Third Grade Exam 2022 राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी प्रश्न

Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ-1

Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ-1, REET Mains Exam 2022 Rajasthan GK, Rajasthan GK Important Questions for , 

 

रीट मुख्य परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए  Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ लेकर आये हैं जिनको पढने से आप आने वाली रीट भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. 

राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न REET Mains 2023 के पाठ्यक्रम से बनाये गए हैं. 




पिछवाई चित्रकला कहाँ की प्रसिद्ध है ? 

(1) बीकानेर

(2) बून्दी

(3) नाथद्वारा

(4) जयपुर

Answer-3

 

“छिद्रित मटका जिसमें दीपक जलता है” किस नृत्य  की विशेषता है ?

(1) गरबा

(2) घुड़ला 

(3) वालर 

(4) चरी नृत्य

Answer-2

 

अकबर के विरुद्ध चितौड़गढ़ आक्रमण ( 1567-68 ई.स.) के समय कौन से लोक देवता युद्ध करते हुए मारे गये ?

(1) वीर फत्ता जी

(2) वीर बिग्गा जी 

(3) वीर मल्लीनाथ जी 

(4) वीर कल्ला जी

Answer-4




25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ में निम्नलिखित देशी रियासतों का कौन सा समूह सम्मिलित नहीं था?

(1) कोटा, बून्दी, झालावाड़, शाहपुरा 

(2) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक 

(3) उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ 

(4) कोटा, बून्दी, किशनगढ़, शाहपुरा 

Answer-3

 

संप सभा की स्थापना किसने की ? 

(1) मोतीलाल तेजावत 

(2) हरदेव जोशी 

(3) गोकुल भाई भट्ट 

(4) गोविन्द गिरी

Answer-4

 

विक्रम संवत के अनुसार एक वर्ष में आने वाले निम्नलिखित त्यौहारों को क्रम से (प्रारम्भ से अन्त) जमायें A. गणेश चतुर्थी  B. दीपावली C. कृष्ण जन्माष्टमी D. गणगौर

(1) D, C, A, B

(3) C, A, D, B

(2) A, B, C, D

(4) D, A, C, B

Answer-1

 

मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था ?

(1) रूपमती

(2) चारूमती

(3) भानुमति 

(4) गुणवति

Answer- 2

 

 अकबर ने सर्वोच्च मनसब (सात हजारी) किस राजपूत शासक को दिया था ?

(1) राजा भारमल 

(2) मोटाराजा उदयसिंह 

(3) राजा मानसिंह

(4) राजा भगवन्त दास

Answer-3




 अबुल फजल ने किस दुर्ग के बारे में लिखा था कि ‘यह इतनी ऊँचाई पर स्थित है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी नीचे गिर जाती है।” 

(1) चितौड़गढ़ दुर्ग

(2) कुम्भलगढ़ दुर्ग 

(3) मेहरानगढ़ दुर्ग 

(4) रणथम्भौर दुर्ग

Answer-2

 

 खानवा के युद्ध में महाराणा संग्राम सिंह की सेना में कौन शामिल नहीं था ? 

(1) महमूद लोदी

(2) हसन खाँ मेवाती 

(3) हाकिम खाँ सूर 

(4) मालदेव राठौड़

Answer-3

 

 

निम्नलिखित में से सही सुमेलित नहीं है

पुरातात्विक स्थल-         जिला 

(1) कालीबंगा – चुरू 

(2) आहड़ – उदयपुर 

(3) गणेश्वर – सीकर 

(4) बैराठ – जयपुर

Answer-1

 

 कन्नौज पर अधिकार हेतु चले त्रिपक्षीय युद्ध में राजपूताना के किस वंश के शासकों ने भाग लिया ? 

(1) चौहान

(2) गुर्जर प्रतिहार

(3) परमार 

(4) गहलोत

Answer-2

 

 

बादशाह का प्रसिद्ध मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित होता है?

(1) हिण्डोन सिटी 

(2) करौली

(3) ब्यावर

(4) चाकसू

Answer-3

 

 कांग्रेस ने किस अधिवेशन में देशी राज्यों में स्वतन्त्रता संघर्ष प्रारम्भ करना स्वीकार किया ?

(1) सूरत अधिवेशन 1907 

(2) लखनऊ अधिवेशन 1916 

(3) लाहौर अधिवेशन 1929 

(4) हरिपुरा अधिवेशन 1938

  Answer-4

 

इनमें से कौन बिजौलिया किसान आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं था ?

(1) छगनलाल (छगनराज) चौपासनीवाला 

(2) विजय सिंह पथिक

(3) सीताराम दास 

(4) माणिक्य लाल वर्मा

Answer-1

 


“रूठी रानी” के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? 

(1) उमावे

(2) रूपावे

(3) हंसा बाई 

(4) जोधा बाई

Answer-1

 

निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं मन्दिर- स्थान 

(1) द्वारिकाधीश मन्दिर – कांकरोली 

(2) सुंधा माता मन्दिर – भीनमाल 

(3) आईमाता मन्दिर – बिलाड़ा 

(4) ज्वाला माता मन्दिर – तलवाड़ा

Answer-4

 

ग्राम सभा के सदस्य होते हैं

(1) ग्राम के सभी निवासी

(2) मतदाता सूची में दर्ज ग्राम के सभी निवासी 

(3) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सूची अनुसार 

(4) सरपंच द्वारा मनोनीत सदस्य

Answer-2

 

 

भारत के संविधान में महान्यायवादी के पद का विचार किस देश से लिया गया है ?

(1) जर्मनी

(2) कनाडा 

(3) ब्रिटेन 

(4) ऑस्ट्रेलिया

Answer-3




 123 समझौता’ एवं ‘हाइड एक्ट’ किससे संबंधित है ? 

(1) भारत – अमेरिका असैनिक परमाणु समझौता 

(2) भारत – ब्रिटेन असैनिक परमाणु समझौता 

(3) भारत – फ्रांस असैनिक परमाणु समझौता 

(4) भारत – इजरायल असैनिक परमाणु समझौता

Answer-1

 

भारत के राष्ट्रपतीय निर्वाचन के लिए नाम निदेशक पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में कौन सा/ कौनसे कथन सही हैं? (1) नाम निर्देशन पत्र पर कम से कम पचास निर्वाचकों के हस्ताक्षर प्रस्थापकों के रुप में और कम-से-कम पचास निर्वाचकों के हस्ताक्षर समर्थकों के रुप में होंगे। (II) किसी अभ्यर्थी को निर्वाचन के लिये तब तक सम्यक रुप से नाम निर्दिष्ट नहीं समझा जायेगा जब तक व पन्द्रह हजार रुपये की राशि निक्षिप्त नहीं करता या कराता है। (III) जहाँ कोई अभ्यर्थी एक से अधिक नाम निर्देशन पत्रों द्वारा नाम निर्दिष्ट है, वहाँ उसे मात्र एक निक्षेप करना होता है।

(1) 1 एवं II

(3) I एवं III

(2) केवल 1

(4) I, II एवं III

Answer-4

 

यू एन एफ सी सी सी (यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज) कब लागू हुआ ?

(1) 21 मार्च, 1994

(2) 5 जून, 1992 

(3) 12 मई, 1991

(4) 5 जून, 1993

Answer-1

 

1935 के भारत सरकार अधिनियम में पृथक निर्वाचन प्रतिनिधित्व में किन्हें स्थान नहीं दिया गया था ?

(1) मुस्लिम 

(2) सिख 

(3) पारसी

(4) ऐंग्लो इंडियन

Answer-3




 

निम्नांकित में से कौनसी पुस्तक के लेखक डॉ. बी. आर. अंबेडकर नहीं है?

(1) वीदी पीपुल 

(2) दी प्रॉब्लम ऑफ दी रुपी

(3) पाकिस्तान और दी पार्टिशन ऑफ इंडिया 

(4) दी बुद्धा एण्ड हिज धम्मा

Answer-1

 

राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन राज्यपाल बनने के पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे हैं?

(1) सुखदेव प्रसाद 

(2) रघुकुल तिलक

(3) प्रोफेसर देवी प्रसाद चट्टोपाध्याय 

(4) निर्मल चंद्र जैन

Answer-2

 

Q- मंत्रिपरिषद द्वारा राष्ट्रपति को दी गयी सलाह व जाँच की जा सकती है

(1) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(2) लोक सभा द्वारा गठित जाँच समिति द्वारा

(3) राज्य सभा द्वारा

(4) यह सलाह जाँच के दायरे में नहीं आती

Answer-4

 

Q- राज्य के उत्तरी पश्चिमी मरू प्रदेश के संबंध में निम्न में से सही कथन है

(1) यह भू-भाग रेडक्लिफ रेखा एवं 50 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है 

(2) यह प्रदेश रेडक्लिफ रेखा से 25 सेमी समवर्षा रेखा तक विस्तृत है

(3) यह क्षेत्र 50 सेमी सम वर्षा रेखा एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के मध्य स्थित है

(4) यह प्रदेश अरावली पर्वत श्रेणी एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है

Answer- 2

 

 Q- निम्न में से किस स्थान पर सूर्य के दर्शन सर्वप्रथम होंगे

(1) बारां

(2) भीलवाड़ा

(3) श्रीगंगानगर 

(4) सिरोही

Answer- 1

Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ-1

Q-  निम्न में से कौनस क्षेत्र राज्य के भौतिक प्रदेश राजस्थान बांगर (या अर्द्ध शुष्क मैदान) का उप विभाग नहीं है- 

(1) गौड़वार क्षेत्र

(2) नागौरी उच्च भूमि प्रदेश

(3) घग्घर का मैदान

(4) बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश

Answer- 4

 

 Q- लसाड़िया का पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है

(1 ) जैसलमेर

(2) उदयपुर 

(3) कोटा

(4) गंगानगर

Answer- 2




 अरावली पर्वत की सर्वोच्च दो चोटियाँ किस जिले में स्थित है

(1) सीकर में

(2) सिरोही में

(3) अजमेर में

(4) उदयपुर में

Answer- 2

 

 अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उत्तर-पूर्व जाती है

(1) जालौर

(2) उदयपुर

(3) प्रतापगढ़ 

(4) सिरोही

Answer- 4

 

 संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के निम्नलिखित में से किन उच्चावच प्रदेशों का हिस्सा है

(1) उत्तरी वृहत् मैदान, प्रायद्वीपीय पठार

(2) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, उत्तरी वृहत मैदान 

(3) तटीय मैदान, प्रायद्वीपीय पठार 

(4) प्रायद्वीपीय पठार, उत्तरी पर्वतीय प्रदेश

Answer- 1 

राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग मरुस्थल के अन्तर्गत आता है?

(1) 40 प्रतिशत

(2) 61 प्रतिशत

(3) 67 प्रतिशत

(4) 56 प्रतिशत

Answer- 2




 23 /2 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किन जिलों से होकर गुजरती है?

(1) बांसवाड़ा व जैसलमेर

(2) डूंगरपुर व नागौर

(3) बांसवाड़ा व डूंगरपुर

(4) डूंगरपुर व धौलपुर

Answer- 1

 

 निम्न अरावली की चोटियों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

(1) भानगढ़, गोगुन्दा, सज्जनगढ़, ऋषिकेश 

(2) गोगुन्दा, सज्जनगढ़, ऋषिकेश, भानगढ़ 

(3) सज्जनगढ़, ऋषिकेश, भानगढ़, गोगुन्दा 

(4) ऋषिकेश, सज्जनगढ़, गोगुन्दा, भानगढ़

Answer- 4

Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ-1

 राजस्थान के भौतिक स्वरूपों के संबंध में निम्न में से कौनसा / कौनसे कथन सत्य है  (1) हाड़ौती पठार पश्चिमोत्तर में मुख्य सीमा भ्रंश द्वारा सीमांकित है (2) पश्चिमी रेतीले मैदान का 41.50 प्रतिशत क्षेत्र बालूकास्तूप मुक्त प्रदेश है (3) संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के उत्तरी वृहत् मैदान और प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा है।(4) अरावली वर्तमान में अवशिष्ट पर्वतों के रूप में उपलब्ध है

(अ) 1, 2 और 3

(ब) 2, 3 और 4

(स) 1 और 3

(द) केवल 3

Answer- 2

 

निम्न में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है

(1) टाटगढ़-रवो-बीलाजी-रोजा भारवर 

(2) खो-टाटगढ़- रोजा भारवर – बीलाली 

(3) बीलाली-रवो-टाटगढ़- रोजा भारवर 

(4) रोजा भारवर-बीलाली – टाटगढ़-खो

Answer- 1

 

 राजस्थान के भौतिक स्वरूपों के संबंध में निम्न में से कौनसा / कौनसे कथन सत्य है (1) हाड़ौती पठार पश्चिमोत्तर में मुख्य सीमा भ्रंश द्वारा सीमांकित है  (2) पश्चिमी रेतीले मैदान का 41.50 प्रतिशत क्षेत्र बालूकास्तूप मुक्त प्रदेश है (3) संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के उत्तरी वृहत् मैदान और प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा है। (4) अरावली वर्तमान में अवशिष्ट पर्वतों के रूप में उपलब्ध है

 (अ) 1, 2 और 3

(ब) 2, 3 और 4

(स) 1 और 3

(द) केवल 3

Answer- 2

 

 बनास मैदान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं दिये कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए (1) यह मैदान कृषि के लिए अनुपयुक्त है। (2) इसकी औसत समुद्र तल से ऊँचाई 150-300 मीटर (3) यहाँ जलोढ़ मृदा का जमाव पाया जाता है (4) इसका ढाल पश्चिम की ओर है

(अ) 1, 2 एवं 3

(ब) 2 एवं 3

(स) केवल 3

(द) 2, 3 एवं 4

Answer- 2




 यदि आपको मारवाड़ जंक्शन से उदयपुर जाना है तो आप निम्न में से किस दरें में से गुजरेंगे

(1) मारवाड़ दर्रा

(2) देसूरी की नाल 

(3) जीलवाड़ा दर्रा

(4) गोरम घाट

Answer- 4

 

 निम्न में से कौनसा राजस्थान मं मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है

(1) अतिचारण

(2) वनोन्मूलन 

(3) जनसंख्या दबाव 

(4) सौर्य ऊर्जा उत्पादन

Answer- 4

 

राजस्थान में उत्तरी अरावली श्रेणी की सर्वोच्च चोटी कौनसी है

( 1 ) बैराठ

(2) नाहरगढ़

(3) रघुनाथगढ़ 

(4) मनोहरपुरा

Answer- 3

 

 शब काफीज किस प्रकार के बालूका स्तूप है

(1) पवन की दिशा में बने

(2) पवन की दिशा में समकोण पर बने

(3) झाड़ियों के सहारे बने

(4) वायु भंवर के कारण बने

Answer- 3

Third Grade Exam 2022 Rajasthan GK MCQ-1

 बालसन है

(1) मरुस्थल में स्थायी झीलें 

(2) वर्षा ऋतु में निर्मित अस्थायी झीले 

(3) अस्थायी झीलों के सूखने से बना मैदान

(4) स्थायी झीलों के सूखने से निर्मित दलदली भूमि

Answer- 3

 

 निम्नलिखित में से कौनसा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है-

(1) भोराठ पठार-कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा

(2) भाकर-पूर्वी सिरोही

(3) रामगढ़ पहाड़ी-राजसमंद

(4) गिरवा – उदयपुर

Answer- 3

 

 निम्न में से असत्य है

(1) हाड़ौती पठार पर बूंदी एवं मुकन्दरा की पहाड़ियाँ अर्द्ध चंद्रकार रूप में फैली है

(2) शाहबाद का उच्च क्षेत्र बारां जिले के पूर्वी भाग में मध्य प्रदेश से लगा हुआ क्षेत्र है

(3) बूंदी की पर्वत श्रेणियों का सर्वोच्च शिखर धोनिया है

(4) हाड़ौती का पठार मालवा के पठार का उत्तरी भाग है

Answer- 3




 

Join Our Free Test Series Click Here
Rajasthan GK TestClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *