PM Yashasvscholarship Yojana 2023, 9 व 11वीं के विद्यार्थियों को हर साल मिलेंगे 125000 जल्दी करें आवेदन

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं राजस्थान सरकार द्वारा पीएम यशस्वी योजना 2023(PM Yashasvscholarship Yojana 2023) के बारे में जो एक छात्रवृत्ति योजना है बहुत सारे छात्र-छात्राएं ऐसी है जो आर्थिक तंगी के कारण या आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ देते हैं| देश में ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो गरीब परिवार से है और अपनी स्कूल की फीस जमा नहीं करवा सकते, इस कारण उन्हें अपनी पढ़ाई को स्कूल की फीस की वजह से उन्हे छोड़नी पड़ती है।

इन सब को देखते हुए भारत सरकार ने यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरू की है, यह एक स्कॉलरशिप एग्जाम है। इस यशस्वी स्कॉलरशिप एग्जाम को पास करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है इस फॉर्म को 9वी व 11वीं के छात्र इस फॉर्म को भर सकते हैं जिसमें 9वी कक्षा के विद्यार्थियों को ₹75000 और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹125000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। किस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 रजिस्ट्रेशन के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं ताकि आपको अपनी पढ़ाई बीच में ही ना छोड़नी पड़े।(PM Yashasvscholarship Yojana 2023)

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 योजना का रजिस्ट्रेशन(PM Yashasvscholarship Yojana 2023)

जैसा कि हमने आपको बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति के छात्रों(obc,ebc, dnt,EWS ) के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की है जिसके माध्यम से छात्रों को 9 छात्रों को 75000 प्रति वर्ष और 11 के छात्रों को 125000 प्रतिवर्ष रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी इससे कोई आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाला छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़कर अपनी पढाई को आगे भी चालू रख सकता है।

योजना का आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 से ही शुरू कर दी गई है जो 10 अगस्त 2023 तक होगी जो भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं वह इसमें अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं परंतु ध्यान रखें अंतिम तिथि के बाद अर्थात 10 अगस्त के बाद आवेदन नहीं भरा जाएगा तो आपको समय का ध्यान रखते हुए इस यशस्वी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन भर देना हैं।

PM yashasvi Yojana scholarship 2023 registration overviews

पीएम यशस्वी योजना का लाभ और इसके उद्देश्य
•इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं तक के छात्रों को ₹75000 वार्षिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को ₹1,25000 वार्षिक प्रदान की जाएगी।
•इस योजना के तहत मेधावी छात्र व छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने का अवसर दिया जाएगायह अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इसका संचालन किया जाता हैं। और यह सबसे से पहले यह सबसे पारदर्शी छात्रवर्ती हैं।इसमें छात्राओं ओ की नैतिकता का निर्धारण किया जाता हैं।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए योग्यता(PM Yashasvscholarship Yojana 2023 qualification)

•वह छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए
•वह छात्र OBC / EBC / DNT कैटेगरी में आना चाहिए
•वह छात्रों छात्रा की पढ़ाई चल रही हो
•उनके माता पिता/अभिवावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो ।
•9वी कक्षा वाले छात्रों/छात्रा की जन्मतिथि 1/04/2007 से 31/03/2011 होनी चाहिए
•11वी कक्षा वाले छात्रों/छात्रा की जन्मतिथि1/04/2005 से 31/03/2009 होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए कौन कौनसे डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता है?(PM Yashasvscholarship Yojana 2023 document)

PM Yashasvscholarship Yojana 2023 प्रधानमंत्री यशस्वी योजना में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए जब भी विद्यार्थी प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए आवेदन करें सभी दस्तावेजों को अपने पास जरूर रखें

•आधार कार्ड
•8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
•10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
•आपकी ईमेल आईडी
•फोन नंबर
•आय प्रमाण पत्र
•जाति प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट)
•आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
•जन आधार कार्ड का नंबर
•बैंक एकाउंट पासबुक
•मूल निवास प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए अपना आवेदन कैसे भरें(PM Yashasvscholarship Yojana 2023 apply)


•सबसे पहले प्रधानमंत्री यशस्वी योजना की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले|(click here)
•अब आपके सामने होम का पेज खुल जाएगा
•इस वेबसाइट पर ऑफ को रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा उस रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें
•राजस्थान के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर नया पेज ओपन हो जाएगा जिसका टाइटल कैंडिडेट रजिस्टर पेज होगा
•उस पर आपको अपने पंजीकरण फॉर्म में में खाता बनाना है मैं आपको अपनी सारी इंफॉर्मेशन देनी है जैसे की ईमेल आईडी, जन्म तिथि (डीओबी) और पासवर्ड डालना है
•तो इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
•लास्ट में आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा उसको आपको भविष्य में रखना है यह आपके आगे काम आ सकता है।•इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपना नामंकन सफलतापूर्वक भरने के बाद छात्रवृत्ति कार्यक्रमों में से एक के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माना जायेगा।
•ट्रस्ट थिंक वाले छात्रों को मुख्य पेज के “सहायक लिंक” अनुभाग में स्थित “लॉगिन” लेबल वाले ऑप्शन के बटन को क्लिक करना होगा।
•अब आपके समाने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है।
•अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक भर जाने के बाद
आवेदक को YASASVI परीक्षण पंजीकरण के पेज पर जाना है
•अब आपको इसमें पुछी गई सभी जानकारी को भरना दे
•इस प्रकार से आप अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए महत्वपूर्ण तिथि और लिंक

योजना का नामप्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023
योजना का लाभobc/ ebc/sc/sT
आवेदन शुरू 27 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि29th सितंबर 2023
ऑफिशियल वेबसाइटclick here
PM Yashasvscholarship Yojana 2023 apply)

One thought on “PM Yashasvscholarship Yojana 2023, 9 व 11वीं के विद्यार्थियों को हर साल मिलेंगे 125000 जल्दी करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *