REET Mains Exam 2022-23: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के इतिहास के संभावित प्रश्न

Rajasthan History MCQ-3 for REET Mains

Rajasthan History MCQ-3 for REET Mains Exam: 

राजस्थान में 23 और 24 जुलाई 2022 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब आंसर Key जारी होने का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक रीट लेवल वन और लेवल 2 परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी. इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा. इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम REET मुख्य परीक्षा में राजस्थान के इतिहास से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

आपको बता दें कि परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षा में राजस्थान के ‘इतिहास’ से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान जीके से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, अतः मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से इन महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

Rajasthan History MCQ-3 for REET Mains Exam 

 बप्पा रावल मेवाड़ के किस शासक का विरुद्ध था? 

(A) गुहादित्य 

(B) अल्लट 

(C) मोकल 

(D) कालभोज

Answer-4

 राव रणमल मेवाड़ महाराणा मोकल का रिश्ते में क्या लगता था ? 

(A) नाना 

(B) मामा 

(C) चाचा 

(D) भाई

Answer-2

चित्तौड़गढ़ का दूसरा साका किस शासक के काल में हुआ था? 

(A) महाराणा उदयसिंह 

(B) महाराणा विक्रमादित्य 

(C) महाराणा रतनसिंह 

(D) महाराणा जैत्र सिंह

Answer-3

इब्राहिम लोदी और महाराणा सांगा के मध्य हाड़ौती की सीमा पर कौनसा युद्ध लड़ा गया था? 

(A) बाड़ी का युद्ध 

(B) खातोली का युद्ध 

(C) बयाना का युद्ध 

(D) खानवा का युद्ध

Answer-2

मार्शल टाइप शैली का प्रयोग मेहरानगढ़ दुर्ग में किस महल में हुआ? 

(A) चोखेलाव महल 

(B) जसवंत थड़ा 

(C) राखी महल 

(D) विचला महल

Answer-1

किरात सिंह सोढा व धन्ना -भीवा की छतरी किस दुर्ग में देखी जाती है? 

(A) गागरोन दुर्ग 

(B) मेहरानगढ़ दुर्ग 

(C) नागौर दुर्ग 

(D) रणथम्भौर दुर्ग

Answer-2

अजमेर के मैग्जीन दुर्ग का निर्माण किस शैली में हुआ?

(A) यूनानी शैली 

(B) अफगानी शैली

(C) पंचायतन शैली 

(D) मुस्लिम शैली

Answer-4

हाथमा गांव क्यों प्रसिद्ध है? 

(A) श्रीनाथ मंदिरो के लिए 

(B) मल्लिनाथ मंदिरो के लिए 

(C) ब्रह्माजी के दूसरे मंदिर के लिए 

(D) किराडू मंदिरो के लिए

Answer-4

किस मंदिर को मेवाड़/चित्तौड़ का हरिद्वार कहते है? 

(A) सांवलिया मंदिर 

(B) मातृकुण्डिया मंदिर 

(C) असावरा मंदिर 

(D) बाड़ौली के शिव मंदिर

Answer-2

जोधपुर के किस शहर में 33 करोड़ देवताओ की साल स्थित है?

(A) सांवलिया मंदिर 

(B) मंडोर 

(C) फलौदी 

(D) शेरगढ़

Answer-2

नौगावां जैन मंदिर स्थित है? 

(A) पाली 

(B) अजमेर 

(C) अलवर 

(D) झुंझुनू

Answer-3

बूंदी में स्थित नहीं है?

(A) बांसी दुगरी मंदिर 

(B) तिलस्वां महादेव मंदिर

(C) खटकड़ महादेव मंदिर 

(D) केशवराम मंदिर

Answer-2

गेंदा महाराज जी का मंदिर स्थित है? 

(A) अलवर 

(B) भीलवाड़ा 

(C) सवाईमाधोपुर 

(D) धौलपुर

Answer-4

जयपुर स्थित अल्बर्ट हाल के डिजायनकर्ता कौन थे?

(A) विद्याधर भट्टाचार्य 

(B) सर कीविंटन जैकब 

(C) नरपति नाल्ह 

(D) जेवियर डिसल्वा

Answer-2

कोटा के आलनिया बांध से प्राप्त हुए है? 

(A) भित्ति चित्र 

(B) प्राचीन मूर्तियाँ 

(C) खंडहरयुक्त किले 

(D) प्राचीन सिक्के

Answer-1

भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध ‘चित्रशाला ‘कहाँ स्थित है? 

(A) नवलगढ़ 

(B) मुकुंदगढ़ 

(C) कोटा 

(D) बूंदी

Answer-4

मुग़ल चित्रकला का प्रभाव किस शैली पर दृष्टिगोचर नहीं होता? 

(A) जैसलमेर 

(B) उदयपुर 

(C) जयपुर 

(D) अलवर

Answer-1

चीनी मिट्टी के बर्तनो पर रंगीन और आकर्षक चित्रकारी का नाम है? 

(A) अजरख प्रिंट 

(B) जाजम प्रिंट 

(C) ब्लू पॉटरी 

(D) पेपरमेशी

Answer-3

कला प्रेम और भक्ति का सामंजस्य किस चित्रशैली में पाया जाता है? 

(A) अलवर 

(B) किशनगढ़ 

(C) मारवाड़ 

(D) बूंदी शैली

Answer-2

मोकड़ी किसे कहते है? 

(A) हाथीदन्त की चूडियो को 

(B) लाख की चूडियो को 

(C) कांच की चूडियो को 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-2

 ‘बसलो चित्रण ‘किस चित्रकला शैली से सम्बंधित है? 

(A) देवगढ़ शैली 

(B) कोटा शैली 

(C) अलवर शैली 

(D) बूंदी शैली

Answer-3

राजस्थानी चित्रकला का पहला वैज्ञानिक विभाजन किसने किया? 

(A) कमलचंद 

(B) आनंद कुमार स्वामी 

(C) महारावल राम सिंह 

(D) साहिबदिन

Answer-2

सुंठ की साड़िया कहाँ की प्रसिद्ध है? 

 (A) जयपुर

 (B) जोधपुर

(C) सवाईमाधोपुर 

(D) करौली

Answer-3

राजस्थान की पहली चितेरी महिला कौन थी ? 

(A) रत्नाशास्त्री 

(B) शांता गाँधी 

(C) फूली बाई 

(D) पार्वती देवी

Answer-4

अमरशाही पगड़ी कहाँ की प्रसिद्ध है? 

(A) उदयपुर 

(B) जयपुर 

(C) जोधपुर 

(D) बीकानेर

Answer-1

मालवी व निमाड़ी किस क्षेत्र की बोली है? 

(A) पश्चिमी राजस्थान की 

(B) दक्षिणी पूर्वी राजस्थानी 

(C) मध्य पूर्वी राजस्थान 

(D) उत्तर पूर्वी राजस्थान

Answer-2

कर्नल इम्पी ने किसे ‘केसर ए हिन्द की उपाधि दी? 

(A) जमनालाल बजाज 

(B) सूर्यमल्ल मिश्रण 

(C) मुहणौत नैणसी 

(D) श्यामल दास

Answer-4

‘नरसीजी-रो-मायरो’ग्रन्थ के लेखक है? 

(A) रतना खाती 

(B) रतना शास्त्री 

(C) रतना व्यास 

(D) रतना शर्मा

Answer-1

ढूंढाड़ी बोली की उपबोली है? 

(A) तोरावाटी -नागरचोल 

(B) राजावाटी-चौरासी 

(C) कठेड़ी-किशनगढ़ी 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-4

हमारे अन्य टेस्ट- 

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान इतिहास पर आधारित (Rajasthan History MCQ-3 for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *