राजस्थान के उद्योग के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए

राजस्थान के उद्योग

राजस्थान के उद्योग राजस्थान में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओ में जैसे Second Grade, Computer Anudeshak, Lab Assistant, REET, LDC, CTET, UPTET एवं अन्य सभी परीक्षाओ में भारत के इतिहास के राजस्थान के उद्योग  के अधिकतर प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए यहाँ पर हम राजस्थान के उद्योग के महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जो पिछली राजस्थान की परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके है. बता दे की राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारत के इतिहास के राजस्थान के उद्योग  टॉपिक से आधिकतर प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यह प्रश्न आपकी सफलता के लिए एक कदम हो सकता है.

(राजस्थान के उद्योग) Rajasthan Gk Top Important MCQ Questions Rajasthan Industries

राजस्थान का सबसे प्राचीन व संगठित उद्योग कौनसा है?

  1.  सीमेंट उद्योग
  2.  चीनी उद्योग
  3.  ऊन उद्योग
  4.  सूती वस्त्र

Answer-सूती वस्त्र

उद्योग राजस्थान संगठन के समय प्रदेश में कल कितनी सुती वस्त्र मिलें ?

  1. 7
  2. 8
  3. 10
  4.  6

Answer-7

राजस्थान में प्रथम सूती मिल कहाँ स्थापित की गई?

  1.  भीलवाड़ा
  2.  ब्यावर
  3.  किशनगढ़
  4.  गुलाबपुरा

Answer- ब्यावर

राजस्थान की सबसे बड़ी सुती वस्त्र मिल 1942 में महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स लिमिटेड के नाम से कहाँ स्थापित की गई?

  1.  अजमेर
  2.  भीलवाड़ा
  3.  नागौर
  4.  पाली

Answer-पाली 

वर्तमान में राजस्थान में कुल कितनी सूती वस्त्र मिलें हैं ?

  1.  23
  2.  24
  3.  26
  4.  28 

Answer-23

राजस्थान में चुकन्दर से चीनी बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?

  1.  हनुमानगढ़
  2.  गंगानगर
  3.  चित्तौड़
  4.  बूंदी

Answer-गंगानगर

 राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र में चीनी की एकमात्र मिल कहाँ है?

  1.  गंगानगर
  2.  चित्तौड़
  3.  बूंदी
  4.  हनुमानगढ़

Answer-गंगानगर

राजस्थान में चीनी का निजी क्षेत्र में कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?

  1.  चित्तौड़ 
  2. . गंगानगर
  3.  बूंदी
  4.  नागौर

Answer-चित्तोड़

चीनी का सहकारी क्षेत्र में स्थित कारखाना है, जो वर्तमान में बन्द है

  1.  केशोरायपाटन
  2.  सूरतगढ़
  3.  प्रभातनगर
  4.  ब्यावर

Answer-केशोरायपाटन

सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

  1.  प्रथम
  2.  द्वितीय
  3.  तृतीय
  4.  चतुर्थ

Answer-प्रथम

राजस्थान का पहला सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?

  1.  लाखेरी (बूंदी)
  2.  मोड़क (कोटा)
  3.  गोटन (नागौर)
  4.  ब्यावर (अजमेर)

Answer-लाखेरी (बूंदी)

राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला सीमेंट कारखाना कौनसा है?

  1.  जे.के. सीमेंट (निम्बाहेडा)
  2.  श्री सीमेंट (ब्यावर)
  3.  श्रीराम सीमेंट (कोटा).
  4.  मंगलम सीमेंट (मोड़क)

Answer-जे.के. सीमेंट (निम्बाहेडा)

राजस्थान में एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना कहाँ स्थित है?

  1.  जयपुर
  2.  कोटा
  3.  लाखेरी
  4.  सवाईमाधोपुर

Answer-सवाईमाधोपुर

 सबसे कम उत्पादन सीमेंट वाला कारखाना कौनसा है?

  1.  मंगलम सीमेंट-कोटा
  2.  श्रीराम सीमेंट-कोटा
  3.  बिनानी सीमेंट-सिरोही
  4.  राजश्री सीमेंट-अजमेर

Answer-श्रीराम सीमेंट-कोटा

‘राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहाँ होता है?’

  1.  निम्बाहेड़ा
  2.  मोडक
  3.  गोटन
  4.  सिरोही

Answer-गोटन

राजस्थान का कौनसा जिला सीमेंट उत्पादन के लिये सबसे अधिक उपयुक्त है?

  1.  बूंदी
  2.  चित्तौड़
  3.  कोटा
  4.  जयपुर

Answer-चित्तौड़

राजस्थान गठन के समय प्रदेश में कितने सीमेंट कारखाने थे?

  1. 7
  2. 4
  3. 2
  4. 3

Answer-2

मंगलम सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थित है ?

  1.  कोटा
  2.  बूंदी
  3. सवाईमाधोपुर
  4. जयपुर 

Answer-कोटा

 ए.सी.सी. सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थित है ?

  1. चित्तौड़
  2. कोटा
  3. सिरोही
  4. बूंदी

Answer-बूंदी

त्रिशूल छाप सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थित है?

  1.  सवाईमाधोपुर
  2.  अजमेर
  3.  कोटा
  4.  जयपुर

Answer-सवाईमाधोपुर

एशिया की सबसे बड़ी ऊन मण्डी कहाँ स्थित है ?

  1.  जोधपुर
  2.  जैसलमेर
  3.  बीकानेर
  4.  टोंक

Answer-बीकानेर

सहकारी क्षेत्र की वूलन मिल निम्न में से किन स्थानों पर स्थित है?

  1.  चूरू और लाडनूं
  2.  चूरू और गंगानगर ।
  3.  बीकानेर और जोधपुर
  4.  जोधपुर और नागौर

Answer-चूरू और लाडनूं

किस जिले में गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?

  1.  नागौर
  2.  टोंक 
  3.  बीकानेर
  4.  जोधपुर

Answer-बीकानेर

पानी के मीटर एवं बिजली के मीटर बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?

  1.  अजमेर.
  2.  कोटा
  3.  जयपुर
  4.  दौसा

Answer-जयपुर 

राजस्थान में हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (एच.एम.टी.) का कारखाना कहाँ स्थित है?

  1.  कोटा
  2.  अजमेर
  3.  नागौर
  4.  टोंक

Answer-अजमेर 

टायर ट्यूब बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है ?

  1.  राजसमंद
  2.  कांकरौली
  3.  उदयपुर
  4.  जयपुर

Answer-कांकरौली

मालगाड़ी के डिब्बे एवं इंजन की मरम्मत के लिये लोको कारखा कहाँ स्थापित किया गया है? .

  1.  भरतपुर
  2.  धौलपुर
  3.  अजमेर 
  4.  अलवर

Answer-अजमेर 

सिमको वेगन फैक्ट्री कहाँ स्थित है ?

  1.  भरतपुर
  2.  धौलपुर
  3.  अजमेर
  4.  करौली 

Answer-भरतपुर 

खेलकूद के सामान निर्माण के लिये कौनसा जिला विख्यात है- 

  1.  चूरू
  2.  गंगानगर
  3.  बीकानेर
  4.  हनुमानगढ़

Answer-हनुमानगढ़

राजस्थान का सबसे बड़ा केमिकल उद्योग किस जिले  में है? 

  1. धोलपुर 
  2. कोटा 
  3. अलवर 
  4. भरतपुर 

Answer-अलवर 

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए राजस्थान के उद्योग के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है या कोई सुधार करवाना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *