइट्रोजन का मिश्रण 

 (d) केवल ऑक्सीजन

 

साबुनीकरण का उप-उत्पाद (By product) है?

(a) निकिल

(b) ग्लिसरॉल

(c) सोडियम

(d) बिस-फिनॉल

 

वाटर गैस (Water gas) है?

(a) H₂+CO₂

(b) H+CO

(c) H₂O+CO

(d) H₂O+CO₂

 

कौनसा अम्ल लाल चींटी के डंक में होता है ?

(a) एसीटिक अम्ल

(b) फार्मिक अम्ल

(c) मेलिक अम्ल

(d) फॉर्म एल्डिहाइड

 

निम्न में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?

(a) हीलियम

(b) हाइड्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) बेरिलियम

 

नमक व नौसादर के मिश्रण का पृथक्करणकिसके द्वारा होता है ?

(a) उर्ध्वपातन

(b) क्रिस्टलीकरण 

(c) वाष्पन

(d) क्रोमेटोग्राफी

 

एक पाउण्डल कितने डाइन के तुल्य होता है।

(a) 13725.5 डाइन

(b) 13975.5 डाइन

(c) 13825.5 डाइन

(d) 13925.5 डाइन

 

सीमेंट में CaO की मात्रा अधिक होने पर क्या होगा?

(a) जमने की दर बढ़ जायेगी 

(b)  वांछित कठोरता प्राप्त नहीं होगी

(c) जमते समय दरारें पड़ जायेगी

(d) जमने की दर कम हो जाती है।

 

कार्बोहाइड्रेड की सर्वाधिक मात्रा होती है?

(a) गेंहू

(b) आलू

(c) बाजरा

(d) चावल

 

तात्कालिक ऊर्जा का स्त्रोत किसे माना जाता है?

(a) लैक्टोज

(b) ग्लूकोज

(c) माल्टोज

(d) गलैक्टोज

 

आवश्यक अमीनों अम्लों की संख्या होती है?

(a) 10

(b) 20

(c) 300

(d) 280

 

निम्न में से कौनसा एन्जाइम प्रोटीन के पाचन में सहायता करता है?

(a) टाइलिन

(b) लाइसोजाइम

(c) पेप्सिन

(d) लाइपेज

 

मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है?

(a) किरेटिन 

(b) इनेमल

(c) डेन्टाइन

(d) पल्पगुहा/मज्जागुहा

 

दाँत का सर्वाधिक भाग बना होता है?

(a) इनैमल से

(b) डेन्टाइन से

(c) पल्पगुहा

(d) कोई नहीं

 

किसे ट्रेफिक पुलिस मैनके नाम से जाना जाता है?

(a) गलट

(b) ग्लोटस

(c) एपिग्लोटस

(d) कोई नहीं

 

दूध में उपस्थि केसीन नामक प्रोटीन को कैल्शियम पैरा केसीनेट में परिवर्तित करने का कार्य कौनसा एन्जाइम करता है?

(a) लाइपेज

(b) पेप्सिन

(c) रेनिन

(d) जठर लाइपज

 

रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन विज्ञान की कौनसी शाखा में किया जाता है?

(a) हीमेटोलोजी

(b) एन्जियोलोजी

(c) मायोलोजी

(d) ओन्कोलोजी

Ans :- (b)

निम्न में से कौनसी प्रोटीन रक्त का थक्का बनाने में सहायता करती है ?

(a) प्रोथोम्बिन

(b) फाइब्रोनोजन

(c) दोनों

(d) हिपेरिन

 

 मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट-1 के लिए क्लिक करे- क्लिक करे

Rajasthan GK Test ke liye click kare-   Click here

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *