RPSC first Grade Rajasthan GK Important Questions First Paper

RPSC first Grade GK Rajasthan GK Practice Set-2

RPSC first Grade GK Rajasthan GK Practice Set-2 Free Test Series

RPSC first Grade GK Rajasthan GK Practice Set-2

RPSC First Grade Exam जैसा की आयोग ने अक्तूबर में निर्धारित किए है ऐसे में हम आपके लिए RPSC first Grade GK Rajasthan GK Practice Set-2 के उपयोगी प्रश्न लेकर आये है जिनके माध्यम से आप First Grade Exam 2022 की अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे.

1/15 पृथ्वीराज तृतीय का दरबारी कवि जिसके नेतृत्व में साहित्य कला विभाग का गठन किया गया ?(a) पद्मनाभ(b) जयानक(c) चंदरबरदाई(d) कदम्बदास2/15 अभी हाल ही में 25 अप्रैल, 2022 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत राजस्थान का 16 वा  कंजर्वेशन रिजर्व कौन सा घोषित किया गया ?(a) मनसामाल, झुंझुनूं(b) बीसलपुर, टोंक(c) रणखार, जालौर(d) शाहबाद, बारा
3/15 निम्न में से गलत युग्म का चयन करें झील– जिला(a) डेगाना – नागौर(b) कावोद अजमेर(c) राजसमुंद – राजसमंद(d) बालसमंद – जोधपुर4/15 निम्न में से किस जगह माघ पूर्णिमा को मेला भरता है?(a) पुष्कर(b) कोलायत(c) झालरापाटन(d) नवाटापुरा
5/15 राजस्थान में प्रथम “ई-लर्निग व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रीय संस्थान” की स्थापना किस जिले में की गई?(a) जयपुर(b) अजमेर(c) उदयपुर(d) जोधपुर6/15 निजाम, घार, छापी, घोड़ा, पछाड़ यह किसकी सहायक नदियाँ है ?(a) मेनाल नदी(b) परवन नदी(c) कोठारी नदी(d) जवाई नदी
7/15 आड़ावाला क्या है?(a) अरावली का अंगोलिकनाम(b) अरावली का राजस्थानी भाषा में नाम(c) बूंदी की पहाड़ियों का नाम(d) गुजरात में अरावली पहाड़ियों का नाम8/15 राजस्थान के भू-भाग में लम्बाई की दृष्टि से नदियों का आरोही क्रम का सही युग्म कौनसा है?(a) चम्बल, माही, लूणी, बनास(b) बनास, लूणी, माही, चम्बल(c) चम्बल, लूणी, माही, बनास(d) बनास, लूणी, चम्बल, माही
9/15 अपवाह बेसिनों का उत्तर से दक्षिण सही क्रम है(a) साबी, बाणगंगा, प. बनास, सोम(b) साबी, बाणगंगा, सोम, प. बनास(c) प. बनास, साबी, बाणगंगा, सोम(d) प. बनास, साबी, सोम, बाणगंगा10/15 पांचना बाँधजो कि 5 नदियों के संगम पर बना है, किस जिले में स्थित है?(a) जोधपुर(b) धौलपुर(c) सवाई माधोपुर(d) करौली
11/15 राजस्थान में मंत्रिपरिषद् की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?(a) 30(b) 25(c) 35(d) 4012/15 EVM मशीन में NOTA बटन का उपयोग पहली बार कौन से विधानसभा चुनाव में किया गया था ?(a) 11वां विधानसभा चुनाव-1998(b) 12 वा विधानसभा चुनाव-2003(c) 13 वां विधानसभा चुनाव-2008(d) 14वाँ विधानसभा चुनाव-2013
13/15 विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल – बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाया ?(a) 52 वाँ संविधान संशोधन(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून(c) 44वाँ संविधान संशोधन(d) 42 वां संविधान संशोधन14/15 चकरी नृत्य का सम्बन्ध किस जनजाति से है?(a) कंजर(b) कालबेलिया(c) सहरिया(d) भील
15/15 सुषिर वाद्य यत्रों में सर्वश्रेष्ठ वाद्य यंत्र किसको माना जाता है?(a) अलगोजा(b) शहनाई(c) भपंग(d) जन्तर Result:

  1. राजस्थान के उद्योग के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए
  2. पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए


Telegram Group ke liye click kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *