RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-10

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10


RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10 Important Questions For RPSC Second Grade Exam 2022 For Your Practice.  यहाँ पर उपलब्ध करवाए गए प्रश्न आपके लिए सेकंड ग्रेड परीक्षा में लिए उपयोगी साबित होंगे जिससे आप आने वाले Second Grade Exam की तैयारी अच्छी तरह से कर सकेंगे. 



 

  1. सही कूट पहचानें

(A) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पदावधि के बाद संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बन सकता है।

(B) राज्य लोक सेवा आयोग का पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नहीं बन सकता।

(C) केवल A

(D) A, B दोनों

Answer-1

 

  1. भारत के दूसरे मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? 

(A) सुकुमार सेन

(B) के. वी. के. सुन्दरम

(C) एस.पी. सेन

(D) टी. स्वामीनाथन

Answer-2

 

  1. निर्वाचन तंत्र के रूप में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से सुनिश्चित होता है ?

(A) बहुसंख्यक शासन

(B) सरकार की स्थिति

(C) सामान्य राजनीतिक चिंतन 

(D) अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व

Answer-4

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10

भारत का प्रधानमंत्री निम्नांकित में से किस प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है ?

(A) निर्वाचन

(B) नियुक्त

(C) मनोनयन

(D) चयन

Answer-2

 

 जिला प्रमुख अपना त्यागपत्र देता है

(A) प्रधान 

(B) बी.डी.ओ.

(C) कलेक्टर

(D) संभागीय आयुक्त

Answer-4

 

 मंत्रिपरिषद में शामिल होता / होते हैं?  (1) कैबिनेट स्तर के मंत्री(2) राज्य स्तर के मंत्री (3) उपमंत्री

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) 1 

(B) 1, 2

(C) 1, 3

(D) 1, 2, 3

Answer-4

 

 निम्नांकित में से कौन-कौन सेमामले राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग नहीं देखता –

(A) हिरासत में हुई मौत, बलात्कार, मानवीय उत्पीड़न को रोकना

(B) व्यवस्थागत नजरबंदी

(C) मानसिक अस्पतालों की गुणवत्ता सुधार 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-4

 

 ‘जिला मानव अधिकार प्रकोष्ठ की स्थापना करता है। 

(A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग

(B) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(C) रेडक्रॉस सोसायटी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-1

 

 ‘उपमंत्री’ के बारे में असत्य कथन है ?

(A) ये पद के हिसाब से राज्य मंत्रियों के ऊपर होते हैं 

(B) इन्हे स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है

(C) ये कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में भाग ले सकते हैं 

(D) उपरोक्त सभी

Answer-4

 

 संविधान के किस भाग में संघ तथा राज्य लोक सेवा आयोग का प्रावधान है

(A) भाग – 13

(B) भाग – 14

(C) भाग – 15

(D) भाग – 16

Answer-2

 

भारत के प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहते हैं, जब तक प्राप्त हो

(A) सशस्त्र बलों का समर्थन

(B) राज्यसभा का विश्वास

(C) लोकसभा का विश्वास

(D) जनता का समर्थन

Answer-3

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10

 प्रधान तथा उपप्रधान को शपथ दिलाता है?

(A) एस.डी.ओ.

(B) कलेक्टर

(C) बी.डी.ओ.

(D) पीठासीन अधिकारी

Answer-1

 

 एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए ? 

(A) 6 प्रतिशत वैध मत चार या अधिक राज्यों में। 

(B) 4 प्रतिशत वैध मत चार या अधिक राज्यों मे 

(C) 15 प्रतिशत वैध मत दो राज्यों में ।

(D) 25 प्रतिशत वैध मत एक राज्य में ।

Answer-1

 

 ‘ मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण’ निम्नांकित में से कौन करता है ?

(A) ग्राम सभा

(B) पंचायत समिति 

(C) वार्ड पंच

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-1

 

  ‘प्रधान तथा जिला प्रमुख’ नियुक्त होते हैं?

(A) प्रत्यक्ष चुनाव

(B) अप्रत्यक्ष चुनाव 

(C) नियुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-2

 

 निम्नांकित में से किन मामलों में राज्य मानवाधिकार आयोग शिकायतों पर कार्यवाही नहीं कर सकता ?

(A) ऐसे मामले जो न्यायालय में विचाराधीन हैं

(B) ऐसी शिकायतें जो छद्म नामों से की गई है

(C) ऐसी शिकायतें जो सेना से संबंधित मामले के बारे में हो 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-4

 

निम्नलिखित में से कौनसा / से प्रावधान भारत के संविधान के अनुच्छेद 249 द्वारा प्रदत्त है? (1) विधान की अवशिष्ट शक्तियां (2) राज्य सूची के विषय के संबंध में राष्ट्रीय हितों में विधि बनाने की संसद की शक्ति  (3) अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए विधान

(A) 2 

(B) 3

(C) 2, 3

(D) 1, 2, 3

Answer-2

 

 निम्नांकित में से कौनसा अनुच्छेद RPSC से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 234

(C) अनुच्छेद 325

(D) ये सभी

Answer-2

 

 हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस दल को राज्य दल की मान्यता दी है

(A) जननायक पार्टी

(B) हिंदस्वराज पार्टी

(C) मजदूर कृषि दल 

(D) भूमि रक्षक पार्टी.

Answer-1

 

  राज्यपाल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है? 

(A) राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति की चर्चा संविधान में कहीं नहीं की गई है।

(B) विवेकाधीन शक्ति के संबंध में राज्यपाल का निर्णय अन्तिम होता है। 

(C) राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति के संबंध में निर्णय को किसी न्यायालय में प्रश्नगत नहीं किया जा सकता।

(D) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के साथ-साथ राष्ट्रपति का प्रतिनिधि भी होता है।

Answer-1

 

 मेवाड़ राज्य की राजधानियाँ व उनको स्थापित करने वाले राजाओं के संदर्भ में असंगत युग्म हैं।

(A) नागदा – बप्पा रावल 

(B) चित्तौड़ – उदयसिंह

(C) चावण्ड – महाराणा प्रताप

(D) आहड़ – अल्लट

3

 

  निम्नलिखित में से असत्य कथन है

(A) भूताला के युद्ध में जैत्रसिंह के सेनापति बालक व मदन थे, इस युद्ध में अलाउद्दीन खिलजी की हार हुई।

(B) पद्मावत ग्रंथ की रचना शेरशाह सूरी के काल में हुई ।

(C) सिंगौली युद्ध में राणा हम्मीर ने मोहम्मद बिन तुगलक को पराजित कर दिया।

(D) कुम्भा की पुस्तक रसिक प्रिया में हम्मीर को वीर राजा कहा गया है।

1

 

 मुगल मेवाड़ संबंधों के संदर्भ में निम्न में से असत्य कथन है

(A) औरंगजेब ने राजसिंह को 5 हजारी जात एवं 5 हजार सवारों का मनसब वर्ष 1658 ई. में दिया।

(B) मेवाड़-मुगल संधि का वर्णन करने वाली राजसिंह प्रशस्ति के रचयिता रणछोड़ भट्ट तैलंग थे।

(C) हाड़ी रानी सहल कंवर का बलिदान मेवाड़ महाराणा राजसिंह के काल में हुआ।

(D) औरंगजेब की जजिया कर की नीति के विरोध में राजसिंह ने उनको एक पत्र लिखा।

1

 

 निम्न में से किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने आनर्त, मालवा, किरात, तुरूष्क, और वत्स राज्यों पर आक्रमण कर अपना अधिकार जमा लिया ?

(A) नागभट्ट द्वितीय

(B) मिहिर भोज प्रथम

(C) नागभट्ट प्रथम

(D) वत्सराज

1

 

 

RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-4

RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1

CTET 2022: अभिप्रेरणा से जुड़े ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

हमारे  टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे

 

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-10 के बारे में आप हमें कमेंट करके जरुर  बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और यदि आपको कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *