RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1

तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्न

RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1, RPSC Second GRADE FIRST PAPER, RPSC GK Questions 2022, RPSC Rajasthan GK Questions for Exam 2022, Second grade Rajasthan GK MCQ. 




रीट मुख्य परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1 लेकर आये हैं जिनको पढने से आप आने वाली रीट भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1 पाठ्यक्रम से बनाये गए हैं. 

 

Q- निम्नलिखित में से कौन सा अभिक्रमित अनुदेशन, उच्चस्तर की कक्षाओं के लिए उपयोगी है? 

(a) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन 

(b) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन 

(c) (a) तथा (b) दोनों 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-2

 

निम्नलिखित में से क्या एक सृजनात्मकता का तत्त्व नहीं है? 

(a) उत्पादकता 

(b) प्रवाह 

(c) लोचशीलता 

(d) मौलिकता

Answer-1




निम्नलिखित में से क्या थर्स्टन के समूह तत्त्व सिद्धान्त का एक तत्व नहीं है? 

(a) शाब्दिक योग्यता 

(b) शब्द प्रवाह 

(c) तार्किक योग्यता 

(d) प्रतीकात्मक योग्यता

4

 

निम्नलिखित में से किसने अधिगम को व्यवहार के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन कहा है? 

(a) क्रॉनबैक 

(b) स्किनर 

(c) वुडवर्थ 

(d) गिलफोर्ड

Answer-4

 

 निम्नलिखित में से क्या अधिगम स्थानान्तरण का एक प्रकार नहीं हैं

(a) एक पक्षीय 

(b) द्विपक्षीय 

(c) लम्बात्मक 

(d) बहु पक्षीय

Answer-4




 निम्नलिखित में से सभी मैसलो के आवश्यकता सिद्धान्त से सम्बंधित हैं सिर्फ एक को छोड़कर 

(a) आध्यात्मिक आवश्यकताएँ 

(b) सुरक्षा आवश्यकताएँ 

(c) शारीरिक आवश्यकताएँ 

(d) आत्मसम्मान आवश्यकताएँ

Answer-1

 

रक्षा युक्तियों का प्रयोग सामान्यतया एक व्यक्ति……..मन से करता है। 

(a) अचेतन 

(b) चेतन 

(c) दोनों 

(a) व (b) 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-1

CTET 2022: अभिप्रेरणा से जुड़े ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

 निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत, सहयोगी अधिगम विधि के विकास में सहायक रहा है? 

(a) निर्माणवाद 

(b) व्यवहारवाद 

(c) संज्ञानवाद 

(d) उपरोक्त सभी

Answer-1

 

स्कैफोल्डिंग निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त से सम्बंधित है? 

(a) ब्रूनर 

(b) पियाजे 

(c) वाइगोत्सकी 

(d) गिलफोर्ड

Answer-3




 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम यह बताया कि व्यक्ति चिंताओं से बचने के लिए रक्षा युक्तियों का उपयोग करता है? 

(a) कार्ल जुंग 

(b) ब्राऊन 

(c) सिगमंड फ्रॉयड 

(d) बोरिंग

Answer-3

 

बालक में वृद्धि एवं विकास का अध्ययन करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विधि निम्नलिखित में से कौन सी है? (a) तुलनात्मक विधि 

(b) मनोविश्लेषणात्मक विधि 

(c) सांख्यिकी विधि 

(d) विकासात्मक विधि

Answer-4

 

एक बालक की मानसिक आयु यदि 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है तो बालक की बुद्धि लब्धि क्या होगी? (a) 100 

(b) 120 

(c) 80 

(d) 125

Answer-4




जीन पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से किस अवस्था में बालक में अमूर्त चिंतन तथा तार्किक योग्यताओं का विकास होता है? 

(a) संवेदी गामक अवस्था 

(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था 

(d) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Answer-3

 

 शोधन निम्नलिखित में से क्या है? 

(a) जब चेतना के व्यवहार अर्द्धचेतन में प्रतीत होते हैं। 

(b) जब व्यक्ति कलात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति अपनी ऊर्जा को निर्देशित करता

(c) जब व्यक्ति तनाव उत्पन्न करने वाले कारणों को नहीं सोचने का प्रयास करता है। 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-2




बहु बुद्धि सिद्धांत के जनक के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है? 

(a) वाइगोत्सकी 

(b) गार्डनर 

(c) ब्रूनर 

(d) पियाजे

Answer-2

 

सुमेलित कीजिये

A. एनिमल इण्टेलिजेन्स 1. गेस्टॉल्ट

B. पुनर्बलन की अनुसूची 2. पियाजे

C. सारगर्भिता का नियम 3. थॉर्नडाइक

D. अनुकूलन 4. स्कीनर

कूटः 

(A) A-2, B-4,C-3,D-1 

(B) A-1, B-4,C-3,D-2

(C) A-3, B-4,C-1,D-2 

(D) A-2, B-4,C-1,D-3

Answer-3

 

Join Our Free Test Series Click Here
Rajasthan GK TestClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here




RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1 के बारे में हमें जरुर बताये की आपको यहाँ उपलब्ध करवाए गए प्रश्न आपको कैसे लगे. आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *