RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-3

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-3

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-3, RPSC Second GRADE FIRST PAPER, RPSC GK Questions 2022, RPSC Rajasthan GK Questions for Exam 2022, Second grade Rajasthan GK MCQ. 




रीट मुख्य परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-3 लेकर आये हैं जिनको पढने से आप आने वाली रीट भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-3 पाठ्यक्रम से बनाये गए हैं. 

 

किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा-व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि “अन्य सब दुर्ग नग्न हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है” ?

(a) रणथम्भौर

(b) चित्तौड़

(c) मेहरानगढ़

(d) आमेर

Answer-1

 

हम्मीर रासो के अनुसार रणथम्भौर किले का प्रारंभिक नाम क्या था –

(a) रणस्तम्भपुर

(b) रणदेवपुर

(c) रणथनपुर

(d) रणथम्बपुरा

Answer-1




भटनेर दुर्ग के निर्माणकर्ता कौन थे ?

(a) राजा हनू 

(b) राजा मान

(c) राजा भूपत 

(d) राजा भट्टाचार्य

Answer-3

 

झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है –

(a) चित्तौड़गढ़

(b) गागरोणगढ़

(c) कुम्भलगढ़ 

(d) तारागढ़

Answer-3

 

वह किला जिसकी आजादी व अस्मिता की रक्षा के लिए वहाँ के ठाकुरों ने गोला-बारूद खत्म होने पर दुश्मनों पर चाँदी के गोले दागे – 

(a) केसरोली का किला, केसरोली 

(b) चुरू का किला, चुरू

(c) लोहागढ़ किला, भरतपुर 

(d) जूनागढ़ किला, बीकानेर

Answer-2




राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है

(a) रणथम्भौर के किले में

(b) जालौर के किले में – 

(c) चित्तौड़गढ़ के किले में 

(d) तारागढ़ में

Answer-2

 

निम्न में से कौन-सा किला गढ़ बीठली के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) लोहागढ़, भरतपुर 

(b) तारागढ़, बूँदी 

(c) तारागढ़, अजमेर 

(d) मेहरानगढ़, जोधपुर

Answer-3

 

घूंघट, गूगड़ी, बांदरा, इमली’ क्या है ?

(a) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जों का नाम 

(b) मारवाड़ की लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम 

(c) मेवाड़ आंचलिक में स्त्रियों के पहनावे के नाम 

(d) राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम

Answer-1

 

” ये महल मानव नहीं, प्रेतों द्वारा बनाए गए लगते हैं।” ये कथन रुडयार्ड किपलिंग द्वारा किस दुर्ग महल के बारे में कहा गया है ?




(a) तारागढ़, अजमेर

(b) बूँदी दुर्ग

(c) जूनागढ़, बीकानेर

(d) लोहागढ़, भरतपुर

Answer-2

 

कोशवर्द्धन किले का प्रचलित नाम है ? 

(a) भटनेर का किला

(b) विजय मन्दिर कला 

(c) शाहबाद का किला 

(d) शेरगढ़ का किला

Answer-4

 

निम्न में से किसने सिवाणा के किले का निर्माण करवाया था ?

(a) वीरनारायण

(b) धारावर्ष

(c) सातलदेव 

(d) अखैराज

Answer-1

 

निम्नलिखित में से किस जिले में भीमलाट विजय स्तंभ स्थित है –

(a) भीलवाड़ा

(b) भरतपुर

(c) बूँदी

(d) बीकानेर

Answer-2

 

‘गुब्बारा’, ‘नुसरत’, ‘नागपली’, ‘गजक’ नाम है- 

(a) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम 

(b) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाईयों के नाम 

(c) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम

(d) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम

Answer-3

 

चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तम्भ को माना जाता है ?




(a) स्तम्भों का स्मारक 

(b) आदिनाथ का स्मारक 

(c) हिन्दुओं का स्मारक 

(d) प्रशस्तियों का स्मारक

Answer-2

 

शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है ?

(a) अचलगढ़

(b) कुम्भलगढ़

(c) आमेर

(d) मेहरानगढ़

Answer-3

 

बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था – 

(a) राणा प्रताप ने

(b) राणा कुम्भा ने

(c) महारावल तेजसिंह ने 

(d) बीसलदेव ने

Answer-2

 

राजस्थान का वेल्लौर कौनसा दुर्ग कहलाता है ?

(a) कोशवर्द्धन

(b) बसन्तगढ़

(c) भैसरोड़गढ़

(d) त्रिभुवनगढ़

Answer-3

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-3

ईगल की पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौन सा किला स्थित है ?

(a) जयगढ़

(b) चित्तौड़गढ़

(c) सोंगरगढ़

(d) मांडलगढ़

Answer-1

 

कौन – सा किला पहले बोरास्वाड़ा के नाम से जाना जाता था ?

(a) टॉडगढ़ 

(b) आमेर

(c) तारागढ़

(d) सोनागढ़

Answer-1




झालरापाटन में नवलखाँ दुर्ग की नींव किसने रखी ?

(a) मदनसिंह

(b) पृथ्वीसिंह

(c) रतनसिंह 

(d) जालिमसिंह

Answer-2

 

‘सर टॉमस रो’ ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहाँगीर को किस स्थान पर दिया –

(a) मेहरानगढ़ (जोधपुर)

(b) बसन्तगढ़ दुर्ग (सिरोही)

(c) लोहागढ़ (भरतपुर) 

(d) मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)

Answer-4

 

पिछवाई चित्रांकन किस चित्र शेली से सम्बन्धित है ?

(a) किशनगढ़ शैली 

(b) बूँदी शैली

(c) ढूंढाड़ शैली

(d) नाथद्धारा शैली

Answer-4

 

Join Our Free Test Series Click Here
Rajasthan GK TestClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *