RSCIT परीक्षा 14 मई 2023 आंसर key पीडीएफ डाउनलोड( RSCIT Exam 24 may 2023 answer key PDF download)

RSCIT परीक्षा 14 मई 2023 आंसर key पीडीएफ डाउनलोड( RSCIT Exam 24 may 2023 answer key PDF download): आरएससीआईटी परीक्षा 14 मई 2023 की आंसर की डाउनलोड करने की लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। जैसे ही आंसर की अपलोड की जाती है आप उस लिंग की सहायता से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। RSCIT Answer key 2023, RSCIT exam 14 may2023 answer key pdf download, RSCIT Exam 14may 2023 answer key download kaise krein आरएससीआईटी एग्जाम 14 मई 2023 को हुई परीक्षा के लिए ऑफिशियल आंसर की संभवत मई के तीसरे सप्ताह तक ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी जिसे आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक के सहायता से पीडीएस के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RSCIT Exam 14 may 2023 Answer key PDF download

हाल ही में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (वीएमओयू) द्वारा 14 मई 2023 रविवार को आरएससीआईटी का पेपर करवाया गया है ।यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा होने के बाद विद्यार्थी बेसब्री से इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं ।आरकेसीएल आरएससीआईटी (RSCIT )आंसर की चेक करने के लिए लिंक(link )हम आपको नीचे उपलब्ध करवा देंगे ।जिसकी सहायता से आप आंसर की पीडीएफ(PDF) डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ यह संभव है इस परीक्षा के लिए आंसर की मई के तीसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

RSCIT परीक्षा 14मई 2023 आंसर key कब तक जारी होगी?(when RSCIT Exam 14may 2023 Answer key PDF will be released ?)

हाल ही में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा 14 मई 2023 रविवार को आरएससीआईटी परीक्षा को आयोजित करवाया गया था। इस परीक्षा के होने के बाद विद्यार्थी काफी बेसब्री से इसके लिए आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। तथा  आंसर की को लेकर अभी तक पूर्ण रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।लेकिन संभवत इस परीक्षा के लिए आरकेसीएल आरएससीआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की मई माह के तीसरे सप्ताह तक अपलोड कर दी जाएगी जिसे आप अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक की सहायता से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आरएससीआईटी कोचिंग संस्थानों के द्वारा संभावित आंसर की आरसीआईटी कोचिंग संस्थानों की वेबसाइट या चैनलों पर अपलोड कर दी गई है उन्हें आप देख सकते हैं। जब तक ऑफिशियल आंसर की अपलोड नहीं की जाती है।

RSCIT एग्जाम 14 मई 2023 आंसर key 2023 पासिंग मार्क्स जानकारी( RSCIT exam 14may 2023 answer key 2023 passing marks information)

आरएससीआईटी परीक्षा जो 14 मई रविवार 2023 को करवाई गई थी। उसकी ऑफिशल आंसर की ऑफिशल वेबसाइट पर मई के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी इसके अतिरिक्त आपको जानकारी दे दें कि, आरएससीआईटी एग्जाम पेपर में कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होते हैं तथा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहती है ।

आरएससीआईटी परीक्षा का पेपर कुल 70 अंक का होता जिसमें से विद्यार्थी को पास होने के लिए 28 अंक लाना अनिवार्य होते हैं यानी कि विद्यार्थी को आरएससीआईटी एग्जाम में पास होने के लिए 35 प्रश्नों में से कुल 14 प्रश्न सही करने अनिवार्य हैं। इसके साथ ही आरएससीआईटी की प्रायोगिक परीक्षा में कुल 30 अंक का पूर्णांक होता है जिसमें से 12 अंक लाने जरूरी होते हैं इस प्रकार आरएससीआईटी परीक्षा का कुल पूर्णाक 100अंको का होता है जिसमें से विद्यार्थी को पास होने के लिए 40 अंक लाना अनिवार्य है।

RSCIT परीक्षा 14मई 2023 की आंसर key PDF कैसे डाउनलोड करें( How to download RSCIT Exam 14 may 2023 answer key Pdf)

RSCIT परीक्षा 14मई 2023 की आंसर key PDF कैसे डाउनलोड करें। अगर आपने 14 मई 2023 रविवार को आरएससीआईटी का पेपर दिया है तथा आप अपनी आरएससीआईटी परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप  आरएससीआईटी आंसर की जारी होने के बाद निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • विद्यार्थी सबसे पहले वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर नोटिस सेक्शन में आंसर key के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आंसर key का पेज आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा ।
  • आंसर key का पेज खुलने के बाद इसमें आरएससीआईटी आंसर की 14 मई 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आरएससीआईटी की आंसर key आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसमें आप अपने पर पेपर कोड के अनुसार अपने आंसर्स का मिलान कर सकते हैं तथा इसका एक प्रिंट आउट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

RSCIT परीक्षा 14 मई 2023 आंसर key पीडीएफ डाउनलोड महत्वपूर्ण लिंक तथा तिथि( RSCIT Exam 24 may 2023 answer key PDF download important links or dates)

RSCIT exam date                 14 may 2023

 

Answer key

Release Date                         May 3rd week

 

RSCIT Final answer

Key 14 may 2023                coming soon

Download

 

RSCIT official answer

Key 14 may 2023 PDF         coming soon

Download

 

Official Website                     क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *