REET EXAM Hindi Teaching Method MCQ Part-2 | हिंदी शिक्षण विधियो के प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते है

REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions Part-2

REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions Part-2 |  हिंदी की शिक्षण विधियों के प्रश्न| Hindi Teaching Method Quiz

REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions Part-2| Teaching Method Questions For REET Level-2 

REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Part-2 Questions  is very important topic of  Psychology in the exam point of view. We are going to share the set of 20 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by gkraj.in.  questions of this post “REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions Part-2 “ are very helpful for various government exams  CTET, TET, REET 2022, UPTET, HPTET and First Grade, Second Grade Teacher Exams.

In this section we are providing Psychology Questions . These Online Quiz contain the previous year asked questions in various Govt. exams, so practice these REET EXAM 2022 Part-2 Hindi Teaching Method Questions at least one set of each subject daily. Get also all other subjects REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions in MCQ format from gkraj.in

सद्वृत्तिपरक उद्देश्य के विकास के लिए छात्रों में अपेक्षित वर्धन आवश्यक है-

  1. छात्र लय ताल और भाव से कविता पाठ कर सकेगा
  2. छात्र अभिव्यक्ति के रूप तथा शैली का रसास्वादन कर सकेगा
  3. छात्रमौलिक साहित्य सृजन का अभ्यास कर सकेगा
  4. छात्र आदर्शो, संस्कृतिऔर सामाजिक मान्यताओं में आस्था रखेगा

Answer- 1

पक्षियोंका चहचहाना मस्तिष्क में कैसा बिम्ब बनाता है?

  1. भाव
  2. श्रुति
  3. दृश्य
  4. विचार

Answer- 2

अभिव्यक्ति की कुशलता किस भाषाई तत्व के साथ जोड़ी जाती है?

  1. सुनना
  2. वाचन करना
  3. बोलना
  4. पठन करना

Answer- 3

संक्षेप में , पाठ्यक्रम पाठ्यवस्तु का ही सुव्यवस्थित रूप है, जिसका निर्माण बाला की आवश्यकता की पूर्ति के लिए होता है, पाठ्यक्रम की यह परिभाषा दी है

  1. बेंट तथा क्रोंबर्ग ने
  2. फ्रोबेल ने
  3. किलपैट्रिक ने
  4. हेनरी ने

Answer- 1

मौखिक अभिव्यक्ति की निम्नलिखित में से कौन सी विधि उचित नहीं है?

  1. समवेत वाचन
  2. मोन वाचन
  3. सस्वर वाचन
  4. काव्य पाठ

Answer-2

प्राथमिक स्तर पर संवाद शिक्षण की उपयुक्त प्रणाली है-

  1. आदर्श नाट्य प्रणाली
  2. व्याख्या प्रणाली
  3. कक्षा अभिनय प्रणाली
  4. रंगमंच प्रणाली

Answer- 3

कविता का मुख्य लक्ष्य है-

  1. शब्द भंडार में वृद्धि करना
  2. उच्चारण दोषों को सुधारना
  3. भाव एवं रस अनुभूति करना
  4. कविता का सरलार्थ बताना

Answer- 3

मोंटेसरी विद्यालय के कार्यक्रम को विभाजित करने का आधार है-

  1. आंख के द्वारा
  2. हाथ के द्वारा
  3. कान के द्वारा
  4. उपरोक्त सभी

Answer- 4

फलालेन बोर्ड का उपयुक्त प्रयोग किया जाता है?

  1. लेखन कार्य में
  2. चित्र प्रदर्शनी में
  3. कठपुतली प्रदर्शन में
  4. फिल्म स्ट्रिप प्रदर्शन में

Answer- 2

मूल्यांकन पर कर्ता के विचारों का प्रभाव नहीं पड़ता, मूल्यांकन की कौन सी विशेषता है?

  1. वैधता
  2. वस्तुनिष्ठता
  3. विश्वसनीयता
  4. व्यवहारिकता

Answer- 2

उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता होती है-

  1. दृष्टि दोष वाले बालकों के लिए
  2. कक्षा स्थल के अनुकूल प्रगति नहीं करने वाले बालकों के लिए
  3. आदिवासी बालकों के लिए
  4. सृजनशील बालकों के लिए

Answer-2

पठन का अर्थ है-

  1. मौन पठन
  2. सस्वर पठन
  3. अनुकरण पठान
  4. सस्वरऔर मौन पठन

Answer- 4

निम्नलिखित में से क्या प्रयोजना विधि का मूल सिद्धांत नहीं है?

  1. वस्तुनिष्ठता
  2. गतिविधि
  3. उद्देश्य
  4. उपयोगिता

Answer- 1

  अभ्युदय में संधि है

  1. दीर्घ संधि
  2. गुण संधि
  3. संयोग है
  4. यण संधि

Answer- 4

पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है

  1. यण
  2. गुण
  3. अयादि
  4. वृद्धि संधि

Answer- 3

उ,ऊ का उच्चारण स्थान क्या है ?

  1. मूर्धन्य
  2. ओष्ठय
  3. कंठ्य
  4. दन्त्य

Answer- 2

दुर्गेश में कौन सी संधि है ??

  1. दीर्घ स्वर संधि
  2. गुण स्वर संधि
  3. वृद्धि स्वर संधि
  4. यण स्वर संधि

Answer- 2

शुद्ध वाक्य की पहचान कीजिए।

  1. उसने उसके गले में एक फूलों की माला डाली।
  2. उसने उसके गले में फूलों की माला डाली।
  3. उसने उसके गले में माला डाली।
  4. उसने उसके गले में फूलों की एक माला डाली।

Answer- 4

किस शब्द में भिन्न प्रत्यय है?

  1. खिदमतगार
    1. स्नानागार
    2. सभागार
    3. कारागार

Answer- 1

कौनसा सुमेलित नहीं है?

  1. सबल – शक्तिशाली
  2. शबल – रंग बिरंगा
  3. स्मय – आश्चर्य
  4. शशिधर चंद्रमा

Answer- 4

आँख की किरकिरी होना का अर्थ है –

  • (A) अप्रिय लगना
  • (B) धोखा देना
  • (C) कष्टदायक होना
  • (D) बहुत प्रिय होना

Answer- 1

निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण का भेद नहीं है?

  • (A) परिमाणवाचक
  • (B) संख्यावाचक
  • (C) पुरुषवाचक
  • (D) गुणवाचक

Answer-3

निरूजता का विलोम शब्द है?

  • (A) आतुरता
  • (B) स्वच्छता
  • (C) स्वस्थता
  • (D) रुग्णता

Answer- 4

भूगर्भवेत्ता……………??

  • (A) भूमि को चीरकर मूल्यवान वस्तु निकालने वाला।
  • (B) जिसे भूमि के नीचे की वस्तु की जानकारी हो।
  • (C) भूमि के भीतर का निरीक्षण करने वाला।
  • (D) जो भूमि के भीतर घुसकर बाहर निकला हो।

Answer- 2

बन्दरगाह में समास बताओ

  • (A) बहुव्रीहि
  • (B) अव्ययीभाव
  • (C) तत्पुरुष
  • (D) द्वंद्व

Answer- 1

 

हलायुध, बलदेव, बलभद्र किसके पर्यायवाची हैं?

  • (A) बलराम
  • (B) कृष्ण
  • (C) बंदर
  • (D) बलराज

Answer- 1

वितथ्य, अनृत, अतथ्य, मिथ्या किसके पर्यायवाची हैं?

  • (A) पाखंड
  • (B) दिखावा
  • (C) झूठ
  • (D) विद्रुपता

Answer- 3

‘लकडी’ शब्द में संज्ञा बताइए

  • (A) समूहवाचक
  • (B) जातिवाचक
  • (C) द्रव्यवाचक
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Answer- 3

पंचवटी में कौन सा समास है

  • (A) द्विगु
  • (B) .द्वंद्व
  • (C) कर्मधारय
  • (D) तत्पुरुष

Answer- 1

 

निम्नलिखित में से किस समास में पुनरावृत्ति युक्त पद का वास होता है?

  • (A) बहुव्रीहि समास
  • (B) द्विगु समास
  • (C) अव्ययीभाव समास
  • (D) तत्पुरुष समास

Answer- 3

REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions Part-2 

 

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट-1 के लिए क्लिक करे- क्लिक करे

Rajasthan GK Test ke liye click kare-   Click here

Telegram Group Se Judne Ke liye Click kare- Click Here

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- क्लिक करे 

 

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए बेहद महत्वपूर्ण  (REET EXAM 2022 Hindi Teaching Method Questions) हिंदी शिक्षण विधियां से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए  रेगुलर विजिट करते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *