RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-6

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-6

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-6 

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-6 Important Questions For RPSC Second Grade Exam 2022 For Your Practice.  यहाँ पर उपलब्ध करवाए गए प्रश्न आपके लिए सेकंड ग्रेड परीक्षा में लिए उपयोगी साबित होंगे जिससे आप आने वाले Second Grade Exam की तैयारी अच्छी तरह से कर सकेंगे.

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-6
1/22 राज्य का प्रथम ODF Plus आदर्श गांव खेरुणा का संबंध किस जिले से है?A) सिरोहीB) बूंदी(C) पालीD) जालोर2/22 राजस्थान बजट 2022- 23 में राज्य के किस जिले में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई हैA) टोंकB) जयपुरC) भरतपुरD) सीकर


3/22 राजस्थान बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री द्वारा चिरंजीवी योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला चिकित्सा बीमा राशि ₹500000 प्रति परिवार वार्षिक से बढ़ाकर कितनी की गई हैA) 8 लाखB) 20 लाखC) 15 लाखD) 10 लाख4/22 राज्य के किस जिले में 30 करोड़ रुपए की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगीA) उदयपुरB) राजसमंदC) चित्तौड़गढ़D) सवाई माधोपुर


5/22 30 अप्रैल से 9 मई तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2022 कहां पर आयोजित किया गयाA) उदयपुरB) जोधपुरC) जयपुरD) दोसा6/22 राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित राजस्थान उत्सव का शुभारम्भ 24 फरवरी 2022 को नई दिल्ली में किस भवन में हुआ?A) उदयपुर भवन नई दिल्लीB) जयपुर भवन नई दिल्लीC) बीकानेर भवन नई दिल्लीD) अम्बेडकर भवन नई दिल्ली


7/22 राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर के अध्यक्ष कौन हैंA) महेंद्र चौधरीB) वीनू गुप्ताC) रेनू शर्माD) महेश जोशी8/22 किस जिले के खेड़ावास गाँव में तालाब की खुदाई में क 750 वर्ष पुराने चाँदी के 82 सिक्के मिले है ?(1) जयपुर(2) चित्तौड़गढ़(3) जोधपुर(4) नागौर


9/22 ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ किसके द्वारा चलाया गया ?(1) राजस्थान पुलिस द्वारा(2) सी. आर. पी. एफ द्वारा(3) आई.टी.बी.पी. द्वारा(4) बी.एस.एफ. द्वारा10/22 गाँधी बधिर महाविद्यालय राज्य के किस जिले में स्थित है, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 15 जनवरी, 2022 को किया गया?(1) सिरोही(2) दौसा(3) बाड़मेर(4) जोधपुर


11/22 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के (कोटा) जिला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय एवं विज्ञान केन्द्र में किस सार्वजनिक इकाई द्वारा स्थापित मिनीएचर न्यूक्लियर पावर गैलेरी और राज्य सरकार द्वारा स्थापित फन साइंस मॉडल्स का लोकार्पण किया गया?(1) नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन(2) भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड(3) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र(4) न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड12/22 संविधान पार्क का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?(1) जयपुर(3) कोटा(2) जोधपुर(4) सीकर


13/22 कोविड़ टीकाकरण वाला पहला जिला कौनसा है ?(1) प्रतापगढ़(2) डूंगरपुर(3) बाँसवाड़ा(4) दौसा14/22 प्रति वर्ष खेली जाने वाली चार ‘ग्रान्ड स्लैम’ टेनिस प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम कौन-सी होती है ?(a) फ्रेंच ओपन(c) विम्बिलडन(b) यू. एस. ओपन(d) ऑस्ट्रेलियाई ओपन15/22 बाइक एम्बुलेंस सेवा कहाँ शुरू की गई है ?(2) दौसा(1) जयपुर(3) जोधपुर(4) कोटा


16/22 हाल ही में, किस जिले में मैग्नीज के भण्डार मिले है ?(1) बाँसवाड़ा(2) सीकर(3) झुंझुनूँ(4) जयपुर17/22 वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए किस समूह के साथ महिला व बाल विकास विभाग ने MoU साइन किया है?(1) टाटा ग्रुप(2) बिल गेट्स फांउडेशन(3) अजीम प्रेमजी फाउंडेशन(4) वेदांता18/22 राज्य सरकार की वर्ष 2021.22 की बजट घोषणा के तहत किस पर्यटन सर्किट के विकास कार्य हेतु स्वीऔत प्रोजेक्ट, जिससे जालौर दुर्ग तथा सुंधा माता तीर्थ का विकास हो सकेगा ?(1) जालौर पर्यटन विकास सर्किट(2) गौड़वाड़ पर्यटन विकास सर्किट(3) सिरोही पर्यटन विकास सर्किट(4) बांगड पर्यटन विकास सर्किट


19/22 पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला चलाने वाला देश का प्रथम राज्य है-(1) हरियाणा(2) उत्तरप्रदेश(3) मध्यप्रदेश(4) राजस्थान20/22 गौरी माहेश्वरी किस जिले की बेटी है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?(2) दौसा(1) जयपुर(3) सीकर(4) अजमेर


21/22 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन कहाँ हुआ ?(1) जयपुर(2) जोधपुर(3) कोटा(4.) अजमेर22/22 मन्नत सिवाच, जिन्होंने मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया है, किस जिले से संबंध रखती है ?(1) जयपुर(2) अलवर(3) जोधपुर(4) अजमेर Result:

 RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-4

RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1

CTET 2022: अभिप्रेरणा से जुड़े ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Telegram Group

Join Now

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-6 के बारे में आप हमें कमेंट करके जरुर  बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और यदि आपको कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *