आरपीएससी प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी प्रश्न

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-1

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-1 RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली First Grade Exam परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क्र दी गयी है। प्रथम श्रेणी के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस बार First Grade Exam 2022 परीक्षा में शामिल होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में RPSC की ओर से RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-1 परीक्षा के लिए notification निकाला गया था जिसमें परीक्षा के अक्तूबर- नवम्बर में आयोजित होने की जानकारी दी गई थी। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए first Grade परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ पर आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र के लिए दिए गये है आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में हम RPSC First Grade Exam 2022 परीक्षा में First Paper  में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो आपको RPSC Exam में पूछे जाने वाले सवालों को समझने में मदद करेंगे. 

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-1

RPSC First Grade Exam First Paper 2022 जैसा की आयोग ने अक्तूबर में निर्धारित किए है ऐसे में हम आपके लिए Rajasthan GK Practice Set-3 के उपयोगी प्रश्न लेकर आये है जिनके माध्यम से आप First Grade Exam 2022 की अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे. 

1/15 रियासतों से सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई?(a) 4 जनवरी 1947 ई(b)10 अक्टूबर 1946 ई(c) 5 जुलाई 1947 ई(d) 31 मार्च 1948 ई2/15 राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया था?(a) धौलपुर के राजा(b) करौली के महाराजा(c) महाराव कोटा(d) सिरोही महाराजा
3/15 राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण में राज्य की राजधानी बनाया गया?(a) जयपुर(b) अलवर(c) कोटा(d) उदयपुर4/15 वृहत्तर राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया?(a) वल्लभभाई पटेल(b) वी पी मेनन(c) जवाहर लाल नेहरू(d) एन वी गाडगिल
5/15 राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरुप जिस तारीख से है?(a) 15 अगस्त 1947(b) 30 मार्च 1949(c) 26 जनवरी 1950(d) 1 नवंबर 19566/15 निम्न को सुमेलित करें – प्रजामण्डल- प्रथम अध्यक्ष

(अ) मेवाड़ प्रजामण्डल (1) मांगीलाल भव्य

(ब) सिरोही प्रजामण्डल (2) बलवंत सिंह मेहता

(स) झालावाड़ प्रजामण्डल (3) गोकुलभाई भट्ट

(द) कुशलगढ़ प्रजामण्डल (4) भंवरलाल निगम(a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-2 ब-4 स-1 द-3(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-4 ब-3 स-2 द-17/15 प्रजामण्डल  स्थापना

(अ) डूंगरपुर प्रजामण्डल (1) 1944

(ब) मेवाड़ प्रजामण्डल (2) 1938

(स) बांसवाड़ा प्रजामण्डल (3) 1945

(द) मारवाड़ /जोधपुर प्रजामण्डल (4) 1934(a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-2 ब-4 स-1 द-3(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-4 ब-3 स-2 द-1
8/15 बागड़ का गाँधी किसे कहा जाता है?(a) गोकुल भाई भट्ट(b) गोकुललाल असावा(c) जमनालाल बजाज(d) भोगीलाल पांडया9/15

(अ) प्रतापसिंह बारहठ (1) धौलपुर

(ब) रूपाजी किरपाजी धाकड़ (2) रायसिंह नगर,गंगानगर

(स) बीरबल सिंह (3) शाहपुरा

(द) ठा छत्रसिंह,ठा पंचम सिंह (4) बेंगु(a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-2 ब-4 स-1 द-3(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-3 ब-4 स-2 द-1
10/15 राजस्थान में स्वतंत्रता एवं एकीकरण से पूर्व रियासतों व वहाँ शासन के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?(a) गुहिल राजपूत – उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़(b) राठौड़ राजपूत – जोधपुर,बीकानेर और किशनगढ़(c) झाला चौहान – कोटा,बूंदी(d) कछवाहा राजपूत – जयपुर,अलवर11/15 निम्न को सुमेलित कीजिये। (संस्था ) स्थापक

(अ) हाडा चौहान (1) कोटा,बूंदी

(ब) यदुवंशी राजदूत (2) जैसलमेर,करौली,हनुमानगढ़

(स) झाला राजपूत (3) झालावाड़

(द) जाट राजा (4) भरतपुर,धौलपुर(a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-2 ब-4 स-1 द-3(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-4 ब-3 स-2 द-1
12/15 समाचार पत्र संपादक

(अ) प्रताप (1) गणेश शंकर विद्यार्थी

(ब) राजस्थान समाचार (2) रामनारायण चौधरी

(स) राजस्थान केसरी (3) मंशी समर्थदान

(द) नवीन /तरुण राजस्थान (4) विजयसिंह पथिक(a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-1 ब-3 स-2 द-4(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-4 ब-3 स-2 द-113/15 असंगत का चयन कीजिये-  समाचार पत्र एवं उनके प्रकाशक(a) राजपुताना गजट मौलवी मराद अली बीमार(b) नवज्योति– रामनारायण चौधरी(c) राजस्थान  – गुलाबचंद काला(d) राजस्थान टाइम्स – वासुदेव शर्मा
14/15 किस आयोग की सिफारिशों पर आबू -दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया?(a) शंकरराव देव समिति(b) राज्य पुनर्गठन आयोग(c) सत्यनारायण समिति(d) उक्त में से कोई नहीं15/15 स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके जन्म स्थल  को  सुमेलित कीजिये- 

(अ) मुकुट बिहारीलाल(1) भैसोदा गांव

(ब) पं नयनूराम शर्मा(2) नागौर

(स) बाबा नरसिंदास (3) उदयपुर

(द) जोरावर सिंह बारहठ (4) शाहपुरा (a) अ-2 ब-3 स-1 द-4(b) अ-2 ब-4 स-1 द-3(c) अ-1 ब-2 स-3 द-4(d) अ-3 ब-1 स-2 द-4 Result:

  1. राजस्थान के उद्योग के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए

  2. पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए

  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-5

  4. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-4


Telegram Group ke liye click kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *