द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता के लिए भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के प्रश्न

भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

BHAKTI EVAM SUFI ANDOLAN, भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के प्रश्न

भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के प्रश्न Important Questions For REET 2022, भक्ति एवं सूफी Important Questions  Second Grade Exam, Indian History Important Questions  

Gupt Kaal Important Questions For Second Grade Exam  is very important topic of  Indian GK in the exam point of view. We are going to share the set of 20 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by gkraj.in.  questions of this post “भक्ति एवं सूफी आन्दोलन are very helpful for various government exams  CTET, TET, REET 2022, UPTET, HPTET and First Grade, Second Grade Teacher Exams.

दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले का प्रमुख केन्द्र था

  1. गुलबर्गा
  2. बीजापुर
  3. गोलकुण्डा
  4. बीदर 

ANSWER-A

सन्त दादू की मृत्यु किस स्थान पर हुई ? 

  1. साम्भर
  2. आम्बेर
  3. नारायणा 
  4. पुष्कर

ANSWER-C

 

 निम्नलिखित में कौन-सा भक्ति सन्त कृष्ण का उपासक नहीं था?

  1.  मीराबाई 
  2. सूरदास 
  3. वल्लभाचार्य
  4. रामानंद 

ANSWER-D

 भक्ति आन्दोलन में किसका योगदान नहीं था ?

(a) मीराबाई 

(b) कबीरदास 

(c) एकनाथ 

(d) बाबर

ANSWER-D

‘सतनाम पन्थ’ के संस्थापक थे।

 (a) गुरु घासीदास 

(b) कबीरदास 

(c) रामदास

(d) ठाकुर प्यारेलाल सिंह 

ANSWER-A

बीदरी क्या था ?

  1. बीदर में उत्पादित सूती कपड़े का एक प्रकार 
  2. बीदर में उत्पादित ताँबे के बर्तनों का एक प्रकार 
  3. बीदर के शिल्पकारों द्वारा ताँबे और चाँदी में किया गया जडाऊ काम 
  4. बीदर में उत्पादित रेशमी कपड़े का एक प्रकार 

ANSWER-C

 ‘खालसा’ की स्थापना करने वाले निम्न में से कौन थे? 

(a) गुरु गोविन्द सिंह 

(b) गुरु तेगबहादूर 

(c) गुरु नानक देव 

(d) गुरु अंगद देव 

ANSWER-A

सूफी-सन्तों के मकबरे को कहा जाता है 

(a) इबादतगाह

(b) दरगाह 

(c) ईदगाह  

(d) खानकाह 

ANSWER-B

 

‘मणीग्रामय’ और ‘नानदेसी’ निम्नलिखित में से क्या थे ?

(a) चोल शासन की प्रशासनिक इकाइयाँ। 

(b) ब्राह्मणों को ‘ब्रह्मदेय’ के रूप में दिए गए प्रसिद्ध गाँव 

(c) चोल काल के प्रसिद्ध शहर में 

(d) दक्षिण भारत के प्रसिद्ध व्यापार संघ,

ANSWER-D

‘हैजियोग्राफी’ सम्बन्धित है

a) सन्त के जीवनी लेखन से 

(b) शासक के आत्मकथा लेखन से

(c) सन्त के आत्मकथा लेखन से 

(d) शासक के जीवनी लेखन से 

ANSWER-C

दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन किसने चलाया?

  1. रामानन्द
  2. शंकराचार्य 
  3. विवेकानन्द 
  4. कबीर 

ANSWER-A

सूफी मत के अनुसार ‘खानकाहों से अभिप्राय है।

  1. वे स्थान, जहाँ सफी सन्त बैठकों का आयोजन करते थे। 
  2. एक विशेष प्रकार का गाना 
  3. नाम का गुणगान करना
  4. नीति-कथाओं पर चर्चा

ANSWER-A

बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था-

  1. अहिंसा व्रत का पालन 
  2. निर्वाण के लिए तपस्या
  3. संसार दुःखपूर्ण है 
  4. सत्य बोलना 

ANSWER-C

मध्ययुगीन भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में सूफी संत निम्नलिखित में से किस तरह के आचरण का  निर्वाह करते थे? सही उत्तर चुनिए  1. ध्यानसाधना और श्वास-नियमन 2. एकांत में कठोर यौगिक व्यायाम 3. श्रोताओं में आध्यात्मिक हर्षोन्माद उत्पन्न करने के लिए पवित्र गीतों का गायन        

(a) केवल 1 और 2

 (b) केवल 2 और 3 

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

ANSWER-D

 निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

 (a) दादू

 (b) कबीर 

(c) रामानंद

(d) तुलसीदास 

ANSWER-C

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानक्रम है?

  1. शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
  2. रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य
  3. रामानुज-चैतन्य शंकराचार्य
  4. शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज 

ANSWER-A

 ‘ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछताः आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?

(a) रामानंद

(b) दादू 

(c) नानक

(d) रामानुज 

ANSWER-C

प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था

(a) राणा रतन सिंह 

(b) राजकुमार भोजराज

(c) राणा उदय सिंह

(d) राणा सांगा 

ANSWER-B

 वरकरी सम्प्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है- 

  1. श्रृंगेरी में 
  2. पंढरपुर में 
  3. नदिया में 
  4. वाराणसी में 

ANSWER-B

भक्त तुकाराम कौन से मुग़ल सम्राट के समकालीन थे? 

  1. बाबर 
  2. अकबर 
  3. जहाँगीर 
  4. ओरंगजेब 

ANSWER-C

निमंलिखित में से कौन, भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था? 

  1. नागार्जुन 
  2. तुकाराम 
  3. त्यागराज 
  4. वल्लभाचार्य

ANSWER-A

In this section we are providing भक्ति एवं सूफी आन्दोलन QUESTIONS. These Online Quiz contain the previous year asked questions in various Govt. exams, so practice these REET 2022 Psychology Questions at least one set of each subject daily. Get also all other subjects भक्ति एवं सूफी आन्दोलन Important Questions  in MCQ format from gkraj.in

 मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट-1 के लिए क्लिक करे- क्लिक करे

Rajasthan GK Test ke liye click kare-   Click here

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- क्लिक करे 

Telegram ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे-  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *