- Advertisement -

RPSC Teacher Exam Rajasthan GK Practice Set-6

- Advertisement -
- Advertisement -
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- Advertisement -

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-6

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-6 RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली First Grade Exam परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क्र दी गयी है। प्रथम श्रेणी के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस बार First Grade Exam 2022 परीक्षा में शामिल होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में RPSC की ओर से RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-6 परीक्षा के लिए notification निकाला गया था जिसमें परीक्षा के अक्तूबर- नवम्बर में आयोजित होने की जानकारी दी गई थी। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए first Grade परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ पर आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र के लिए दिए गये है आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में हम RPSC First Grade Exam 2022 परीक्षा में First Paper  में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो आपको RPSC Exam में पूछे जाने वाले सवालों को समझने में मदद करेंगे.

RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-6

RPSC First Grade Exam First Paper 2022 जैसा की आयोग ने अक्तूबर में निर्धारित किए है ऐसे में हम आपके लिए RPSC First Grade Exam First Paper Practice Set-6 के उपयोगी प्रश्न लेकर आये है जिनके माध्यम से आप First Grade Exam 2022 की अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे.

- Advertisement -

1/20 बप्पा रावल मेवाड़ के किस शासक का विरुद्ध था?(A) गुहादित्य(B) अल्लट(C) मोकल(D) कालभोज2/20 राव रणमल मेवाड़ महाराणा मोकल का रिश्ते में क्या लगता था ?(A) नाना(B) मामा(C) चाचा(D) भाई
3/20 चित्तौड़गढ़ का दूसरा साका किस शासक के काल में हुआ था?(A) महाराणा उदयसिंह(B) महाराणा विक्रमादित्य(C) महाराणा रतनसिंह(D) महाराणा जैत्र सिंह4/20 इब्राहिम लोदी और महाराणा सांगा के मध्य हाड़ौती की सीमा पर कौनसा युद्ध लड़ा गया था?(A) बाड़ी का युद्ध(B) खातोली का युद्ध(C) बयाना का युद्ध(D) खानवा का युद्ध
5/20 मार्शल टाइप शैली का प्रयोग मेहरानगढ़ दुर्ग में किस महल में हुआ?(A) चोखेलाव महल(B) जसवंत थड़ा(C) राखी महल(D) विचला महल6/20 किरात सिंह सोढा व धन्ना -भीवा की छतरी किस दुर्ग में देखी जाती है?(A) गागरोन दुर्ग(B) मेहरानगढ़ दुर्ग(C) नागौर दुर्ग(D) रणथम्भौर दुर्ग
7/20 अजमेर के मैग्जीन दुर्ग का निर्माण किस शैली में हुआ?(A) यूनानी शैली(B) अफगानी शैली(C) पंचायतन शैली(D) मुस्लिम शैली8/20 हाथमा गांव क्यों प्रसिद्ध है?(A) श्रीनाथ मंदिरो के लिए(B) मल्लिनाथ मंदिरो के लिए(C) ब्रह्माजी के दूसरे मंदिर के लिए(D) किराडू मंदिरो के लिए
9/20 किस मंदिर को मेवाड़/चित्तौड़ का हरिद्वार कहते है?(A) सांवलिया मंदिर(B) मातृकुण्डिया मंदिर(C) असावरा मंदिर(D) बाड़ौली के शिव मंदिर10/20 जोधपुर के किस शहर में 33 करोड़ देवताओ की साल स्थित है?(A) सांवलिया मंदिर(B) मंडोर(C) फलौदी(C) फलौदी
11/20 नौगावां जैन मंदिर स्थित है?(A) पाली(B) अजमेर(C) अलवर(D) झुंझुनू12/20 बूंदी में स्थित नहीं है?(A) बांसी दुगरी मंदिर(B) तिलस्वां महादेव मंदिर(C) खटकड़ महादेव मंदिर(D) केशवराम मंदिर
13/20 गेंदा महाराज जी का मंदिर स्थित है?(A) अलवर(B) भीलवाड़ा(C) सवाईमाधोपुर(D) धौलपुर14/20 जयपुर स्थित अल्बर्ट हाल के डिजायनकर्ता कौन थे?(A) विद्याधर भट्टाचार्य(B) सर कीविंटन जैकब(C) नरपति नाल्ह(D) जेवियर डिसल्वा
15/20 कोटा के आलनिया बांध से प्राप्त हुए है?(A) भित्ति चित्र(B) प्राचीन मूर्तियाँ(C) खंडहरयुक्त किले(D) प्राचीन सिक्के16/20 भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध ‘चित्रशाला ‘कहाँ स्थित है?(A) नवलगढ़(B) मुकुंदगढ़(C) कोटा(D) बूंदी
17/20 मुग़ल चित्रकला का प्रभाव किस शैली पर दृष्टिगोचर नहीं होता?(A) जैसलमेर(B) उदयपुर(C) जयपुर(D) अलवर18/20 चीनी मिट्टी के बर्तनो पर रंगीन और आकर्षक चित्रकारी का नाम है?(A) अजरख प्रिंट(B) जाजम प्रिंट(C) ब्लू पॉटरी(D) पेपरमेशी
19/20 कला प्रेम और भक्ति का सामंजस्य किस चित्रशैली में पाया जाता है?(A) अलवर(B) किशनगढ़(C) मारवाड़(D) बूंदी शैली20/20 मोकड़ी किसे कहते है?(A) हाथीदन्त की चूडियो को(B) लाख की चूडियो को(C) कांच की चूडियो को(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Result:

  1. राजस्थान के उद्योग के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए
  2. पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार के प्रश्न राजस्थान द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-5
  4. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-4


Telegram Group ke liye click kare

- Advertisement -
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Related post

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles