राजथान के खनीज के महत्वपूर्ण प्रश्न ( RAJASTHAN KE KHANEEJ)

राजथान के खनीज के महत्वपूर्ण प्रश्न ( RAJASTHAN KE KHANEEJ)

राजथान के खनीज के महत्वपूर्ण प्रश्न ( RAJASTHAN KE KHANEEJ)

राजथान के खनीज के महत्वपूर्ण प्रश्न ( RAJASTHAN KE KHANEEJ) Important Questions For Second Grade Exam 2022 राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा में आने वाले Geography के महत्वपूर्ण प्रशन| Geography Subject Important Questions for Rajasthan Second Grade Exam 2022 राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाना है. इस भर्ती के लिए लाखों विधार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किये है. साथ इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले विधार्थियों के RPSC ने Syllabus भी जारी किया है, इस सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे.

राजथान के खनीज के महत्वपूर्ण प्रश्न ( RAJASTHAN KE KHANEEJ)

राज्य की खनिज नीति 2015 के अनुसार राज्य में कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं ?

  1. 79
  2. 89
  3. 78
  4. 88

Answer-A

जास्पर , वोलेस्टोनाइट व गार्नेट (जेम) का देश में एकमात्र उत्पादक राज्य है ?

  1. महाराष्ट्र
  2. राजस्थान
  3. बिहार
  4. उड़ीसा

 Answer-B

निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है ?

  1. एस्बेस्टॉस , सीसाजस्ता , मार्बल
  2. फ्लोराइट ,सोपस्टोन ,फेल्सपार
  3. जिप्सम , रॉकफॉस्फेट , चांदी , टंगस्टन
  4. उपर्युक्त सभी में

Answer-D


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब नई राष्ट्रीय खनिज नीति 2019 को मंजूरी दी ?

  1. 28 फरवरी 2019
  2. 28 मार्च 2019
  3. 2 मार्च 2020
  4. 2 फरवरी 2020

Answer-A

सितंबर 2020 में राज्य के किस जिले में यूरेनियम के भंडार मिले ?

  1. जोधपुर
  2. बाड़मेर
  3. सीकर
  4. चूरू

Answer-C

पोटाश के भंडार मिले हैं

  1. गंगानगर एवं हनुमानगढ़
  2. नागौर एवं चूरू
  3. गंगानगर एवं नागौर
  4. चूरू एवं हनुमानगढ़

Answer-C

राज्य के खान व भू विज्ञान विभाग ने किन जिलों में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भंडारों की खोज की है ?

  1. जैसलमेर
  2. नागौर
  3. झुंझुनूं
  4. उपयुक्त सभी

Answer-4

देश का तीसरा व राजस्थान का प्रथम क्रेटर जो उल्कापिंड के टकराने से बना है किस जिले में स्थित है ?

  1. कोटा
  2. बूंदी
  3. बारां
  4. झालावाड़

Answer-3

राजस्थान में लिग्नाईट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र है ?

  1. पलाना , मेड़ता , और सोनू
  2. बरसिंहसर , कपूरड़ी , मेड़ता
  3. पालना , कपूरड़ी , सोनू
  4. उक्त में से कोई नहीं

Answer-2

राजस्थान में जावर की खान से कौनसा खनिज उत्खनन होता है ?

  1. लोहा
  2. सीसा- जस्ता
  3. बॉक्साईड
  4. सोना

Answer-2

राजस्थान में निम्न में से कौनसा जिला “फेल्सपार ” का अधिकतम उत्पादन करता है ?

  1. जयपुर
  2. पाली
  3. सीकर
  4. अजमेर

Answer-4

खनिज  खान  गलत युग्म है

  1. जिप्समपलाना
  2. गुलाबी संगमरमर – बारबरमल
  3. तामड़ा -राजमहल
  4. यूरेनियम- कूराड़िया

Answer-1

चांदमारी ताम्र परियोजना राजस्थान के किस जिले में कार्यरत हैं

  1. दोसा
  2. झुंझुनू
  3. चित्तौड़गढ़
  4. पाली

Answer-2

जिलों का कौन सा वर्ग एस्बेटॉस खनिज के लिए जाना जाता है ?

  1. उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
  2. उदयपुर, डूंगरपुर, अजमेर
  3. डूंगरपुर ,टोंक ,भीलवाड़ा
  4. जयपुर, सीकर ,नागौर

Answer-2

राजस्थान को किस खनिज पर एकाधिकार प्राप्त है ?

  1. लौह खनिज
  2. क्रोमियम
  3. जस्ता
  4. मैग्नीज

Answer-3

पेट्रोलियम के उत्पादन में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?

  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. चौथा

Answer-2

राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज जैसे जिप्सम, रॉक फास्फेट और पाइराइट किस निर्माण में आवश्यक हैं ?

  1. रासायनिक उर्वरक
  2. सीमेंट
  3. दवाइयां
  4. चीनी

Answer-1

कौन सा खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है ?

  1. मुल्तानी मिट्टी
  2. घीया पत्थर
  3. जिप्सम
  4. डोलामाइट

Answer-3

राजस्थान में खनिजों के बारे में सत्य है

  1. देश का 90% से ज्यादा जिप्सम का उत्पादन राजस्थान में होता है
  2. जिप्सम उत्पादन में नागौर जिला अग्रणी है
  3. गार्नेट (रत्न श्रेणी )जैस्पर एवं वोलेस्टोनाइट के उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार है
  4. उपर्युक्त सभी सही है

Answer-4

डेगाना किस खनन के लिए जाना जाता है

  1. लौह अयस्क
  2. टंगस्टन
  3. कोयला
  4. तांबा

राज्य में यूरेनियम प्राप्त होता है

  1. उमरा उदयपुर
  2. भद्रावन पाली
  3. भीतवाड़ा पाली
  4. सलादीपुरा सीकर

Answer-1

जैम गारनेट निम्न में से सर्वाधिक किस जिले में मिलता है ?

  1. टोंक
  2. कोटा
  3. नागौर
  4. दौसा

Answer-1

नागाणा( बाड़मेर) गांव का संबंध है ?

  1. प्राकृतिक गैस की खोज
  2. स्टील ग्रेड चूने के पत्थर के भंडारण
  3. खनिज तेल
  4. पवन ऊर्जा परियोजना

Answer-3


Telegram Group


Hindi Grammar Quiz


Rajasthan GK Quiz


Free Psychology Test

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *