RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-7

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7


RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7 Important Questions For RPSC Second Grade Exam 2022 For Your Practice.  यहाँ पर उपलब्ध करवाए गए प्रश्न आपके लिए सेकंड ग्रेड परीक्षा में लिए उपयोगी साबित होंगे जिससे आप आने वाले Second Grade Exam की तैयारी अच्छी तरह से कर सकेंगे. 

 

“तलवार बंधाई ” क्या थी ?




(1) नये जागीरदार की गद्दीनसीनी के समय उत्तराधिकार के रूप में राज्य द्वारा लिया जाने वाला उत्तराधिकार शुल्क

(2) युद्ध पर जाने से पूर्व सैनिक की कुशलता के लिए किए जाने वाले विधान

(3) विजय के समय सेनापति को दिया जाने वाला सम्मान 

(4) नवनियुक्त सैनिक को अस्त्र-शस्त्र दिया जाना

Answer-1

 

बखना जी, संतदास जी, जगन्नाथ दास माधोदास नामक संतों का संबंध निम्न में से किस संप्रदाय के साथ था? 

(1)  दादूपंथ संप्रदाय 

(2) लालदासी संप्रदाय

(3) जसनाथी संप्रदाय

(4) रामस्नेही संप्रदाय

Answer-1

 

हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रंथ है ?

(1) डिंगल

(2) पिंगल

(3) हिन्दी

(4) संस्कृत

Answer-3

 

कौनसी बोली मेवाड़ी, ढूंढाड़ी एवं हाड़ौती का मिश्रण है ?

(1) रांगड़ी

(2) खैराड़ी

(3) गोड़वाड़ी

(4) मालवी

Answer-2

 

‘हिचकी गीत’ राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध

(1) जोधपुर – मारवाड़

(2) सीकर – शेखावाटी

(3) अलवर – मेवात

(4) उदयपुर – मेवाड़

Answer-3




राजस्थान का सबसे प्राचीन लोकनाट्य निम्न में से किसे माना गया है ?

(1) रम्मत

(2) स्वांग

(3) गवरी

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Answer-3

 

राजस्थान में ‘भरत’, ‘सूफ’, ‘हुरम जी’, ‘आरी’ निम्न में से किससे संबंधित है ?

(1) मीनाकारी

(2) कढ़ाई व पेचवर्क 

(3) ब्लू पॉटरी

(4) पीतल नक्काशी

Answer-2

 

‘मेवाड़ पुकार’ 21 सूत्री माँग पत्र का संबंध किससे था ? 

(1) विजय सिंह पथिक

(2) मोतीलाल तेजावत

(3) साधु सीताराम दास 

(4) माणिक्यलाल वर्मा

Answer-2

 

गुर्जर प्रतिहारों से संबंधित निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार कीजिए ? A. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिशचन्द्र की राजधानी मण्डोर थी । B. संस्कृत कवि राजशेखर महेन्द्रपाल – 1 के दरबार में था उपर्युक्त में से कौनसा कथन गलत है ?

(1) केवल A

(3) केवल B

(2) दोनों

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-3

 

निम्न में से किस राजस्थानी ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी की जालोर विजय का वर्णन मिलता है।

(1) कान्हड़ दे प्रबंध

(2) अचलदास खीची री वचनिका

(3) पृथ्वीराज रासो

(4) खुमान रासो

Answer-1




चौहान वंश से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए A. अजमेर का संस्थापक अजयराज था। B. ब्रिग्रहराज चतुर्थ ने 12वीं शताब्दी में बीसलपुर की स्थापना की थी।C. विग्रहराज चतुर्थ के पुत्र ने हरिकेली नामक नाटक लिखा  उपर्युक्त में से कौनसे कथन सत्य है ?

(1) केवल B

(3) A एवं B

(2) A, B, C

(4) A एवं C

Answer-3

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7

संत पीपा के स्मारक के रूप में बना ‘पीपावट’ का वृहत्त मठ निम्न में से कहाँ स्थित है ?

(1) द्वारकापुरी

(2) गोकुल

(3) मथुरा 

(4) वृंदावन

Answer-1




निम्न में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?

(1) बैराठ

(2) नगरी

(3) रेढ़

(4) नगर

Answer-1

 

निम्न में से कौनसा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से संबंधित नहीं है ?

(1) जमनादास

(2) बकसाराम

(3) नानकराम

(4) नंदराम

Answer-3

 

गरासिया जनजाति में सामूहिक रूप से की जाने वाली कृषि क्या कहलाती है ?

(1) चिमाता

(2) दजिया

(3) बालरा

(4) हारी – भावरी

Answer-4

 

‘बूढ़ी तीज’ मनाई जाती है ? 

(1) भाद्रपद कृष्ण तृतीया 

(2) श्रावण शुक्ल तृतीया

(3) श्रावण कृष्ण तृतीया 

(4) भाद्रपद शुक्ल तृतीय

Answer-1

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7

निम्न में से सही सुमेलित का चयन कीजिए लोकदेवी -राजवंश




(1) जीण माता-चौहानों की कुल देवी

(2) शिला देवी-कच्छवाहा वंश की आराध्य देवी

(3) करणी माता- बीकानेर के राठौड़ों की आराध्य देवी

(4) सुगाली माता – भाटी राजवंश की कुल देवी

Answer- 2

 

‘जैंटलमेल एग्रीमेंट’ किनके मध्य हुआ 

(1) मिर्जा इस्माइल व हीरालाल शास्त्री 

(2) मिर्जा इस्माइल व जमनालाल बजाज

(3) जयनारायण व्यास व जयपुर महाराजा 

(4) हीरालाल शास्त्री व जमनालाल बजाज

Answer-1 

 

किस शासक द्वारा राजस्थान में गलीचा बनाने की शुरूआत की गई ?

(1) बीकानेर के रायसिंह 

(2) जोधपुर के अजीत सिंह

(3) आमेर के मानसिंह – 1 

(4) मेवाड़ के राज सिंह

Answer-3

 

शेखावाटी क्षेत्र में उबछठ को क्या कहा जाता है ?

(1) चाना छंट / चंदन छट 

(2) निर्जला छठ

(3) उठ छठ

(4) गामा छठ

Answer-1




 राजस्थान में मेले किसके प्रतीक हैं ?

(1) विश्वास

(2) लोक संस्कृति के

(3) आस्था के

(4) उपरोक्त सभी

Answer-4

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7

 धरती से तारे के समान दिखाई देने वाला दुर्ग है ?

(1) जयगढ़

(2) कुंभलगढ़

(3) तारागढ़

(4) नाहरगढ़

Answer-3

 

 ‘बढ़ार का भोज’ निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है ?

(1) विवाह

(2) जन्म

(3) मृत्यु 

(4) तीर्थ यात्रा

Answer-1

 

 नृत्य नाटक ‘सूरदास’ व ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं ?

(1) पातर

(2) नट 

(3) भांड 

(4) भवाई

Answer-4




 मेवाड़, वांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसाड़िया आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया ? 

(1) मावजी

(2) गोविन्द गिरी

(3) सुरमल दास

(4) मोतीलाल तेजावत

Answer-3

RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-4

RPSC First Grade Exam 2022 Psychology MCQ-1

CTET 2022: अभिप्रेरणा से जुड़े ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

हमारे  टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे

 

RPSC Second Grade Exam 2022 Practice Set-7 के बारे में आप हमें कमेंट करके जरुर  बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और यदि आपको कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *